भगवान महावीर करूणास्थली जैन मंदिर में चोरी का जल्द हो खुलासा- डा. संदीप

भगवान महावीर और सिद्ध परमेष्ठि की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

भगवान की मूर्तियों के साथ पंचमेरू, अष्ट प्रातिहार्य, सिंहासन सहित कई आस्था के प्रतीक चोरी

चोरी की घटना से आहत हुई अल्पसंख्यक जैन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

- राजेन्द्र जैन बुन्देलखण्ड ब्यूरो चीफ, विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

बुंदेलखंड की जैन समाज सहित जन-जन की आस्था के केन्द्र झांसी महानगर के मेडिकल क्षेत्र स्थित भगवान महावीर करूणास्थली जैन मन्दिर से अष्टधातु की (सिद्ध परमेष्ठि व महावीर भगवान) मूर्तियां, सिंहासन, छत्र, पंचमेरू, अष्ट प्रातिहार्य सहित 15 अगस्त 2024 की रात्रि लगभग 1 बजे के आसपास चोरी हो गई हैं। जिसके बाद बुंदेलखंड की जैन समाज में काफी रोष व्याप्त हो गया है। धर्मस्थल में हुई चोरी की घटना से आहत हुई जैन समाज ने वरिष्ठ समाजसेवी डा. संदीप सरावगी के नेतृत्व व सकल जैन समाज के अध्यक्ष अजित कुमार जैन की अध्यक्षता एवं भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ के संयोजन में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के नाम सैंकड़ों हस्ताक्षर युक्त संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा। ताकि शीघ्र अति शीघ्र अल्पसंख्यक जैन समाज अपने आस्था के प्रतीक श्रीजी के जिनबिम्ब (मूर्तियां), सिंहासन, छत्र, पंचमेरू, अष्ट प्रातिहार्य आदि प्राप्त कर भव्यता के साथ उन्हें मन्दिर जी में पुनः विराजमान कर पूजा-अर्चना कर सकें।

इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी डा. संदीप सरावगी ने कहा कि जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस महोत्सव मना रहा था तब हमारे नगर की जैन समाज अपने आराध्य प्रभु की मूर्ति के चोरी हो जाने पर दुःखी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया की जैसे हर बड़ी घटना का खुलासा 24 घंटे में हो रहा है वैसे ही चोरी की इस घटना जा पर्दाफाश हो।

ज्ञापन देते समय जैन समाज के प्रतिनिधि सौरभ जैन सर्वज्ञ ने कहा, जैन समुदाय को भारत के राजपत्र के द्वारा 27 जनवरी 2014 को अल्पसंख्यक अधिसूचित किया गया था। भारत के संविधान में अल्पसंख्यकों के लिए पृथक से संवैधानिक प्रावधान हैं, जिसके अंतर्गत प्रदेश सरकार का ये दायित्व है कि वह अल्पसंख्यक वर्ग के धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक स्थलों एवं धार्मिक अधिकारों की सुरक्षा संरक्षण प्रदान करने हेतु समुचित व्यवस्था करें। भगवान की मूर्ति चोरों को पकड़कर जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाए।

इस अवसर पर अखिल भारतीय विनिश्चय ग्रुप के अध्यक्ष राजीव जैन शीर्ष, दिगम्बर जैन पंचायत समिति के उपाध्यक्ष वरूण जैन, आडिटर राजकुमार भण्डारी, प्यावल तीर्थ मंत्री खुशाल जैन, मनोनीत सदस्य गौरव जैन नीम, पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके, महामंत्री संजय सिंघई, विपिन ओम बिजली, राहुल जैन, आशीष माची, शरद जैन, आनन्द जैन, गौतम जैन, प्रभात जैन, ज्ञानेन्द्र जैन, विवेक जैन, अध्यात्म जैन, अंकुर जैन, विजय जैन, अनिल जैन, राजेश जैन, जैन मिलन मुख्य शाखा के सचिव वीके मोदी, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष आलोक जैन,सचिव सनी जैन चैनू, कोषाध्यक्ष देवेश जैन केडी, सदस्य मनीष जैन चंदेरी, मानिक चैक व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल जैन, भगवान महावीर 2550वां निर्वाण महोत्सव समिति के महामंत्री संजय जैन कर्नल, भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा के सदस्य सचिन सर्राफ, दीपांक सिंघई, अंकित सर्राफ, गुरू सेवा संघ के संरक्षक मनोज अछरौनी, पूर्व सभासद राजेश जैन, विमर्श जागृति मंच के सदस्य मयंक लाला, अनूप जैन सनी, नरेश जैन मल्लन, अमित प्रधान, मनोज नायक, सुनील बड़ागांव, विकास करगुंवा, मनोज चिरगांव, विनय बड़कुल, अर्पित जैन, आयुष जैन, प्रेमचंद जैन, पंकज जैन, शुभम जैन, राजीव जैन, जितेन्द्र जैन रज्जू, सौरभ गुदरी, महेन्द्र जैन, अमरेन्द्र डयोढिया, मोनू जैन मोहन बरगर, राजेन्द्र महावीर बियरिंग, जैन महिला महासमिति अध्यक्षा श्रीमति रीता जैन आदित्य, दीप्ति जैन, अनुपमा जैन, वन्दना चैधरी, मनीषा सिंघई, पिंकी जैन, जयंती जैन, सुनीता शिवाजी, कल्पना जैन, सुरेखा नायक, नीलू नायक, अंजू जैन अध्यक्षा जैन महिला जागृति मंच, प्रतिभा जैन, अनुष्का जैन, प्रिया जैन सहित विभिन्न जैन संगठनों के पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित रहें। अंत में सभी का आभार संजय सिंघई व गौरव जैन नीम ने जताया।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार