न्याय की गुहार लगाने पीड़िता पहुंची कप्तान की शरण में
दबंगों से परेशान पीड़ित युवती न्याय मांगने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहाँ उसने शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसके गाव के कुछ दबंग युवक उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दे रहे है। शिकायती पत्र में कु. पूजा ने आरोप लगाया की चार दबंग किस्म के युवक अपने पैसे व रौब की दम पर उसके घर के अंदर से नाली का निर्माण कार्य को लेकर आये दिन विवाद करते है और 14 अगस्त को दिन के दो बजे विपक्षी रामकुमार व उमाशंकर, अनिल तथा हेमन्त कुमार पुत्र गनेश लेखपाल एक राय होकर उसके घर के अंदर घुस आये वह घर में अकेली थी और हेमन्त ने उसको को बेइज्जत करने का प्रयास किया तथा रामकुमार आदि ने उसके बाल पक़कर जमीन पर पटक दिया तथा हेमन्त ने कपडे फाड दिये और पटक दिया जब वह चिल्लाई तो पड़ोस से रामचरन पुत्र अमान, गौरीशंकर पुत्र रामचरन व मोहल्ला के लोगों ने बचाया तथा विपक्षीगण को ललकारा तो हेमन्त व रामकुमार धमकी देकर की अगर आंगन में से नाली नहीं बनाने दी तो तुम सभी लोगों को पुलिस से मिलकर तुम सबको जेल भिजवा देंगे ।
जब वह अपने पिता के साथ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो रिपोर्ट नहीं लिखी गई। और उल्टा उसके व उसके परिजनों के ऊपर शांति भंग में चालान कर दिया गया। पीड़िता युवती ने शिकायती पत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगायी।