अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारो को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस: राकेश शरण मिश्र
उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम जल्द लागू करने की मांग
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र
जनपद सोंनभद्र के कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को अगवा करके उनकी निर्मम हत्या की सूचना से कासगंज सहित प्रदेश के अधिवक्ताओं में अत्यधिक गुस्सा और आक्रोश ब्याप्त है। इस घटना की जानकारी होते ही संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हत्या में संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व उनके विरूद्ध कठोर कारवाई करने की माँग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओं पर हो रहे प्राण घातक हमले से अधिवक्ताओं में भय ब्याप्त हो गया है और आए दिन होने वाले हमले इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों के अंदर उत्तर प्रदेश की पुलिस का कोई खौफ नही रह गया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने मुख्यमंत्री से माँग किया है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाकर घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई करें अन्यथा प्रदेश के अधिवक्ताओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही दिवंगत अधिवक्ता मोहिनी तोमर के परिवार की संपूर्ण सुरक्षा करवाते हुए हेतु हर संभव सहयोग भी जल्द से जल्द देने की मांग की है। इसके अलावा श्री मिश्र ने एक बार फिर मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने एवं प्रदेश के अधिवक्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस देने की पुरजोर मांग करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और आए दिन इस प्रकार की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है जो बहुत ही पीड़ादायक है। उन्होंने कहा है कि जिस दिन प्रदेश एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो जायेगा उस दिन से प्रदेश के अधिवक्ताओं पर हो रहे जानलेवा हमलों में बहुत कमी आएगी और प्रदेश के अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।