स्वतन्त्रता आन्दोलन के महानायक थे यूसुफ मेहर अली: श्याम सुन्दर

सपा कार्यालय में संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी 121वीं जयंती

स्वतन्त्रता आन्दोलन के महानायक यूसुफ मेहर अली की 121वीं जयन्ती संकल्प दिवस के रूप में सपा कार्यालय रायबरेली में मनायी गयी।  इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  गोष्ठी की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश मौर्य एवं संचालन कार्यक्रम के सह संयोजक एवं समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला महामंत्री फिरोज अहमद ने किया।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों के स्मरण से संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। आजादी की लड़ाई के दौरान हमारे आन्दोलनकारियों ने बलिदान दिया।  आज सामाजिक न्याय की लड़ाई पी.डी.ए. के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ रहे हैं।

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि यूसुफ मेहर अली के योगदान को इसी बात से समझा जा सकता है कि 45 वर्ष की अल्प आयु में वर्ष 1950 में वे काल के गाल में समा गये, लेकिन उनके कार्यो एवं संघर्ष को आज भी याद किया जा रहा है।

डा0 युसूफ मंसूरी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने कहा कि यूसुफ मेहर अली ने नमक आन्दोलन, भारत छोड़ो आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के संयोजक व पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) दिनेश कुमार यादव ने कहा कि यूसुफ मेहर अली ने छात्रों एवं मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष किया और वे बम्बई महापालिका के मेयर भी चुने गये।

शब्बीर अहमद मंसूरी ने कहा कि यूसुफ मेहर अली ने 17 वर्ष की आयु में संघर्ष शुरू किया और कभी पीछे पलट कर नहीं देखा।



इस अवसर पर मुख्य रूप से शकील मंसूरी, मो0 अनवर खाँ, राजीव गौतम, राजकुमार लोधी, जफर इकबाल, शोभनाथ वैश्य, सुहैल भाई, समर बहादुर यादव, वसीम रायनी, आमिर खान, फराद अंसारी, असद कुरैशी, मो0 अकरम, सगीर मंसूरी, काशी प्रसाद लोधी, संतोष यादव, सुल्तान अली, विनय यादव, वालिद खाँ, बाबू रायनी, अहमद हसन, वसीम सलमानी, फिरोज खान, शाबिर खान, देवतादीन यादव आदि लोगों ने स्वतन्त्रता आन्दोलन के महानायक यूसुफ मेहर अली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार