वाल्मीकि समाज का 10वां मेधावी छात्र-छात्राओं का मण्डल स्तरीय भव्य सम्मान समारोह

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी

भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा झांसी के तत्वावधान में 10वां वाल्मीकि समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का मण्डल स्तरीय भव्य सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय संग्रहालय झाँसी में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन लक्ष्मी नारायण सौदे (वरि अम्बेडकर विचारक) एवं राजेन्द्र खरे (मुख्य संरक्षक-राष्ट्रीय संयोजक) ने संयुक्तरूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामसिंह वाल्मीकि (सदस्य सेन्ट्रल मानिटरिंग कमेटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं राम चन्द्र कुंडे वाल्मीकि (सदस्य एससी-एसटी आयोग उ.प्र. सरकार) विशिष्ठ अतिथि जीतेश कुमार (पीसीएम) अपर जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, हाथरस एवं रवि करौसिया बंटी करौसिया प्रदेशाध्यक्ष उप्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक घावरी (मण्डल) अध्यक्ष झांसी ने की। कार्यक्रम का संचालन जगदीश प्रसाद धारू एवं सचिन वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से किया। अंत में सोनू पारोचे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सर्वश्री संतोष धावरी, दीपू पेन्टर कोच, भरत करोनिया, अनिता नाहर, विजय टोक यहोरे, मुकेश राय बगन, सुरेन्द्र महर्षि, दीपक मेहरोलिया, सोनू पवार, रवि नरवारे, सुरेन्द्र करौसिया, सौरव, गौरव, प्रमोद, शिवा पवार, राम बाबू करोसिया, ओम कुमार, वीरू वाल्मीकि, मनोज महरोलिया, पंकज महरौलिया, पारस, दीपक नरवारे सहित वाल्मीकि समाज के तमाम गणमाण्य लोग उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार