श्रीकामदगिरी पीठम् के महन्त् को जान से मारने की धमकी

- श्री कामदगिरि परिक्रमा में मुसलमान बना रहे थे मीट, हुआ था विवाद 

- जय बजरंग सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी 

- संदीप रिछारिया

बांग्लादेश के बाद छतरपुर और अब चित्रकूट धाम की ओर मुस्लिम समुदाय ने कदम बढा दिये हैं। श्री कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर कुछ बाहरी मुसलमानों ने आकर अपना व्यापार चालू करने के बाद मीट आदि बनाने का प्रयास करने की जानकारी मिलने पर पहुंचे श्रीकामदगिरि पीठम के महंत डा. मदन गोपाल दास जी महराज को जान से मारने की धमकी दी है। इस खबर के बाद जहां चित्रकूट धाम के संतो के साथ आम लोगों में उबाल है, वहीं जय बजरंग सेना की राष्ट्रीय प्रभारी अर्चना नितिन उपाध्याय ने सीधे आर पार की लडाई लड़ने की बात कही है। 

उन्होंने कहा, हमारे संगठन के संरक्षक डा. मदन गोपाल महराज जी को विधर्मियों ने जान से माने की धमकी देने का काम किया है। यह सहन नही किया जाएगा। इसके लिए सीधे तौर पर संषर्ध का हर रास्ता अखित्यार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने चित्रकूट व सतना दोनों जिलों के एसपी से बात कर पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि दोनों ही एसपी ने इसे सीमा के पार का मामला बताकर अपना पल्ला झाडने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, क्या पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है, जिसके बाद वह अपने कदम उठायेगी। कहा कि अभी चित्रकूट दूसरे धर्मस्थलों की अपेक्षा अधिक पवित्र इसलिये है क्योकि यहां पर हमारे पवित्र स्थलों पर मुसलमानों का आना जाना नही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां पर भी यह अपने डैने पसार रहे हैं, श्री कामदगिरि परिक्रमा व रामघाट के साथ ही पर्यटक तिराहे पर अंडा, मीट व मछली का सेवन व बनाया जा रहा है। प्रशासन को चाहिये कि इस तरह के कामों को पूरी तरह से बंद कराया जाये। महंत जी की सुरक्षा यूपी की पुलिस करे या फिर एमपी की पुलिस, यह उनका विषय है, लेकिन हम चाहते हैं कि उनकी सुरक्षा होनी चाहिये, अगर वह सुरक्षा नही कर सकते तो क्या हमारा हिंदू समाज महराज जी की सुरक्षा करेगा। 

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ऋषि कुमार त्रिवेदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ मुस्लिम कट्टर पंथियों के द्वारा हमारे संरक्षक डा. मदन गोपालदास महराज जी को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने कहा, पिछले दिनों महराज जी के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जन आक्रोश यात्रा निकालकर डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपने से नाराज मुस्लिमों ने ऐसा किया है। उन्होंने मांग किया कि महराज जी को जल्द से जल्द सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाये। महराज जी की सुरक्षा को प्रांत भेद के कारण टालने का काम न किया जाये, नही तो फिर जय बजरंग सेना सड़क पर उतरकर अपना अधिकार मांगेगी। 

डा. मदन गोपाल दास जी महराज ने कहा कि हम चित्रकूट को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे। श्री कामदगिरि परिक्रमा में जितने भी विधर्मी व्यापार कर रहे हैं, प्रशासन उन्हें चार दिन के भीतर हटवा दे, नही तो संत समाज अपनी ताकत सोमवती अमावस्या के पहले दिखाना चालू कर देगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जान से माने की धमकी पर उन्होंने कहा कि धर्म का काम करने वालों को धमकियां तो मिलती रहती हैं। इन बंदरघुडकियों के कारण हम धर्म का काम नही रोकेगे। श्री कामदगिरि परिक्रमा रामघाट व चित्रकूट के किसी भी धर्मस्थल के समीप कभी किसी विधर्मी के द्वारा कोई व्यापार या मकान नही बनाया गया, तो फिर ऐसा प्रयास करने की नही दिया जायेगा।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार