टैंकर ने बाइक में टक्कर मारी, दो युवकों की मौत
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी
झांसी-ललितपुर राजमार्ग देर रात एक टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल, झांसी भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वही एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अपाचे बाइक सवार तीन युवक झांसी से बबीना की ओर देर रात जा रहे थे। जैसे ही वह लोग बाइक लेकर बी.एच.ई.एल. चैकी के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे टैंकर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग जमीन पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जिसमे ग्राम खैलार निवासी प्रदीप पुत्र हरीश चंद्र की पहचान हुई है, दो अभी अज्ञात है।