श्री राम महायज्ञ व भागवत कथा का समापन
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी
पंचकुंड श्री राम महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा एवं कन्या विवाह कार्यक्रम 13 जुलाई को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होकर विशाल भंडारा और विवाह के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डा. संदीप सरावगी का कथा व्यास विवेक मिश्र शास्त्री द्वारा माल्यार्पण कर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। डाक्टर संदीप द्वारा शाल पहनाकर कथा व्यास विवेक मिश्रा से आशीर्वाद ग्रहण किया गया साथ ही डा. संदीप ने विशाल भंडारे हेतु सहयोग राशि भेंट की। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डा. संदीप ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उन्हें विभिन्न उपहार भेंट किये एवं आयोजक मंडल द्वारा स्त्री धन के रूप में वर वधु को घरेलू आवश्यकताओं के सारे सामान उपहार स्वरूप भेंट किये। इस अवसर पर आयोजक मंडल में बजरंग गिरी महाराज के साथ सतीश चंद्र लिटौरिया, आलोक दुबे कौशल महाराज, दिलीप पुरोहित, नरोत्तम मिश्रा, मनीष गोस्वामी, अवधेश दीक्षित, विकास नगरिया, वीरू राय, बलवीर पाल, अमन कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, लालता प्रसाद, राम प्रकाश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश कुशवाहा के साथ भूपेंद्र यादव, राज कपूर यादव, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, आशीष नगरिया, दीपक यादव, प्रमेंद्र सिंह, राकेश अहिरवार, सुशांत गेड़ा, ऐश्वर्य सरावगी, बरूआ सागर पार्षद राहुल, मास्टर मुन्नालाल आदि सम्मिलित रहे।