श्री गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड से डा. संदीप सहित 79 उत्कृष्ट व्यक्ति सम्मानित हुये

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

ग्वालियर में आयोजित श्री गहोई वैश्य कर्मवीर अवार्ड समारोह ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 79 सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही 39 संरक्षक और 25 कार्यक्रम को विशेष सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन वैश्य एकता अखबार के तत्वावधान में किया गया। जिसमें शिक्षा, समाज सेवा, औद्योगिक क्षेत्र और पत्रकारिता में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए व्यक्तियों के लिए बुलाया गया। समारोह की विशेष तैयारी और आयोजन में वैश्य एकता अखबार के संपादक रूपेश खंताल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उनकी पहल और समर्पण ने इस कार्यक्रम को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचाया। इस अवसर पर अशोक कस्तबार, इंजी. एस.के. कन्थरिया और राजीव वरसैयां का योगदान भी अत्यंत सराहनीय रहा। ग्वालियर की पावन धरा पर पहली बार आयोजित इस प्रकार के समारोह ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता का परिचायक साबित किया। इस कार्यक्रम में देश भर से प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया और गहोई समाज ने कर्मवीर व्यक्तियों का आदरपूर्वक स्वागत किया। 

सम्मानित व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए समारोह में महापौर शोभा सतीश सिकरवार, सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमिता चपरा, अभिनेता पीयूष सुहाने और अखिल भारतीय निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर दादू महाराज, सुजीत अग्रवाल एवं झांसी से डाक्टर संदीप सरावगी, राजू रक्सा और रमेश गैस वाले सम्मिलित हुए जिन्हें समाजहित के कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन ने साबित किया कि मेहनत और लगन से समाज में महत्वपूर्ण योगदान किया जा सकता है। रूपेश खंताल की इस पहल ने समाज में एक नई मिसाल पेश की है, और सभी सम्मानित व्यक्तियों और आयोजकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई और आभार प्रकट किया गया है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार