सड़क समस्या के समाधान के लिये क्या कोई कार्रवाई होगी

झांसी के घीसोली के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण को लेकर मांग की

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

झांसी जनपद के घीसोली के लोगों बबीना थाना के अंतर्गत ग्राम घिसौली मजरा जौनपुर झांसी के मूल निवासी है। खराब आने-जाने के रास्ते की व्यथा लेकर जिला अधिकारी, झांसी के यहां ज्ञापन देकर अवगत कराया की जौनपुर सूरजपुर प्रेमपुरा जिनकी आबादी लगभग 15000-16000 तक है। जबकि जौनपुर आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। एक ही रास्ता है जो कि जल निगम पाइपलाइन वालों का है यह रास्ता बहुत ही खराब है और जिससे  दुर्घटनाएं और बढ़ गयी है। जिससे वाहनों को भी बहुत आने मे दिक्कत होती है, जिस कारण इससे पहले कई घटनाएं हो चुकी है। अब बात करें तो आज के समय की जोकि बारिश का मौसम चल रहा है और इसमें स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत समस्या का सामना करना पढ़ रहा है जो कि पहले एक पुलिया थी पुलिया से ही आना-जाना होता था। लेकिन बरसात के मौसम के कारण पुलिया ही बंद हो गई।  इस समस्या के समाधान के लिये ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सड़क को लेकर मांग की। अब देखना है कि ज्ञापन का क्या असर होता है, क्या कोई कार्रवाई होगी?




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार