श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

शिवपुरी जिले की करैरा नगर पालिका अंतर्गत दिनारा में श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन प्रतिवर्ष नीटू महाराज द्वारा किया जाता है जो दिनारा के प्रधान भी हैं। मेले का उद्घाटन करने मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी से करैरा विधायक रमेश खटीक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झांसी के प्रतिष्ठित समाज सेवी डा. संदीप सरावगी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव, पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात आयोजक मंडल द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा मेले का भ्रमण कर मेले का आनंद लिया एवं प्रशंसा की। इस मेले में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध गोट गायन, लोकगीत सम्राट सूरदास द्वारा लोकगीतों का गायन, फाग सम्राट राजेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा गायन एवं राई नृत्य का आयोजन सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त मेले में दंगल का भी आयोजन किया जाना है जिसमें प्रत्येक वर्ष दूर-दूर से आए पहलवान सम्मिलित होते हैं। पांच दिवसीय यह मेला दिनारा और आसपास के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। 

इस अवसर पर करैरा नगर पालिका के अध्यक्ष रामस्वरूप रावत, पूर्व जनपद अध्यक्ष नरवर मुकेश खटीक, हाकिम सिंह रावत विधायक प्रतिनिधि, धनीराम यादव, बॉबी राजा, जानकी सेवा समिति शिवपुरी, धर्मेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अनारी लोधी, जयप्रकाश सोनी, करैरा जनपद पंचायत सी.ओ. रामेश्वर रावत, करही मण्डल अध्यक्ष राजेश कंथरिया, रोशन चाचा, शिवनाराण शर्मा, जयनारायण लोधी, सौरभ खटीक, रणबीर यादव, दीपक यादव, रिंकू यादव, विपिन गुप्ता, प्रयांश राजौरिया, जीतेन्द्र योगी, पुष्पेन्द्र राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार