साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताये

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

जनपद झांसी में प्रदेश सरकार द्रारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत उप निरीक्षक कु. शिवानी तंवर द्वारा नगर के सरस्वती शिशु उच्य प्राथिमक विद्यालय की छात्रायों को जागरूक किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया, इसके बाद उप निरीक्षक शिवानी तंबर ने विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे 1076, 1090, 1098, 112 आदि जानकारी कैसे इन नम्बरों का उपयोग करे इस बारे में बच्चो को बताया।

उन्होंने बताया कि आजकल हो रहे साइबर क्राइम से कैसे बचें उनकी भी जानकारी लड़कियों को दी गयी एवं इनसे जुड़े हुए पम्पलेट भी वितरित किये गए। उन्होंने बताया कि अगर आप रात में कहीं फस गई हो मौके पर कोई वाहन न मिल रहा हो तो आप 112 पर काल कर सकते इसके साथ 102 व 108 के माध्यम से आप स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकते है, साथ ही घरेलू हिंसा, ठप्पेबाजी, बाल उत्पीड़न, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को छुपाए नही तुरन्त इसकी शिकायत करे मौके पर गायत्री सेन, अजय सेन, ललित किशोर श्रीवास, कोमल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार