पेशाब से जुड़ी समस्याओं का समाधान राम कृपा अस्पताल में बुधवार को

- संदीप रिछारिया

श्रीराम कृपा हास्पिटल, चित्रकूट मे 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मे सार्थक हास्पिटल सतना के यूरो सर्जन डा सुमित अग्रवाल द्वारा अपनी  सेवायें देगे। इस आशय की जानकारी देते हुवे सार्थक हास्पिटल के पीआरओं बीर सिंह ने बतलाया कि एम्स से डब्भ् करके सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर चुके डाक्टर सुमित अग्रवाल की हार्दिक इच्छा थी, कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन तपोवन मे प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य से पीड़ित मानवों की सेवायें की जायें। 

इसी तारतम्य मे चित्रकूट में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डा. सुमित द्वारा पेशाब में जलन, पेशाब में रूकावट, पेशाब में खून आना, सफेद पेशाब आना, रात में बार-बार पेशाब आना, पेशाब के इंफेक्शन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, टयूमर, अंडकोष की बीमारी समेत गुप्त रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उचित परामर्श दिया जायेगा।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार