सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी
जनपद झांसी के बरूआसागर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बरूआसागर झांसी में विद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारी गणों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य, आचार्या एवं कर्मचारी गणों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बरूआसागर के सभी आचार्य, आचार्या गण, प्रधानाचार्य एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष श्री बाल चन्द्र राय, प्रबन्धक श्री संदीप जैन एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल पारोलकर जी तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राज किशोर द्विवेदी ने किया। राम प्रताप यादव ने सभी मंचासीन महानुभावों का मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी गणों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य, आचार्या एवं कर्मचारी गणों को माल्यार्पण कर उन्हें वेश एवं मिष्ठान भेंट किया गया। मुख्य अतिथि ने शिक्षक के जीवन को श्रेष्ठ बताते हुए छात्रों के भविष्य का निर्माता होने पर गर्व की बात कही। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्श जीवन का उदाहरण देते हुए सभी को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष ने शिक्षक की महत्ता को समझाते हुए सभी में शिक्षक के आदर्श गुण एवं छात्र के प्रति दायित्व निर्वहन की चुनौती को स्वीकार करने हेतु कर्तव्य बोध कराया। उपाध्यक्ष महोदय ने आज के परिवेश में शिक्षक की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए समाज में श्रेष्ठ उदाहरण पेश करने की बात की। प्रबन्धक महोदय ने स्व अनुशासन एवं छात्र अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्या गणों से छात्रों के मानसिक, शारीरिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक विकास की बात की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी दयाल त्रिपाठी ने प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण तथा अन्य उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सभी के कर्तव्य बोध की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।