संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली हर्षिता माथुर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरचंदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित बालिकाओं से उनके पठन-पाठन के संबंध में चर्चा की। साथ ही जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से बच्चों की भोजन और शिक्षा संबंधी गुणवत्ता पर भी चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया की बालिकाओं को तय मीनू चार्ट के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराया जाए। बालिकाओं की समय-समय पर चिकित्साकीय जांच भी कराई जाए। साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में सोलर लाइट लगाने का आश्वासन भी दिया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।  

अवैध ठेला वालों ने गंदगी का लगाया अम्बार

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी नगर निगम जहां स्मार्ट सिटी को बनाने में कर रही है बड़ी ही मेहनत दूसरी तरफ थाना नवाबाद के अंतर्गत विश्वविद्यालय चैकी के बगल से जहां नगर निगम की जमीन की पथ मार्ग पर अवैध ठेला वालों ने गंदगी का लगाया अम्बार जहां नगर निगम की स्मार्ट सिटी बनाने की बड़ी मेहनत कर रही है और पब्लिक को पार्क की सुविधा भी दी गई है, लेकिन कुछ अवैध ठेले वालों ने वहां कब्जा कर रखा है और गंदगी और जहां नगर निगम की टीम आए दिन सफाई करने आती है इसके बावजूद भी अवैध ठेले वालों को कोई भी समझ नहीं आ रहा है और अपना अपना व्यापार पद मार्ग पर कब्जा करके व्यापार कर रहे हैं आखिर देखना है कि नगर निगम पर कोई असर होता है या नहीं?

कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी में महात्मा गांधी उधान कचहरी चैराहा पर विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हुए किसानों का बलात्कारी एवं हत्यारा कहे जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किसान कांग्रेस के तत्वावधान में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के संयोजन में एवं जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन कर कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के वक्तव्य में उनकी पार्टी के संस्कार दिखाई देते हैं। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए किसानों के आंदोलन में किसानों को बलात्कारी और हत्यारा कहा जाना सरासर निंदनीय है। किसान इस देश की रीड की हड्डी है। किसानों के बिना देश की कल्पना नहीं की जा सकती है, लेकिन देश की सरकार किसान, युवा, म

तैतीस वर्षो बाद मिला प्रभु श्री राम को न्याय

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र जनपद मुख्यालय स्थित राबर्ट्सगंज नगर के सबसे प्राचीनतम मन्दिर श्री राम जानकी मंदिर पन्नूगंज रोड विजयगढ़ टाकीज के सामने की सम्पत्ति के बाबत सन 1991 में कुछ लोभी प्रवित्ति के तथाकथित लोगों द्वारा मंदिर की संम्पति को हड़पने व मंदिर की व्यवस्था को लचर बनाने व उसपर अधिपत्य जमाने के नियत से सन 1991 में सिविल न्यायालय सोनभद्र में तत्कालिन महंत बाबा श्री ओमकार दास व अन्य लोगों के विरूद्ध मुकदमा संस्थित किया गया था। जिसमे बाबा ओमकार द्वारा नामित शिष्य श्री पुरूषोत्तम पाठक व उनके परिवारी जन को भी झूठे व बेबुनियाद तथ्यों के आधार पर प्रतिवादी बनाया गया था उक्त वाद में न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नम्बर 2 सोनभद्र की पीठासीन अधिकारी (जज) श्री मति पारूल कुमारी उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा द्वारा स्व-उद्घोषित तथाकथित भक्तगणों व उपासकों के आरोपो को मिथ्या व मनगढ़ंत पाते हुए वाद खारिज किया जा कर उपरोक्त मन्दिर की पूजा पाठ, देखरेख व सुरक्षा व्यवस्था करने वाली संस्था श्री राम जानकी मंदिर न्यास के कार्य व व्यवस्थाओ को सुदृढ घोषित किया गया है।  राम जानकी मन

साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताये

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी में प्रदेश सरकार द्रारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत उप निरीक्षक कु. शिवानी तंवर द्वारा नगर के सरस्वती शिशु उच्य प्राथिमक विद्यालय की छात्रायों को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया, इसके बाद उप निरीक्षक शिवानी तंबर ने विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे 1076, 1090, 1098, 112 आदि जानकारी कैसे इन नम्बरों का उपयोग करे इस बारे में बच्चो को बताया। उन्होंने बताया कि आजकल हो रहे साइबर क्राइम से कैसे बचें उनकी भी जानकारी लड़कियों को दी गयी एवं इनसे जुड़े हुए पम्पलेट भी वितरित किये गए। उन्होंने बताया कि अगर आप रात में कहीं फस गई हो मौके पर कोई वाहन न मिल रहा हो तो आप 112 पर काल कर सकते इसके साथ 102 व 108 के माध्यम से आप स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकते है, साथ ही घरेलू हिंसा, ठप्पेबाजी, बाल उत्पीड़न, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को छुपाए नही तुरन्त इसकी शिकायत करे मौके पर गायत्री सेन, अजय सेन, ललित किशोर श्रीवास, कोमल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।  

श्री गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड से डा. संदीप सहित 79 उत्कृष्ट व्यक्ति सम्मानित हुये

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी ग्वालियर में आयोजित श्री गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड समारोह ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 79 सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही 39 संरक्षक और 25 कार्यक्रम को विशेष सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन वैश्य एकता अखबार के तत्वावधान में किया गया। जिसमें शिक्षा, समाज सेवा, औद्योगिक क्षेत्र और पत्रकारिता में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए व्यक्तियों के लिए बुलाया गया। समारोह की विशेष तैयारी और आयोजन में वैश्य एकता अखबार के संपादक रूपेश खंताल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उनकी पहल और समर्पण ने इस कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाया। इस अवसर पर अशोक कस्तबार, इंजी. एस.के. कन्थरिया और राजीव वरसैयां का योगदान भी अत्यंत सराहनीय रहा। ग्वालियर की पावन धरा पर पहली बार आयोजित इस प्रकार के समारोह ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता का परिचायक साबित किया। इस कार्यक्रम में देश भर से प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया और गहोई समाज ने कर्मवीर व्यक्तियों का आदरपूर्वक स्वागत किया।  सम्मानित व्यक्तियों

कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जल कर खाक

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज स्थानीय बाजार में स्थित श्री संकटमोचन तिराहा पर नेहा साड़ी सेंटर के प्रतिष्ठान में बीती रात लगी भीषण आग से लाखों रूपए का सामना जल कर राख हो गया है। जिसमें दुकान का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जाता है कि बुधवार की रात दुकान बंद करके दुकानदार पूर्व की भांति अपने घर चला गया था। इसके बाद लगभग १ बजे रात दुकान में से अचानक धुआं और आग की लपेट निकलते देख राहगीर और आस पास-के लोग इकट्ठा हो गए। इस मंजर को देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान फायर ब्रिगेड को आते-आते दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि उक्त दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के चलते शायद आग लगी होगी। वैसे जो भी हो, दुकान में रखे इलेक्ट्रानिक सामान के अलावा लाखों रूपए के कपड़े एवं फर्नीचर जल कर राख हो गया है।  

लेखपालों पर गंभीर आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जिलाधिकारी, झांसी कार्यालय में दिए गए शिकायती पत्र में लेखपालों पर गंभीर आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। राष्ट्रीय लोक दल राष्ट्रभक्त संगठन एवं बुंदेलखंड समृद्धि विकास परिषद एक प्रतिनिधि मण्डल अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में आयुक्त झासी मण्डल झासी से मिलकर लेखपाल द्वारा दबंग भू-माफिया को दलित वरिष्ठ नागरिक की जमीन पर अवैध कब्जा करवाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र देते हुये कब्जा हटवाने हेतु कहा गया। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि, सरजू प्रसाद 74 वर्षीय एवं दौलतराम 75 वर्ष वरिष्ठ नागरिक है। इनके नाबालिग पुत्रों नीरज कुमार, अमित कुमार एवं नाबालिग दिव्यांग पुत्र मनीष कुमार के नाम से वर्ष 2000 में जमीन खरीदी गई थी बगल में ही दंबग भूमाफिया व अन्य लोगों की जमीने भी थी। दबंग भूमाफिया द्वारा अपनी जमीन की आड़ में उपरोक्त लोगों की जमीन पर भी अवैध कब्जा कर लिया एवं अन्य लोगों से भी कब्जा करवा दिया। जिस सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर 30086024000114,  60000230255056, 30086024000111, 30086024000234 एवं 30086024000518 के द्वारा अलग-अलग दिनां

घुमंतू जातियां वीर हैं, बहादुर हैं, संघर्षशील हैं: राजेश जी

चित्र
घुमंतू जनजाति परिषद के प्रचारक राजेश जी का संघर्ष सेवा समिति कार्यालय आगमन हुआ - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकोष्ठ घुमंतू जनजाति परिषद के प्रचारक राजेश जी झांसी प्रवास के दौरान संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने समिति के संस्थापक डाक्टर संदीप सरावगी से जनजातियों के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं जानकारी देते हुए बताया आज यह बड़ा सौभाग्य का विषय है और झांसी जैसे महानगर में हमारा आगमन हुआ है और हम डा. संदीप के पास हम आए हुए हैं, जो समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। हमने उनको पत्रिका भेंट की है। घुमंतू जातियां वीर हैं, बहादुर हैं, संघर्षशील हैं। लेकिन जातियां पिछले हजारों वर्षों से खानाबदोश का जीवन जी रही हैं। इनके पास कोई ठिकाना नहीं है। ना घर है, ना द्वार है, ना बाग है, ना बगीचा है, ना जंगल है, ना जमीन है जानवर भी उनके पास नहीं है वे पिछले हजारों वर्षों से घूम रहे हैं। ये सारी जातियां बहादुर हैं, नट, बंजारा, मुसहर, लोघड़िया, जोगी, महावत, भाट इन जातियों ने हमेशा बहादुर का परिचय दिया है है। पूरे देश भर में हिमालय

झांकियां के साथ जमकर आतिशबाजी भी की गई

चित्र
बाजे-गाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण की मनोरम झांकियां कस्बे में निकली, भजन-कीर्तन की रही धूम, मटका फोड़ने का कार्यक्रम भी हुआ संपन्न - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के दुद्धी बाजे-गाजे के साथ भगवान श्री कृष्णा मनोरम झांकियां कस्बे में बड़े ही धूमधाम से निकल गई। भगवान श्री कृष्ण के भक्तों के द्वारा हरि भजन कृष्ण भगवान के जयकारे के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। कृष्ण भक्त नाचते गाते हरि भजन करते देखे गए। नगर में भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न तरह के मनोरम झांकियां पूरे साथ सजा के साथ निकल गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। नगर में शाम को करीब 5 बजे भगवान श्री कृष्ण की झांकियां निकली जो देखने लायक थी। झांकियां के साथ जमकर आतिशबाजी भी की गई। भगवान श्री कृष्ण की झांकियां नगर से निकली जो स्थानीय टाउन क्रिकेट क्लब के मैदान पर एकत्रित हुए। वहां पर बड़ी संख्या में नर-नारियों की भीड़ एकत्र रहे। टाउन क्लब मैदान और संकट मोचन मंदिर पर मटका फोड़ने का कार्यक्रम भी युवाओं के द्वारा किया गया जो देखने योग्य था। भगवान श्री कृष्ण के झांकी के साथ कृष्ण भक्त नाचते गाते रहे। टाउन क्लब मै

मास्टर माइण्ड 35 हजार रूपये इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
- मनोज चौबे, सहायक संपादक थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस, साइबर क्राइम थाना व स्वाट टीम द्वारा LUCC नामक चिटफंड कम्पनी बनाकर षडयन्त्र-पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ हजारों करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टर माइण्ड 35 हजार रूपये इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दो करोड़ से अधिक की मँहगी गाडियां जैसे मर्सडीज, फार्चुनर, हुडई अल्काजार, एवं कम्पनी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये  अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर एंव क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ललितपुर से सम्बन्धित अभियोग में LUCC के मास्टर माइण्ड अभियुक्त रविशंकर तिवारी पुत्र तिलकराम तिवारी उम्र करीब 35 वर्ष नि. लेखपाल कालोनी रामनगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर हाल पता 20 गीत ग्रीन कालोनी करोंद थाना निशादपुरा जिला भोपाल म.प्र. को 27 अगस्त, 2024 को मसौरा

सड़क समस्या के समाधान के लिये क्या कोई कार्रवाई होगी

चित्र
झांसी के घीसोली के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण को लेकर मांग की - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी झांसी जनपद के घीसोली के लोगों बबीना थाना के अंतर्गत ग्राम घिसौली मजरा जौनपुर झांसी के मूल निवासी है। खराब आने-जाने के रास्ते की व्यथा लेकर जिला अधिकारी, झांसी के यहां ज्ञापन देकर अवगत कराया की जौनपुर सूरजपुर प्रेमपुरा जिनकी आबादी लगभग 15000-16000 तक है। जबकि जौनपुर आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। एक ही रास्ता है जो कि जल निगम पाइपलाइन वालों का है यह रास्ता बहुत ही खराब है और जिससे  दुर्घटनाएं और बढ़ गयी है। जिससे वाहनों को भी बहुत आने मे दिक्कत होती है, जिस कारण इससे पहले कई घटनाएं हो चुकी है। अब बात करें तो आज के समय की जोकि बारिश का मौसम चल रहा है और इसमें स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत समस्या का सामना करना पढ़ रहा है जो कि पहले एक पुलिया थी पुलिया से ही आना-जाना होता था। लेकिन बरसात के मौसम के कारण पुलिया ही बंद हो गई।  इस समस्या के समाधान के लिये ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क को लेकर मांग की। अब देखना है कि ज्ञापन का क्या असर होता है, क्

अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी कैसा हो

चित्र
उत्तर प्रदेश मे होने वाला है उपचुनाव इसी के चलते भाजपा प्रत्याशियों का ब्लड प्रेशर हो रहा है ऊपर नीचे - मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या उत्तर प्रदेश होने वाल विधान सभा उपचुनाव जो तस्वीर उभर का आ रही है, अगर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए एक ही पार्टी है और वो है समाजवादी पार्टी। प्रत्याशी की यदि बात करें तो बसपा और सपा ने अपना प्रत्याशी चुन लिया है, किन्तु भारतीय जनता पार्टी इतिहास को न दोहराना पड़े इसलिए जल्दबाजी के बजाय अपने कदम फूँक-फूँक कर आगे बढ़ा रही है। किन्तु सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की यह इंतजार करने वाली घड़ी अब बहुत जल्द दूर होने वाली है। इसी कड़ी मे एक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की दौड़ में शामिल से हमने कुछ बात की कुछ सवाल पूछे जो ऊपर आप वीडियो के माध्यम से पूरी खबर को देख सुन सकते है। जब हमने अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा प्रत्याशी के दौड़ में शामिल सियाराम रावत से सवाल पूछा तो बड़े ही सलीके से सियाराम रावत ने सवालों का जवाब दिया, सियाराम रावत के जवाब देने के अंदाज से ऐसा प्रतीत हुआ की सियाराम रावत बड़े सुलझे

तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, सपा प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला

चित्र
आर्थिक सहायता देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिंगर्रा की रहने वाली महज तीन साल की आदीवासी मासूम बच्ची के साथ एक युवक ने बीते दिनों दरिंदगी कुकर्म किया था। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल  पूर्व सांसद डा. चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह, सीताराम कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में सिंगर्रा भट्टागांव में पहुंचा। पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर सपा नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी कर पीड़ित परिवार को इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की और कहा कि हर संभव मदद करने समाजवादी पार्टी तैयार हैं। इस दौरान पूर्व सांसद डा. चंद्रपाल सिंह यादव ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और कहा, सपा उनके साथ खड़ी है। वो बच्ची को न्याय दिलाने के साथ ही पीड़ित गरीब परिवार को आर्थिक सहायता व सुरक्षा दिलाने के लिए लड़ने को तैयार खड़े हैं। सपा प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से भेंट के बाद भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा राज मे इस तरह की घटनाएं

भाजपा-सपा की प्रतिष्ठा बनी हुई है अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव

चित्र
- मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार का बदला लेने के लिए अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मिल्कीपुर विधानसभा की  कमान संभाल रहे हैं। लेकिन जातिगत समीकरणों व पुराने नतीजों को देखकर अभी भी भाजपा की राह आसान नहीं लग रही है। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी दोनों ही दलों के लिए अहम माना जा रहा है, जिसे लेकर दोनों दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे है। मौजूदा रणनीति को देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा की आने वाले समय में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा मे उपचुनाव बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद इस बार समाजवादी पार्टी से सांसद चुने गए हैं। ऐसे में यह सीट रिक्त हुई है, जिस पर उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर अपना भरोसा जताया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी में अभी टिकट पर मंथन चल रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में हुई हार का बदला मिल्कीपुर उपचुनाव जीतकर लेने क

छेड़खानी का मुकदमा लगाती रहती है

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी के तोड़ी फतेहपुर देखा जाएगी झांसी में छेड़खानी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं खबर सूत्र जहां आज बात करें तो मऊरानीपुर निवासी क्षेत्र पर्वरीपूरा रामदेवी पति एक विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी कार्यरत है जहां बताया जा रहा है कि थोड़ी फतेहपुर में रहने वाले युवक पुष्पेंद्र पटेल पत्नी आराधना पटेल ने कुछ समय पहले ब्याज पर उधार पैसे लिए थे जो कि समय निकालने के बाद भी पैसे ना लौट आए जब रामदेवी के पति ने पैसा मांगा तो पुष्पेंद्र पटेल की पत्नी ने पैसे  न देने का विरोध किया और एक झूठ प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया जहां जहां कोतवाली पुलिस ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कोतवाली बैठा लिया जानकारी के मुताबिक रामदेवी ने गांव में कुछ लोगों से पूछा गांव के लोगों ने वीडियो के माध्यम से बताया कि यह महिला धंधा है गांव की कुछ लोगों ने बताया कि इस गांव में कम से कम 20 से 25 लोग उससे पीड़ित हैं और वह यही काम करती है जिससे पैसा ले और पैसा ना देने पड़े तो वह फर्जी प्रार्थना पत्र कोतवाली थाना में देती रहती है और लोगों के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा लगाती रहती है।  

