छेड़खानी का मुकदमा लगाती रहती है
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी
जनपद झांसी के तोड़ी फतेहपुर देखा जाएगी झांसी में छेड़खानी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं खबर सूत्र जहां आज बात करें तो मऊरानीपुर निवासी क्षेत्र पर्वरीपूरा रामदेवी पति एक विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी कार्यरत है जहां बताया जा रहा है कि थोड़ी फतेहपुर में रहने वाले युवक पुष्पेंद्र पटेल पत्नी आराधना पटेल ने कुछ समय पहले ब्याज पर उधार पैसे लिए थे जो कि समय निकालने के बाद भी पैसे ना लौट आए जब रामदेवी के पति ने पैसा मांगा तो पुष्पेंद्र पटेल की पत्नी ने पैसे न देने का विरोध किया और एक झूठ प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया जहां जहां कोतवाली पुलिस ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कोतवाली बैठा लिया जानकारी के मुताबिक रामदेवी ने गांव में कुछ लोगों से पूछा गांव के लोगों ने वीडियो के माध्यम से बताया कि यह महिला धंधा है गांव की कुछ लोगों ने बताया कि इस गांव में कम से कम 20 से 25 लोग उससे पीड़ित हैं और वह यही काम करती है जिससे पैसा ले और पैसा ना देने पड़े तो वह फर्जी प्रार्थना पत्र कोतवाली थाना में देती रहती है और लोगों के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा लगाती रहती है।