झांसी में यूपी पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा सम्पन्न

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

जनपद झांसी में निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस भर्ती परीक्षा कराने को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज पहला दिन है। सुबह तड़के से ही सैंकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते हुए केंद्र के बाहर लंबी लाइन बनाकर खड़े हो रहे। प्रशासन की ओर परीक्षा को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने के लिए लगाए गए कर्मचारियों द्वारा शासन और भर्ती बोर्ड के नियमों का पालन करते हुए एक-एक अभ्यार्थी की तलाशी लेने के बाद प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा केंद्र में नही जाने वाली सामग्री की तलाशी ली। इसके बाद अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया। 23 अगस्त से दो दिन जनपद झांसी में 27 केंद्रों पर लगभग 21 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने आ रहे है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन से पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के चुस्त-दुरूस्त इंतजाम कर लिए थे। साथ ही इसके पूर्व में ही होटल, गेस्ट हाउस, ऑटो टैक्सी आदि संबंधित लोगों से समीक्षा कर किसी भी अभ्यार्थी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके निर्देश दिए गए थे। परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। साथ ही जिला प्रशासन ने हर केंद्र पर कंट्रोल रूम को स्थापित किया है ओर हर केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार