संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हनुमान मंदिर पर आहुति की गई बैठक

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज में विधानसभा घोरावल ब्लाक में  हनुमान जी मंदिर परिसर में बैठक हुई। इीस बैठक जिला उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, जिला महासचिव राजबली पांडे, जिला महासचिव प्रदीप सिंह, जिला सचिव ब्लाक प्रभारी राहुल पटेल जी, जिला सचिव आशीष सिंह, पूर्व नगर अध्य्क्ष पंकज मिश्रा बैठक की अध्यक्षता लल्लुराम पांडे ने किया। श्री रामबिलाश मौर्या को माला पहनाकर स्वागत किया गया। कांग्रेस पार्टी में सदस्यता लिए ब्लाक कमेटी के पदाधिकारीगण न्याय पंचायत अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी ब्लाक पदाधिकारियों को मंडल की कमेटी न्याय पंचायत की कमेटी बूथ बनाने की जिम्मेदारी दी गई।  

आरक्षण विरोधी है कांग्रेस: लाल सिंह आर्य

चित्र
कांग्रेस आदिवासी, दलित पिछड़ा वर्ग की विरोधी है : लाल सिंह आर्य - पंकज भारती झांसी मण्डल ब्यूरो, विष्णु प्रजापति छायाकर कांग्रेस एससी एसटी आरक्षण विरोधी है, झूठ और भ्रामक प्रचार कर चुनाव जीतना चाहती है। यह बात झांसी के सर्किट हाउस में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कही। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा, चार दिन पूर्व संसद में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी वैसे ही हम एससी एसटी का आरक्षण खत्म करेंगे। इससे स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस जनता को भड़का रही है, लोक सभा चुनाव में कहती थी कि भाजपा आरक्षण खत्म कर रही। लेकिन वह खुद अमेरिका में एससी एसटी का आरक्षण खत्म करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकारों में आरक्षण खत्म करने के मामलों को गिनाते हुए कहा, कांग्रेस एससी एसटी ओबीसी और दलित विरोधी है। उन्होंने कहा, राहुल ही नही हरियाणा में भूपेंद्र सिंह ने भी राहुल के अमेरिका में दिए गए आरक्षण खत्म करने के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, जब तक भाजपा है तक तक आरक्षण

आयुष्मान संस्था जिले की प्रतिभाओं को निखारने का कर रही अनुकरणीय कार्य: अनुराग शर्मा

चित्र
सामाजिक संस्था आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय ने जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर कराई प्रतियोगी परीक्षाएं - संदीप रिछारिया आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय सामाजिक संस्था, चित्रकूट द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर सामान्य ज्ञान, निबंध व चित्रकला की प्राथमिक, जूनियर व  सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। जिसमें करीब 1989 बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन  किया। चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व लीड बैंक के अग्रणी प्रबंधक अनुराग शर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मइयादीन  पटेल, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला विभाग अध्यक्ष डाक्टर प्रसन्न पाटकर, डाक्टर मनीषा पाटकर, समाजसेवी अभिमन्यु भाई प्रख्यात अधिवक्ता रूद्र प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया। प्रतिभागी छात्राओं द्वारा लालमन संगीतकार के निर्देशन में रघुपति राघव राजा राम गांधी जी का प्रिय भजन गाया गया और गांधी जी के चित्

रायबरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख 52 हजार से अधिक वाद निस्तारित

चित्र
जनपद रायबरेली में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय रायबरेली में माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना की अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी विद्याभूषण पाण्डेय अपर जिला जज की उपस्थिति में किया गया, जिसमें कुल 1,52,608 वाद निस्तारित किये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 5811 वाद निस्तारित हुए एवं कुल 10,27,900 रूपये अर्थदण्ड के रुप में वसूल किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के सचिव अपर जिला जज अनुपम शौर्य के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय जनपद एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सक्सेना के द्वारा कुल 2 वाद, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अनुपमा गोपाल निगम के द्वारा 29 वाद, मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के प्रभारी पीठासीन अधिकारी ध्रुव कुमार तिवारी के द्वारा 41 वाद एवं प्रतिकर धनराशि 2,71,70,000 विशेष न्यायाधीश (एस०सी०ध्एस0टी0एक्ट) प्रतिमा द्वारा 01 वाद, चतुर्थ अपर जिला जजध्विशे

महा रविवार के अवसर पर भण्डारे का आयोजन किया गया

चित्र
- विशेष संवाददाता   प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाद्रपद माह के महा रविवार के अवसर पर निकट आयकर भवन, हजरतगंज लखनऊ में पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस ाण्डारे का आयोजन नागेन्द्र सिंह चैहान, पार्षद हजरतगंज रामतीर्थ वार्ड, नगर निगम लखनऊ ने किया। भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले रविवार को महा रविवार कहा जाता है। इस दिन का बहुत महत्व होता है, इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से स्वास्थ्य, धन, और समृद्धि में वृद्धि होती है। भादो के महीने में रविवार को सूर्य देवता की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। सूर्य देव को सभी ग्रहों का अधिपति माना जाता है, इसी महीने में भगवान विष्णु अपनी निद्रा से जागते हैं, इसलिए इस पूरे महीने रविवार के दिन भगवान सूर्य और भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। भण्डारे में कन्हैया मिश्रा, शिव शंकर मिश्रा, संजीव कुमार (बब्लू), संजय आर्य, बी.बी. सिंह, मुकेश, विशाल, संदीप शर्मा, सोनू गुप्ता, नीरज जी, सुनील अग्रवाल, सनी, मयंक, देवांश, अखिलेश, बेचू, मोनू सहित क्षेत्रिय जनता के साथ हजारों लोगों भण्डारे का का प्रसाद ग्रहण किया।  

डोल ग्यारस पर भगवान का हुआ जलाभिषेक, विमानों की भव्य शोभायात्रा निकाली

चित्र
- मनोज चौबे, सहायक संपादक जनपद ललितपुर में डोल ग्यारस पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल से मन्दिरों में भगवान ठाकुर जी का मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई। शाम को मन्दिरों से शोभा यात्रा विमानों में सवार होकर तालाब पर जाकर जल बिहार का आयोजन संपन्न हुआ। सनातन धर्म की प्राचीन परम्पराओं के अनुसार जल विहार पर्व जनपद में अगाध श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में विमानों की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई तथा सुम्मेरा तालाब पर श्रीजी का जलाभिषेक किया गया। गौरतलब है कि इस वर्ष सुम्मेरा तालाब को जिला प्रशासन व नगर पालिका परिषद ने अत्याधुनिक व आकर्षक तरीके से सजाया था। घाटों पर इस बार का जल विहार ऐतिहासिकता बिखेरता गया। नौकाओं में श्रीजी को सवार कर जल विहार कराया गया। विमानों के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। जल विहार पर्व को लेकर रावरपुरा, महावरीपुरा, घंटाघर, सावरकर चैक पर अन्य देवालयों से आये विमानों का मिलन हुआ। रावरपुरा में विमानों का सम्मलिन होने के पश्चात इस ऐतिहासिक शोभा यात्रा ने वृहद रूप धारण कर लिया। गाजे-बाजे व शंख झालरों की झनकारों से गुंजायमान इस शो

अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगा: सुधा सिंह SSP Jhansi

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए नए पुलिस कप्तान के रूप में आईपीएस सुधा सिंह ने जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। आईपीएस सुधा सिंह वर्ष 2011 बेच की आईपीएस है। इसके पूर्व वह जनपद झांसी में डीएसपी के रूप में तैनात रह चुकी है। जिले की अपराध और अपराधियों की भौगोलिक स्थिति से वह पूरी तरह वाकिफ है। अपराध और अपराधी पर रोकथाम लगाने में आसानी होगी। जिले की नवांगतुक पुलिस कप्तान सुधा सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा, अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगा। साथ ही उन्होंने कहा, अपराध और अपराध पर अंकुश होगा। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए जिला प्रशासन से समंजस बनाकर पालन कराया जाएगा। भूमि विवादों का सही ढंग से निस्तारण कराने के लिए प्रशासन से वार्ता की जाएगी निष्पक्ष कार्य करते हुए कब्जा धारियों पर कार्यवाही होगी। वही उन्होंने बताया कि भू-माफियाओं पर कार्यवाही बदस्तूर जारी रहेगी। किसी की जमीन पर अगर कोई कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि वह

गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान ड्रोन के माध्यम से निगरानी

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी में जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा एवं विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, जनपद, तहसील तथा थाना स्तर के सभी अधिकारी इन त्योहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न किए जाने के लिए संवेदनशीलता, अनुशासन, गरिमा का परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से लगातार संवाद स्थापित किया जाए। अधिकारीगण छोटी से छोटी बातों का भी संज्ञान लें। पर्वों व त्यौहारों के आयोजकों से भी संवाद स्थापित कर समस्याओं का निराकरण कराया जाए। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के स्थानों के आस-पास साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं, विसर्जन मार्गों सहित अन्य सड़कें गड्ढामुक्त रहें। जिलाधि

किड्स बोनान्जा सम्पन्न

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम लखनऊ में आयोजित किये जा रहे ‘किड्स बोनान्जा के तीसरे व अन्तिम दिन आज प्री-प्राइमरी एवं कक्षा-1 व 2 के छात्रों ने अपनी बहुमुखी का लोहा मनवाया और दिखा दिया कि नन्हें हाथों में गजब की प्रतिभा भरी पड़ी है। प्रतियोगिताओं के उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह में नन्हें-मुन्हें मेधावियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।आज आयोजित किये गये प्रतियोगिताओं के विजयी नन्हें-मुन्हें प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। ‘एक्स्प्रेशन’ प्रतियोगिता में सिटी मोन्टसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के छात्र प्रथम स्थान पर रहे तो ‘राइम एंड रेन्डिशन’प्रतियोगिता में सिटी मोन्टसरी स्कूल, राजाजीपुरम, प्रथम कैम्पस के छात्रों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार ‘फोक लोर’ प्रतियोगिता में सिटी मोन्टसरी स्कूल, गोमती नगर, प्रथम कैम्पस के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो ‘वर्ल्ड ऑफ ड्रीम्स’प्रतियोगिता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। ‘लीड द वे’प्रतियोगिता का प्रथम प

हिन्दी देश की आन-बान और शान है

चित्र
हिन्दी को राष्ट्र भाषा घोषित कर काम-काज से भारतीयता को आगे बढ़ायें - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज के स्थानीय बाजार में स्थित ओड़हथा मोहल्ले में सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी की प्रेरणा से हिन्दी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी की गई। इस अवसर पर स्थानीय मीडिया एवं बुद्धिजीवियों ने राज भाषा हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। वक्ताओं ने कहा कि जितनी आवश्यकता अधिक से अधिक भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है उससे कहीं अधिक अपने देश में राष्ट्र भाषा हिन्दी का होना भी जरूरी है। वक्ताओं ने कहा, पूरे विश्व में हिन्दी ही एक मात्र ऐसी भाषा है, जो एक दूसरे को जोड़ने का काम करती है। कहा गया कि हिन्दी हमारे देश की बिन्दी है और देश की आन-बान और शान है। देश में राष्ट्र भाषा के रूप में हिन्दी को घोषित किया जाना चाहिए। यही नहीं, हिन्दी को राष्ट्रभाषा के तौर पर समूचे राजकीय कार्यालयों में अधिकाधिक काम-काज किए जाने की जरूरत है। कहा गया कि आज के परिवेश में विदेशी भाषा अंग्रेजी को अपनी आन-बान और शान समझते हैं। बच्च

अधिकारी अपने विभागीय प्रपत्रों का संवेदनशील होकर अध्ययन करना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी झांसी

चित्र
. राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफए झांसी विकास भवन सभागारए झांसी में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहाए प्रदेश मे जनपद की रैंकिंग सुधारने के लिए कम अंक प्राप्त करने वाले एवं निचले स्तर पर रैंक पाने वाले विभागीय अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए लगातार लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों से संबंधित 74 प्रपत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अब अपनी विभागीय योजनाओं की लगातार समीक्षा करें ताकि रैंकिंग में सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय प्रपत्रों का संवेदनशील होकर अध्ययन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त विभागीय पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड करने से पूर्व सत्यापन करना सुनिश्चित करें। यदि रैंकिंग में सुधार नहीं होता है तो आप कि जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विभागवार यथा.अवस्थापना औद्योगिक विकासए ग्राम्य विकासए डूडाए पंचायती राजए समाज कल्याणए नगर विकास गरीब

नन्हें-मुन्हें छात्रों की बाल सुलभ प्रतिभा का अद्भुद नजारा दिखा किड्स बोनान्जा में

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित 15वें अन्तर-विद्यालयी किड्स बोनान्जा-2024 में आज नन्हें-मुन्हें छात्रों की बाल सुलभ प्रतिभा का अद्भुद नजारा देखने को मिला। इस शानदार समारोह में लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों से पधारे मान्टेसरी, नर्सरी, के.जी. एवं कक्षा-1 व 2 के छात्रों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं जैसे इमेजिका, क्रिएटेक, आर्टिस्टिक योगासन, सिम्फनी, क्यू सेरा, आदि में अपने हुनर व ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन कर दिल जीत लिया। आज आयोजित किये गये प्रतियोगिताओं के विजयी नन्हें-मुन्हें प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। ‘इमेजिका’ प्रतियोगिता में सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के छात्र प्रथम स्थान पर रहे तो ‘क्रिएटेक’ प्रतियोगिता में कॉल्विन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) एवं स्टेशन रोड कैम्पस के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने संयुक्त रूप से ‘आर्टिस्टिक योगासन’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो ‘सिम्फनी’ प्रतियोगिता में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम

एकलव्य समाज पार्टी उपचुनाव मजबूती से लड़ायेगी: चंद्रशेखर निषाद

चित्र
- विशेष संवाददाता हर साल की तरह इस साल भी 13 सितंबर 2024 को एकलव्य समाज पार्टी का स्थापना दिवस मनाने के लिए ओ.सी.आर. बिल्डिंग विधायक निवास 3 लखनऊ में पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए हजारों की संख्या में आए अन्य जिलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी ने पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय जूठन राम निषाद को सदभाव से पुष्प अर्पित करते हुए अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर निषाद के साथ संकल्प लिया कि जो समाज का मुद्दा निषाद आरक्षण पार्टी लेकर चली थी वहां मुद्दा जब तक पूरा नहीं हो जाता तब तक पार्टी आखिरी सांस तक संघर्ष करते हुए जन आंदोलन जारी रखेगी। देश-प्रदेश की अभी तक जितनी भी सरकारे चाहे सपा, कांग्रेस, बसपा रही वे सभी पार्टियों ने निषाद समाज के मुख्य मुद्दा निषाद आरक्षण पर ध्यान नहीं दिया सिर्फ निषाद समाज को बरगलाने व प्रलोभन देने व झूठी आशा के शिवाय कोई कार्य नहीं किया निषाद समाज के जो भी नेता अभी तक हुए केवल मंत्री पद आने तक ही समाज का मुद्दा लेकर चले और मंत्री पद पाते ही समाज के मुद्दे को दरकिनार कर अपने घर की तिजोरिया भरने लगे ऐसी स्थिति में एकलव्य समाज पार्टी अपने मुद्दे से कभी न

मासिक अपराध समीक्षा बैठक

चित्र
पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन कर दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश महिला बीट आरक्षियों को पुरूष बीट आरक्षियों की तरह ही कार्य करने की दी गयी जिम्मेदारी - मनोज चैबे, सहायक संपादक पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक ने रिजर्व पुलिस लाइन ललितपुर में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी। सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस कर्मियों की पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त मासिक अपराध समीक्षा बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों, समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान निम्न बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गयी । प्रत्येक थाने पर महिला सम्बन्धी अपराध को रोकने के लिये जो महिला बीट प्रत्येक थाने पर निर्धारित हैं उन पर तैनात महिला आरक्षियों से पुरूष बीट आरक्षियों की तरह ही कार्य लिये जाये तथा बीट में कार्य सरकार हेतु दो महिला आरक्षियों को भेजा जाये और बीट क्षेत्र के सम्बन्धित सभी कार्य जैसे सम्मन तामीला, भ्.ै.ध्क्रियाशील/टाप-10 की निगरानी तथा ब

किड्स बोनान्जा का भव्य उद्घाटन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित 15वें अन्तर-विद्यालयी प्री-प्राइमरी किड्स बोनान्जा का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप पधारी स्टेशन रोड कैम्पस की पूर्व छात्रा सुश्री कामना दुबे शुक्ला, असिस्टेंट कमिश्नर, जीएसटी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर किड्स बोनान्जा का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कामना दुबे शुक्ला ने कहा कि बच्चा प्रारम्भिक वर्षों में जो शिक्षा पाता है वही आगे चलकर उसके व्यक्तित्व का आधार बनता है एवं आपके बच्चों को बुलंदियों तक स्कूल पहुँचाता है। इससे पहले, ‘किड्स बोनान्जा’ के उद्घाटन अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समाँ बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। किड्स बोनान्जा की संयोजिका व सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम ने बताया कि तीन दिवसीय किड्स बोनान्जा के अन्तर्गत मान्टेसरी, नर्सरी, केजी  व कक्षा-1 और 2 के नन्हें-मुन्हें बच्चों के लिए कई दिलचस्प प्रतियोगिताएं दिनाँक 13 व 14

विधुत विभाग की ठठरी अर्थी यात्रा निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी के बरूआसागर में बिजली की ध्वस्त व्यवस्था से परेशान होकर दुखी लोगों ने विधुत विभाग की ठठरी अर्थी यात्रा निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह मामला बरूआसागर इलाके का है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि विद्युत विभाग की ध्वस्त व्यवस्था से पूरा इलाका परेशान है, व्यापारियों का व्यापार नही हो पा रहा है। यह परशानी बरूआसागर से आ रही है, जहा पिछले कई दिनों से ध्वस्त विधुत आपूर्ति से आक्रोशित हुए लोगों द्वारा विधुत विभाग की ठठरी यात्रा मातम धुन के साथ नगर में निकाली गई, नगरवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा, नगर की विधुत आपूर्ति पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी है, प्रतिदिन विधुत फाल्ट के नाम घंटो की अघोषित कटौती से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। ठठरी यात्रा की अगुवाई करते हुए हिंदूवादी नेता मनोज शर्मा और व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद सोनी के नेतृत्व में नगर के चैक बाजार से विधुत विभाग के मुख्य अभियंता की शव यात्रा निकाली गई, आरोप लगाते हुए कहा, नगर की विधुत आपूर्ति आए दिन फाल्ट में हो जाती है, घंटो लाइन सही ना होने के साथ आए दिन केविल में आग लगना आम बात हो गई है।

वंशिका को 2,69,000 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस की छात्रा वंशिका शुक्ला ने उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के चार नामी विश्वविद्यालय, सेंट लुइस यूनिवर्सिटी, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, ईस्टर्न मिशिगन यूनिवर्सिटी एवं टोलेडो यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। वंशिका को सेंट लुइस यूनिवर्सिटी ने 1,36,000 अमेरिकी डॉलर, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ने 58,000 अमेरिकी डॉलर, ईस्टर्न मिशिगन यूनिवर्सिटी ने 40,000 अमेरिकी डॉलर व टोलेडो यूनिवर्सिटी ने 35,000 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप से नवाज़ा है। इस तरह इस छात्रा को कुल 2,69,000 अमेरिकी डॉलर की स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। सी.एम.एस. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने    सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्

तूलिका से बिखेरे हिमालय के रंग

चित्र
- संदीप रिछारिया दिल्ली। हिमालय के पारिस्थितिकी तंत्र और क्षेत्र के संरक्षण के उद्देश्य से हर साल 9 सितंबर को हिमालय दिवस मनाया जाता है। हिमालय न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए शक्ति का स्रोत और बहुमूल्य विरासत है। हिमालय औषधीय पौधों का एक स्रोत है जो गंगा के पानी को विशेष बनाता है और न केवल गंगा बल्कि कई छोटी नदियों को जीवन देता है। हिमालय को वैज्ञानिक ज्ञान के साथ-साथ प्रमुख सामुदायिक भागीदारी से संरक्षित किया जा सकता है।  हिमालय के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए, एनएमसीजी ने जलज अवेयरनेस एंड मार्केट सेंटर, दिल्ली हाट, आईएनए में हिमालय की थीम पर आधारित 2 दिवसीय लाइव पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया है। चित्रकला कार्यशाला में विभिन्न कलाकारों, स्कूली छात्रों, गंगा विचार मंच के स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अर्थ गंगा के तहत एनएमसीजी ने नमामि गंगे गतिविधियों और गंगा बेसिन के लोगों द्वारा निर्मित-उत्पादित उत्पादों की बिक्री के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली हाट में एक जलज जागरूकता और विपणन केंद्र की स्थापना की है। गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डा. भरत पाठक

गत जन्म नाड़ी पाॅमिस्ट्री के अनुसार

चित्र
- डा. डी एस परिहार, नाड़ी पाॅमिस्ट  पिछले साल लंदन मे कीरोलाॅजिकल सोसाईटी आॅफ ब्रिटेन की जो एनशिएंट पाॅमिस्ट्री पर कान्फ्रेन्स हुयी थी उसमे एक कीरोलाॅजिकल स्टडी मे एक नई बात निकलकर आई थी जिसमे बंगाल के पाॅमिस्ट अमित भटटाचार्य ने भृगु संहिता व नाड़ी पाॅमिस्टी पर आधारित एनशिएंट इंडियन एस्टो पाॅमिस्ट्री पर एक रिसर्च पेपर पेश किया था जो उनकी रिसर्च टीम ने गु्रप स्टडी के बाद तैयार किया था बाद मे श्री भट्टाचार्य जी ने मुझे वह पेपर इलाहाबाद मे दिखाया और एक प्रति मुझे दी प्राचीन नाड़ी पाॅमिस्ट्री (इसका कुछ वर्णन मशहूर नाड़ी लेखक आर.जी. राव जी ने अपनी पुस्तक नेटल चार्ट फ्राम पाॅम, प्रकाशक, सागर पब्लिकेशन मे किया है।) के अनुसार हाथ प्रमुख रेखाओं का ग्रहों से संबध निम्न संबध है। भृगु संहिता पर आधारित दुर्लभ और अप्राप्य ग्रन्थ भृगु संकेत निधि के अनुसार पर्वत व रेखाओं के विभिन्न चिन्ह विभिन्न ग्रहों का प्रतिनिघित्व करते है। यह इस विषय पर हिन्दी मे लिखा गया संसार का पहला लेख है।   आधुनिक नाम प्राचीन नाम ग्रह 1. हृदय रेखा गुरू रेखा           गुरू 2. मस्तक रेखा मंगल रेखा मंगल 3.

सुधा सिंह झांसी की नई पुलिस कप्तान बनीं

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी एस.एस.पी. सहित 17 पुलिस अफसरों के तबादलों की सूची जारी कर दी। पीएसी गाजियाबाद की 47वीं वाहिनी की सेना नायक सुधा सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए झांसी का एस.एस.पी. बनाया गया है। झांसी के वर्तमान एसएसपी राजेश एस को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा औरैया की एसपी चारू निगम को हटाकर 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेना नायक बनाया गया है। उनकी जगह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डी.सी.पी. अभिजीत आर शंकर को कप्तान बनाया गया है। एसपी सोनभद्र यशवीर सिंह को रायबरेली और एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है। उनके स्थान पर दीपक भूकर को उन्नाव की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा पुलिस कमिश्नरेट, एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट, कृष्ण कुमार को संभल एसपी बनाया गया है जबकि पी. बंसल को महोबा में एसपी बनाया गया है। इसी के साथ अभिनव त्यागी एएसपी गोरखपुर, अमृत जैन को एएसपी अलीगढ़ बनाया गया है। इसके अलावा आईजी अलीगढ़ शलभ माथुर को आईजी स

पुराना चुंगीघर

चित्र
- धीरेन्द्र सिंह परिहार उस भयानक हादसे को लगभग मैं भूल ही चुका था जिसका शिकार बरसों पहले मेरा युनिवर्सिटी फ्रेन्ड अजय चक्रवर्ती हुआ था, पर जब संपादक जी ने मुझे पत्रिका के रहस्य-रोमांच विशेषांक के संपादन की जिम्मेदारी मुझ पर सौंपी तो मैंने अपने मित्र के साथ घटी रोंगटे खड़ी कर देने वाली इस घटना को प्रकाशित करने का फैसला किया। इस घटना की याद मुझे कालेज लाईफ की याद ताजा कर गई। 1979 मंे मैंने लखनऊ के राजकीय जुबली कालेज मे इण्टरमीडिएट मे एडमीशन लिया था। अजय चक्रवर्ती ने भी मेरे साथ ही मेरी क्लास मे एडमीशन लिया था अजय 17 साल का मध्यम कद काठी का गेहुंए रंग का स्वस्थ आकर्षक युवक था, वह हंसमुख पर शर्मीला अन्र्तमुखी कुछ संकोची स्वभाव का लड़का था जल्दी ही हम लोग गहरे दोस्त बन गये उसके पिता इलाहाबाद से ट्रान्सफर हो कर आये थे। हम लोग एक-दूसरे के घर आते-जाते थे हमारे परिवार भी आपस मे घुल मिल गये बी.ए. के बाद लाईब्रेरियन का कोर्स करके अजय इलाहाबाद की युनिवर्सिटी लाईब्रेरी मे लाईबे्ररियन हो गया मैंने ग्रेजूएशन करने के बाद कुछ दिन लखनऊ के स्वतंत्र भारत अखबार मे काम किया फिर दिल्ली की मशहूर क्राईम मैगजीन अ

ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 2 स्वर्ण पदक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम् प्रथम कैम्पस लखनऊ की छात्रा आरना कुमारी और आलिया सिद्दीकी ने ‘अंतर-विद्यालय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2024’ में 1-1 स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप को सनराइज ताइक्वांडो अकेडमी द्वारा लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सहयोग से मिनी इंडोर स्टेडियम, राजाजीपुरम, लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस चैम्पियनशिप में आरना एवं आलिया ने अपनी खेल प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया। आरना कुमारी ने 37 किलो भार वर्ग में एवं आलिया सिद्दीकी ने 48 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इन दोनों होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते 2 स्वर्ण पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्