मासिक अपराध समीक्षा बैठक

पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन कर दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश

महिला बीट आरक्षियों को पुरूष बीट आरक्षियों की तरह ही कार्य करने की दी गयी जिम्मेदारी

- मनोज चैबे, सहायक संपादक

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो. मुश्ताक ने रिजर्व पुलिस लाइन ललितपुर में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी। सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस कर्मियों की पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त मासिक अपराध समीक्षा बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों, समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान निम्न बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गयी ।

प्रत्येक थाने पर महिला सम्बन्धी अपराध को रोकने के लिये जो महिला बीट प्रत्येक थाने पर निर्धारित हैं उन पर तैनात महिला आरक्षियों से पुरूष बीट आरक्षियों की तरह ही कार्य लिये जाये तथा बीट में कार्य सरकार हेतु दो महिला आरक्षियों को भेजा जाये और बीट क्षेत्र के सम्बन्धित सभी कार्य जैसे सम्मन तामीला, भ्.ै.ध्क्रियाशील/टाप-10 की निगरानी तथा बीट क्षेत्र में होने वाले मेले-त्यौहार व अपराध सम्बन्धी संकलित समस्त सूचनायें तथा बीट सूचनायें थाना प्रभारियों को देने हेतु निर्देशित किया गया है ।

मिशन शक्ति के तहत जनपद के स्कूल, कालेज, कोचिंग सेन्टर, प्रमुख बाजार, धर्म स्थलों आदि सार्वजनिक स्थानों पर महिला सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।

एण्टीरोमियो के तहत की जाने वाली कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी स्वयं समय-समय पर जाकर स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थानों आदि सार्वजनिक स्थानों के बाहर घूम रहे शोहदों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।

जनपद में रेलवे ट्रैको की सुरक्षा हेतु जिन थाना क्षेत्रों से रेलवे लाईन निकली हुई है उनके थाना प्रभारियों का जी.आर.पी. पुलिस से सम्न्वय स्थापित कर रेलवे स्टेशनों-रेलवे ट्रैको पर गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल-थाना के कर्मचारियों का सम्पत्ति से सम्बन्धित विवरण शत प्रतिशत मानव सम्पदा पोर्टल में भरवाना सुनिश्चित करें ।

आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी, नवदुर्गा, बाराबफात, आदि के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग आहूत कर त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा सुरक्षा व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी-थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

गणेश प्रतिमाओं के पाण्डालों पर एवं विसर्जन व जैन समुदाओं की निकलने वाली शोभा यात्राओं के दृष्टिगत उनके आयोजकों से वार्ता कर त्योहारों व जुलूसो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 

आगामी होने वाली लोक अदालत दिनांक 14.09.2024 के सम्मनों की शत प्रतिशत तामील कराकर न्यायालय समय से भेजने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियोंध्थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । 

विवेचना में लापरवाही करने वाले वाले विवेचकों की विभागीय जाँच का आदेश दिया।

छक्च्ै ।ब्ज् में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते समय धारा 50 व धारा 52ए में उल्लेखित नियमों का पालन करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियोंध्थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

जनपद में गैंगस्टर एक्ट, 14 (1) सम्पति जब्तीकरण की कार्यवाही के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों में वांछित/वारन्टी/ टाप टेन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध विस्फोटक पदार्थों, अवैध शस्त्रों की बरामदगी, अवैध शराब निर्माण व बिक्री, जुआ, सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जाये। किसी भी दशा में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री न हो।

थाना क्षेत्र के अभ्यस्त अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन कर उनकी सतत निगरानी हेतु निर्देश दिये गये। अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

आईजीआरएस पोर्टल में लम्बित शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 

जनपद में अपराधों की समीक्षा की गयी तथा लम्बित विवेचनाओं, पार्ट पीआई का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण कराया जाए तथा अभियोगो में वांछित, छठॅ-कुर्की अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, तामीला करने हेतु निर्देशित किया गया।

गुमशुदा, अपहृत बालक-बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों की निर्देशित किया गया। 

महिला सम्बन्धी, एससी, एसटी एक्ट के अपराधों पर पीड़ित का आर्थिक प्रस्ताव समय से सम्बन्धित को भेजने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियोंध्थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। 

चोरी, नकबजनी, झपटमारी के अपराधों को रोकने तथा इनके अनावरण हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियोंध्थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सीसीटीएनएस रैकिंग में सुधार हेतु समस्त थानों के सभी अधिकारियोंध्कर्म0गणों को आनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त करने व सभी प्रोफार्मों को भरने हेतु निर्देशित किया गया।

डायल-112 से प्राप्त होने वाली सूचनाओं के सम्बन्ध में फीडबैक लेने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 

किसी भी थाना क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जे की घटना न होने पाये। सभी थाना प्रभारियों को भूमि-विवाद के चिन्हित प्रकरणों मे राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से उचित व समयवद्ध निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युदर की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता के दौरान अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर शत प्रतिशत लोगों को हेलमेट के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये तथा सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित ऐप प्त्क्।प् में शत-प्रतिशत फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया।

शासन की मंशानुरूप जन-सुनवाई पर विशेष ध्यान देते हुये समस्त पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में प्रभावी जनसुनवाई कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयवद्ध निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। 

समस्त अधि./कर्म गण को जनता से मधुर एवं विनम्र व्यवहार रखते हुये ईमानदारी व निष्पक्षता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध की रोकथाम हेतु प्रभावी गस्त प्रणाली लागू करने हेतु निर्देशित किया गया।

आपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित अभियोगों की उचित पैरवी कराने एवं साक्ष्य की कार्यवाही 30 दिवस के अन्दर पूर्ण कराकर अपराधियों को शीघ्र अधिक से अधिक सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।

आपरेशन दृष्टि अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में आमजन से संवाद कर मुख्य स्थानों, चैराहों, बाजारों आदि में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे अपराध नियंत्रण में सहयोग मिलेगा।

किसी भी घटना के घटित होने पर घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया।

बीट आरक्षियों को अपने-अपने आवंटित बीट क्षेत्र में जाकर वांछित वारंटी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन कराने जनपद में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु बीट प्रणाली को सक्रिय करते हुए संसूचनाए एकत्रित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

अपराध समीक्षा बैठक के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी,वन विभाग, समस्त शाखा प्रभारी, प्रभारी जीआरपी, प्रभारी आरपीएफ, पीसी होमगार्डस, प्रतिसार निरीक्षक ललितपुर, एवं अन्य अधि., कर्म. गण मौजूद रहे।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार