नगर पालिका परिषद बरूआसागर कार्यकारणी की बैठक
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी
जनपद झांसी के बरूआसागर नगर पालिका परिषद बरूआसागर के कार्यकारणी की बैठक सभागार में अध्यक्ष श्रीमती सुशीला कुशवाहा की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार के संचालन में सम्पन्न हुई। जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि करते हुए विभिन्न प्रस्तावों को पारित किया गया।
बैठक में मकान स्वामित्व परिवर्तन की स्वीकृति, रक्षाबंधन पर्व पर तालाब बांध पर दंगल, निशानेबाजी प्रतियोगिता के आयोजन की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार, दाखिल खारिज शुल्क वृद्धि, वार्ड क्रमांक 5 मोहल्ला इंदीवर नगर, मोहल्ला घसायपुरा, मोहल्ला मतवाना जुगयाना, मोहल्ला अयोध्या की टौरिया में पालिका द्वारा निर्मित पम्प हाउस से पेयजल आपूर्ति, पुरानी सब्जी मंडी सुपर मार्केट में पालिका की खाली भूमि पर सीसी ब्लाक बिछाए जाने आदि प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करते हुए पारित किए गए।
बैठक में पार्षद भीम अहिरवार, रजनी बाल्मीकि, जितेंद्र आर्या, आरती वंशकार, राहुल सिंह, संतोष कुमार, विजय कुमार दुबे, रागनी कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, भगवती कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, दिनेश सेन, नरेश साहू, सरस्वती असटया, कमलेश कुमार कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, कुंती देवी कुशवाहा, प्यारेलाल रायकवार, कमलेश कुमार साहू, राज कुमार यादव, भागीरथ कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, पूजा कुशवाहा, संदीप बिरथरे एवं पालिका लिपिक अमोक श्रीवास्तव, राम स्वरूप अहिरवार, कपूर सिंह कुशवाहा, अशोक कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।