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशाल भंडारे का किया आयोजन

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन और विशाल भंडारे का आयोजन विश्वविद्यालय चैकी, झांसी में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ चैकी प्रभारी साजिश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की। इस भंडारे में हजारों लोग दूर-दराज से आकर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में भारी संख्या में पुरूष व महिलाएं  मौजूद रही। श्रद्धालु जनों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर भरपूर आनंद लिया। चैकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। भंडारे में शामिल होने वाले चैकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमारे, एस.आई. हारूने, अंकुर राणा एस.आई.कांस्टेबिल कृष्ण चाहर, आलोक यादव, गौरव कुमार, अश्विनी कुमार अनुज नायक, लाखन सिंह (होमगार्ड) महावीर शरण भार्गव, नगर के वरिष्ठ नागरिकगण एवं पत्रकारगण आदि मौजूद रहे।  

जिला अपराध निरोधक कमेटी झाँसी का हुआ शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह

चित्र
समाज को अपराधविहीन बनाने में संस्थाओं का सहयोग अग्रणी: डा. संदीप - पंकज भारती मण्डल ब्यूरो, विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा गठित जिला अपराध निरोधक कमेटी झांसी का शपथ ग्रहण एवं विभूति अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय संग्रहालय सभागार, झांसी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ से आये समिति के प्रदेश चेयरमैन एवं समस्त कारागार उत्तर प्रदेश के पदेन जेल पर्यवेक्षक कमलेश श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान मथुरा के जनसंपर्क अधिकारी विजय बहादुर सिंह उपस्थित रहे। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री डा. महेश पांडेय बजरंग, समिति की उत्तर प्रदेश महिला प्रभारी सरिता श्रीवास्तव, संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक समाजसेवी डा. संदीप सरावगी, मधुर चिंतन हिंदी पत्रिका की उत्तर प्रदेश प्रभारी सरोज शर्मा, गायत्री परिवार हरिद्वार के सक्रिय सदस्य सुशील कुमार गुप्ता, झांसी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह

ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी के बरूआसागर में सदर उपजिलाधिकारी के आदेश से भूमि पर की गई हदबंदी एवं पत्थर गड्डी के बावजूद आधिकारिक भूमि पर किये गये कई माह पूर्व निर्मित पिलर को सिंचाई विभाग की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुँचकर ध्वस्त करवा दिया। भूमि मालिक के अनुसार प्रशासन ने भूमि स्वामी को बिना पूर्व नोटिस दिये, उसके दस्तावेज परखें बिना ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर दी। नगर के झरना पुल के पास स्थित भूमि पर सिंचाई विभाग द्वारा की गई शिकायत पर पहुँचे उपजिलाधिकारी (सदर) परमानन्द ने संरक्षित भूमि निर्माण को जेसीबी से गिरा दिया। एसडीएम के साथ लेखपाल नीरज आर्य सिंचाई विभाग के जेई समेत पुलिस बल मौजूद रहा। भूमि स्वामी राजेंद्र ने बताया कि यह भूमि रमेशचन्द, रतिराम सहित उन लोगों के नाम से अभिलेखों में दर्ज है। जिसका खसरा न. 1859 है। जिसकी हदबन्दी एवं पत्थर गड्डी उपजिलाधिकारी के आदेश द्वारा की गई थी। इसी आधार पर पिलर बनाकर भूमि को कई महीनों पूर्व संरक्षित किया गया था। जिसको सिंचाई विभाग द्वारा अपनी बताते हुये प्रशासन को इस भूमि को कब्जा मुक्त कराने की शिकायत जिला प्रशासन

श्रीकामदगिरी पीठम् के महन्त् को जान से मारने की धमकी

चित्र
- श्री कामदगिरि परिक्रमा में मुसलमान बना रहे थे मीट, हुआ था विवाद  - जय बजरंग सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी  - संदीप रिछारिया बांग्लादेश के बाद छतरपुर और अब चित्रकूट धाम की ओर मुस्लिम समुदाय ने कदम बढा दिये हैं। श्री कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर कुछ बाहरी मुसलमानों ने आकर अपना व्यापार चालू करने के बाद मीट आदि बनाने का प्रयास करने की जानकारी मिलने पर पहुंचे श्रीकामदगिरि पीठम के महंत डा. मदन गोपाल दास जी महराज को जान से मारने की धमकी दी है। इस खबर के बाद जहां चित्रकूट धाम के संतो के साथ आम लोगों में उबाल है, वहीं जय बजरंग सेना की राष्ट्रीय प्रभारी अर्चना नितिन उपाध्याय ने सीधे आर पार की लडाई लड़ने की बात कही है।  उन्होंने कहा, हमारे संगठन के संरक्षक डा. मदन गोपाल महराज जी को विधर्मियों ने जान से माने की धमकी देने का काम किया है। यह सहन नही किया जाएगा। इसके लिए सीधे तौर पर संषर्ध का हर रास्ता अखित्यार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने चित्रकूट व सतना दोनों जिलों के एसपी से बात कर पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि दोनों ही एसपी ने इसे सीमा के पार का मामला बताकर अपना

तीज ब्यूटी कान्टेस्ट का भव्य आयोजन

चित्र
- पंकज भारती के साथ विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी संघर्ष महिला संगठन, झांसी के तत्वाधान में जनपद के जीवन शाह तिराहे समीप स्थित होटल रीजेंटा में तीज ब्यूटी कान्टेस्ट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद की प्रतिष्ठित समाज सेविका डा. नीति शास्त्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. रत्ना गांगुली एवं डा. आकांक्षा रिछारिया उपस्थिति रहीं। अतिथियों एवं संगठन की अध्यक्षा सपना सरावगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई तत्पश्चात संगठन की सदस्या अनोखी सहवानी द्वारा गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी। इस कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर कनन सहवानी और नम्रता गुप्ता रहीं। कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं के साथ  साथ गेम का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की सदस्याओं द्वारा प्रतिभाग लिया गया। ब्यूटी कान्टेस्ट प्रतियोगिता में अंकिता अग्रवाल विजेता रहीं, फस्ट रनर अप का अवार्ड शैलजा एवं सेकंड रनर अप का अवार्ड ओमनी राय को मिला। वहीं बेस्ट स्टाइल में ट्विंकल बंसल, बेस्ट हेयर स्टाइल के लिए शैलजा एवं बेस्ट रैम्प वाक के लिए तमन्ना राय को पुरस्कार देकर सम

जश्न ग्रान्ड वे आफ लाइफ

चित्र
दो दिवसीय जश्न एलेवेट उत्सव सम्पन्न  तन-मन से स्वस्थ रहने की जीवन शैली पर दे जोर  - विशेष संवाददाता बेहतर जीवन शैली को विभिन्न जीवन जीने की कलाओं से बेहतर और सुखद बनाया जा सकता है। जीवन को भव्य, सुखद शांति के साथ जीने की आदि जानकारी जश्न एलेवेट द्वारा सुशान्त गोल्फ सिटी सेक्टर-जे स्थित जश्न इलेवेट के नव निर्मित भव्य कार्यालय प्रागढ़ में दो दिवसीय जश्न ग्रान्ड वे आफ लाइफ कार्यक्रम में दी गई। दो दिवसीय कार्यक्रम में बुर्जुगों, महिलाओं, युवा, बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर जीवन शैली को बेहतर सुखद बनाने की जानकारी के साथ-साथ आधुनिक तरीके से मनोरंजन व जलपान भी किया। जश्न इलेवेट दो दिवसीय कार्यक्रम में उपनिदेशक सूचना से.नि. प्रमोद कुमार ने कहा कि अच्छी जीवन शैली के लिये स्वास्थ्य, खानपान, रहन सहन, स्वच्छता के साथ ही मानसिक रूप से सजग रहना होगा। सकारात्मक, रचनात्मक सोच सदैव रहे अपने आपको परेशान होने के बजाय बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित रहना चाहिये। तन-मन से स्वस्थ वहीं संसार में सबसे ज्यादा सुखी माना जाता है। जश्न इल्वेट के प्रतिनिधि सहायक प्रबन्धक सुनील वाही, आयुष श्रीवास्तव, विशाल निगम,

झांसी में यूपी पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा सम्पन्न

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी में निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस भर्ती परीक्षा कराने को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज पहला दिन है। सुबह तड़के से ही सैंकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते हुए केंद्र के बाहर लंबी लाइन बनाकर खड़े हो रहे। प्रशासन की ओर परीक्षा को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए लगाए गए कर्मचारियों द्वारा शासन और भर्ती बोर्ड के नियमों का पालन करते हुए एक-एक अभ्यार्थी की तलाशी लेने के बाद प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा केंद्र में नही जाने वाली सामग्री की तलाशी ली। इसके बाद अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया। 23 अगस्त से दो दिन जनपद झांसी में 27 केंद्रों पर लगभग 21 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने आ रहे है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन से पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के चुस्त-दुरूस्त इंतजाम कर लिए थे। साथ ही इसके पूर्व में ही होटल, गेस्ट हाउस, ऑटो टैक्सी आदि संबंधित लोगों से समीक्षा कर किसी भी अभ्यार्थी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके निर्देश दिए गए थे। परी

नरेंद्र मोदी विचार मंच के मंडलीय अध्यक्ष बने संदीप तिवारी

चित्र
  संगठन को मजबूत बनाने का दिलाया भरोसा 31 अगस्त को संत सम्मेलन की जोरदार तैयारियां में जुटे संदीप रिछारिया राष्ट्रव्यापी संगठन नरेन्द्र मोदी विचार मंच के रींवा मंडल के प्रमुख के रूप में धर्मनगरी के युवा समाजसेवी संदीप तिवारी हेमू के हाथों में कमान सौंपी गई है। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य की सहमति से मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सुनिल सांखलाए राष्ट्रीय बौद्धिक मंच मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री लल्ली महराज ; अनुसुइया आश्रम चित्रकूट द्ध ए उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय बौद्धिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री दिव्य जीवन दास महाराजए सतना जिले के जिलाध्यक्ष दीप भटनागरए चित्रकूट जिला अध्यक्ष संदीप दिवेदी की अनुशंसा पर नरेन्द्र मोदी विचार मंच के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव सूरज ब्रम्हे ने चित्रकूट के समाज सेवी संदीप कुमार तिवारी को नरेंद्र मोदी विचार मंच मुख्य शाखा रीवा सम्भाग का  संभागीय अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। संगठन के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि वर्तमान समय तीन करोड़ से भी अधिक कार्याकर्ता बड़े शहरों से लेकर देश के अन्तिम गांव तक संगठन को

न्याय की गुहार लगाने पीड़िता पहुंची कप्तान की शरण में

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी दबंगों से परेशान पीड़ित युवती न्याय मांगने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहाँ उसने शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसके गाव के कुछ दबंग युवक उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दे रहे है। शिकायती पत्र में कु. पूजा ने आरोप लगाया की चार दबंग किस्म के युवक अपने पैसे व रौब की दम पर उसके घर के अंदर से नाली का निर्माण कार्य को लेकर आये दिन विवाद करते है और 14 अगस्त को दिन के दो बजे विपक्षी रामकुमार व उमाशंकर, अनिल तथा हेमन्त कुमार पुत्र गनेश लेखपाल एक राय होकर उसके घर के अंदर घुस आये वह घर में अकेली थी और हेमन्त ने उसको को बेइज्जत करने का प्रयास किया तथा रामकुमार आदि ने उसके बाल पक़कर जमीन पर पटक दिया तथा हेमन्त ने कपडे फाड दिये और पटक दिया जब वह चिल्लाई तो पड़ोस से रामचरन पुत्र अमान, गौरीशंकर पुत्र रामचरन व मोहल्ला के लोगों ने बचाया तथा विपक्षीगण को ललकारा तो हेमन्त व रामकुमार धमकी देकर की अगर आंगन में से नाली नहीं बनाने दी तो तुम सभी लोगों को पुलिस से मिलकर तुम सबको जेल भिजवा देंगे ।  जब वह अपने पिता के साथ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो रिपोर

श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी शिवपुरी जिले की करैरा नगर पालिका अंतर्गत दिनारा में श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन प्रतिवर्ष नीटू महाराज द्वारा किया जाता है जो दिनारा के प्रधान भी हैं। मेले का उद्घाटन करने मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी से करैरा विधायक रमेश खटीक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झांसी के प्रतिष्ठित समाज सेवी डा. संदीप सरावगी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव, पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात आयोजक मंडल द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा मेले का भ्रमण कर मेले का आनंद लिया एवं प्रशंसा की। इस मेले में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध गोट गायन, लोकगीत सम्राट सूरदास द्वारा लोकगीतों का गायन, फाग सम्राट राजेंद्र सिंह गुर्जर द्वार

पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना रक्सा एवं स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बाजना तिराहे पर चेकिंग शुरू की गयी। समय करीब 19.55 बजे एक बाइक (पैशन प्रो) से 3 बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो वे भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करके बदमाशों के घेर लिया गया। खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें थाना रक्सा की मोबाइल वाहन का साइड मिरर टूट गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक शातिर बदमाश इम्मू उर्फ इमरान उपरोक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके का फायदा उठाकर 2 साथी बदमाश जंगल की तरफ भागने में सफल रहे। घायल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज झांसी भेज दिया गया है। गिरफ्तार इम्मू उर्फ इमरान उपरोक्त शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में डकैती, लूट तथा रंगदारी जैसी विभिन्न गंभीर धाराओं में करीब 20 अभियोग पंजीकृत हैं। पूछताछ से ये भी जानकारी हुई कि बदमाशों द्वारा डबरा (मध्य प्रदेश) के किसी सोनार

झांसी पुलिस की तत्परता से यात्री का 70000 रूपया मिला

चित्र
- पंकज कुमार ‘भारती’ ब्यूरो चीफ, झांसी मंडल जनपद झांसी के ग्राम देवरा बुजुर्ग थाना, गरोठा निवासी राम प्रसाद 17 अगस्त, 2024 को नरसिंहपुर में प्रोग्राम कर बस से वापस घर लौट रहा था। रामप्रसाद एवं उनके साथी रात्रि 10 बजे झांसी बस स्टैंड पर उतारकर टैक्सी से मेडिकल बाईपास जा रहे थे। मेडिकल बाईपास पर टैक्सी से उतरे एवं उनके साथी भी उतरे अपना-अपना सामान उठा लिया। भूल बस एक बैग टैक्सी में छूट गया। जिसमें 70000 रूपया नगद एवं कपड़ा आदि सामान रखा हुआ था। टैक्सी चालक टैक्सी लेकर चला गया। इसके तुरंत बाद बैग को ढूंढने के लिए रामप्रसाद ने विश्वविद्यालय चैकी प्रभारी को एक लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना पाते ही चैकी प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ तत्काल प्रभाव से मेडिकल बाईपास जाकर वहां आसपास के फुटेज निकलवाए उसके बाद टैक्सी चालक को फोन किया। टैक्सी ड्राइवर को बैग मिला, बैग को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद चैकी प्रभारी ने जिस व्यक्ति का बैग खो गया था। उसे वापस लौटा दिया, बैग में रखा सामान एवं 700000 रूपया मिल गए। इसके बाद व्यक्ति ने प्रभारी जी का शुक्रिया अदा किया।  

वर्चस्व की लड़ाई होगी मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव

चित्र
  - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील के लोगों का मानना था कि शायद तब नहीं तो अब हम लोगों का भला होगा क्यूकि मिल्कीपुर विधान सभा का उपचुनाव है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता, मंत्री चुनाव जिताने के लिये में पहुंच रहे है, किन्तु ये सोच जनता की गलत साबित होते नजर आ रही है। क्यूकि लोग बस्ते है गाँवो में न की जिले के मेन सडक पर। जो भी मंत्री या नेता आए एक ने भी अभी तक गांव का रूख नहीं किया। कभी इनायत नगर तो कभी मिल्कीपुर और कभी कुमारगंज का नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय तो इन्ही तीन जगहों मे जनता बसती है? ये तो बाजार है और इतिहास गवाह है बाजार कभी किसी का नहीं हुआ है। यदि प्रत्याशी की बात करें तो अभी तक जितने भी प्रत्याशी इस चुनावी रण मे दौड़ लगा रहे है उनमे से कुछ प्रत्याशी पुराने चहरे है, जिसे गांव की जनता ना पसंद करती है तो भाजपा को टिकट देने से पहले गांव की जनता का मत लेना चाहिए न की चलते हुए बाजार का जिसका खुद अपना कोई ठिकाना नहीं।  मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव भाजपा हर हाल मे जीतना चाहती है और इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार पुरजोर कोशिश भी

मामला ग्रामीण प्रधानमंत्री सडक ही चोरी का है

चित्र
  - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या खबरें होती थी किसी के यहाँ चोरी हो गईं है, किसी ने किसी को जान से मार दिया, तो किसी ने किसी के जमीन पर कब्जा कर लिया यही आप लोगों ने सुना होगा। किन्तु एक बहुत बड़ी खबर सामने आईं है सड़क चोरी होने की। जी हाँ ये खबर कहीं और की नहीं उत्तर प्रदेश के पुराने मशहूर चर्चित जिले अयोध्या की है। देखा जाए तो अयोध्या चर्चा मे तब से ज्यादा आ रहा है जब से फैजाबाद लोकसभा सीट भाजपा के लल्लू सिंह हार गए और सपा के अवधेश प्रसाद जीत गए। किसी के हार जीत से बड़ी खबर है अथवा कहीं पर लगभग 13 से 15 किलोमीटर की ग्रामीण प्रधानमंत्री सडक ही चोरी हो जाए। ये पूरा मामला अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील का है। यह ग्रामीण प्रधानमंत्री सड़क इनायत नगर से तुलापुर होते हुए पास हुई है किन्तु ये प्रधानमंत्री सड़क ही गायब है जब इस बारे मे किसान नेता जो प्रदेश सचिव है रमेश त्रिपाठी ने पूर्व जिलाधिकारी अनुज झा को बताया और सभी कागज दस्तावेज दिखाए तो उन्होंने अपने माथे पर हाथ रख लिया लेकिन कार्यवाही के नाम पर शून्य बटा सन्नाटा। प्रदेश सचिव रमेश त्रिपाठी ने आगे बताया ये प्रधानमंत्री सड़क सपा की सरकार म