जिला अपराध निरोधक कमेटी झाँसी का हुआ शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह

समाज को अपराधविहीन बनाने में संस्थाओं का सहयोग अग्रणी: डा. संदीप

- पंकज भारती मण्डल ब्यूरो, विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत उत्तर प्रदेशीय अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा गठित जिला अपराध निरोधक कमेटी झांसी का शपथ ग्रहण एवं विभूति अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय संग्रहालय सभागार, झांसी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ से आये समिति के प्रदेश चेयरमैन एवं समस्त कारागार उत्तर प्रदेश के पदेन जेल पर्यवेक्षक कमलेश श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान मथुरा के जनसंपर्क अधिकारी विजय बहादुर सिंह उपस्थित रहे। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री डा. महेश पांडेय बजरंग, समिति की उत्तर प्रदेश महिला प्रभारी सरिता श्रीवास्तव, संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक समाजसेवी डा. संदीप सरावगी, मधुर चिंतन हिंदी पत्रिका की उत्तर प्रदेश प्रभारी सरोज शर्मा, गायत्री परिवार हरिद्वार के सक्रिय सदस्य सुशील कुमार गुप्ता, झांसी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह, बुंदेलखंड प्रभारी चन्द्रशेखर अग्निहोत्री एडवोकेट व अन्य अतिथियों में समिति के प्रभारी पश्चिम प्रदेश प्रेम शंकर गुप्ता, सह प्रभारी नरेंद्र कुमार, सचिव कानपुर जोन राकेश द्विवेदी व प्रदेश सचिव सन्तोष कुमार उपस्थित रहे। स्वागत अध्यक्ष के रूप में जिला कमेटी झाँसी के  उपाध्यक्ष इं. रविकांत दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में समिति के प्रदेश चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के द्वारा जिला कमेटी झांसी के सचिव डा. पवन गुप्ता तूफान सहित जिला कमेटी झांसी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को परिचय पत्र व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रदेश  चेयरमैन ने शपथ दिलाते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। इस समारोह में झांसी सहित उत्तर प्रदेश के 15 जिलों से आये  विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने 151 लोगों को सामाजिक सेवा गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह कमेटी उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित है और अपराध निरोधक के लिए पूरे प्रदेश में काम करती है, उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल इस कमेटी के मुख्य संरक्षक एवं समाज कल्याण मंत्री प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य जेल में निरूद्ध विभिन्न वंदियो को सामाजिक उत्थान से जोड़ना और उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाना है, प्रदेश में भयमुक्त वातावरण की स्थापना हो सके और लोग नैतिक पतन से बच सके इसके लिए यह समिति अपना काम कर रही है। विजय बहादुर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की कमेटियां समाज में बढ़ते हुए अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। डा. संदीप सरावगी ने कहा इस प्रकार की समितियां शासन के सहयोग के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभाती हैं झांसी में यह कमेटी अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए शासन-प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर कार्य करेगी हमें ऐसा विश्वास है। सुशील कुमार गुप्त ने कहा कि गायत्री परिवार का नारा है हम सुधरेंगे-जग सुधरेगा, अगर प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने कार्यों का मूल्यांकन कर ले तो शायद समाज में अपराध नाम की कोई चीज ही नहीं रहेगी, इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी झांसी जिला कमेटी के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर पदाधिकारी गणों में सचिव डा. पवन गुप्ता ‘तूफान’, संयुक्त सचिव डा. तनुजा कुशवाहा, कमेटी संयोजक डा. रामकुमार अंक शास्त्री, संगठन सचिव सन्तराम पेंटर, जनसम्पर्क सचिव डा. रमेश कुमार दुबे, संयुक्त जनसंपर्क सचिव देवाशीष श्रीवास्तव, संयुक्त सहायक सचिव डा. राकेश तिवारी, कार्यालय सचिव निधि गुप्ता, संयुक्त कार्यालय सचिव प्रीतिका बुधौलिया, कार्यक्रम समन्वयक रमन शर्मा, आडिटर श्याम शरण नायक, प्रचार प्रसार सचिव राजीव शुक्ला, सयुंक्त प्रचार प्रसार सचिव डा. इद्रेश खरे, सांस्कृतिक सचिव नरेश चन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेश साहनी, महिला संगठन सचिव मनोरमा शर्मा, सयुंक्त महिला संगठन रजनी आगवेकर, प्रभारी बबीना ब्लॉक प्रभारी अरविंद कुमार झा व सम्मानित सदस्यों में डा. रमेश बाबू बुंदेला, प्रकाश मिश्रा, अब्दुल कलाम, एड. तहजीब बानो (नन्दिनी), एड. प्रतीक भटनागर, एड. जीनत जहाँ, डा. रघुवीर सिंह, डा. सौरभ द्विवेदी, सतीश जैन, कुसुम साहू, संध्या निगम, संजीव कुमार मिश्रा व सुनील श्रीवास्तव को सम्मान पत्र आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया गया, समारोह में सम्मानित होने वाली विभूतियों में पूजा शर्मा, अंशुल शर्मा, अंजू गुप्ता, सुबोध गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, डा. राम शंकर भारती, परमानंद कुशवाहा, अशोक भार्गव, कमल निगम एड., सत्येद्र अग्रवाल, राजेश साहू आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में प्राची शुक्ला, रोहित कुशवाहा, देव नायक, कमलेश कुशवाहा, राजकुमार, मानशी झा, उत्कर्ष, मधुर गुप्ता व खुशी गुप्ता का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला कमेटी के सचिव व पदेन जेल पर्यवेक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक डा. पवन गुप्ता तूफान एवं आभार व्यक्त उपाध्यक्ष इंजी रविकांत दुबे ने किया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार