निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल ने निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया 

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

जनपद झांसी के ओरछा तिगैला रोड पर स्थित यथार्थ सुपर स्पेशलिटी  हास्पिटल ने बुन्देलखण्ड में चिकित्सा सुविधा की एक नई मिसाल कायम की है। यथार्थ हास्पिटल ओरछा झांसी ने एक निःशुल्क हद्य रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 250 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। शिविर में यथार्थ हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा शुगर, बी.पी, हृदय (ईसीजी) एवं गंभीर रोगों की जांच की गई। 

शिविर में आए सभी मरीजों की मुफ्त जांच और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्रदान किया गया। जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।  

इस दौरान डा. नितिन चैधरी,  डा. राहुल रंजन, डा. राहुल सेठ, डा. विकास कुमार आदि लोग मौजूद रहे। आभार फैसिलिटी डायरेक्टर डाक्टर नितिन चैधरी ने व्यक्त किया। 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार