श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशाल भंडारे का किया आयोजन
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी
जनपद झांसी में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य आयोजन और विशाल भंडारे का आयोजन विश्वविद्यालय चैकी, झांसी में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ चैकी प्रभारी साजिश कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की। इस भंडारे में हजारों लोग दूर-दराज से आकर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में भारी संख्या में पुरूष व महिलाएं मौजूद रही। श्रद्धालु जनों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर भरपूर आनंद लिया। चैकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। भंडारे में शामिल होने वाले चैकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमारे, एस.आई. हारूने, अंकुर राणा एस.आई.कांस्टेबिल कृष्ण चाहर, आलोक यादव, गौरव कुमार, अश्विनी कुमार अनुज नायक, लाखन सिंह (होमगार्ड) महावीर शरण भार्गव, नगर के वरिष्ठ नागरिकगण एवं पत्रकारगण आदि मौजूद रहे।