सूर्य अस्त शराबी मस्त, विश्वविद्यालय पुलिस चैकी के पास शराबियों की बल्ले-बल्ले
मुख्यमंत्री योगी सरकार ने सख्त हिदायत दे रखी है कि कहीं भी खुले में शराब नहीं पिलायी जा सकती। लेकिन आरोप है कि मिलीभगत से यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी की विशेष रिर्पोट
अगर आप शराब प्रेमी है तो झांसी के विश्बविद्यालय चौकी के नाक के नीचे बने सड़क किनारे अंडे, मीठ, मछली की दुकाने आपके के लिए मुफीद जगह है। शराबियों को खुलेआम शराब वो भी सभी सुविधाओं के साथ परोसी जा रही है। शराब की दुकान खुलते ही अवैध रूप से संचालित यह दुकाने बार में तब्दील हो जाती है। इन दुकानों के सामने से पुलिस की गाड़ी ओर पैदल गस्त गुजरती जरूर है लेकिन बिना कार्रवाई आगे बढ़ने के लिए।
जिसको देखकर ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि नियम ताक पर रखकर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहां शराब प्रेमियों के लिए सारी व्यवस्था मौजूद है। गर्मी से निजात के लिए कूलर पंखे से लेकर खाने-पीने का सारा व्यवस्था खुले में ही चल रहा है।
विश्बविद्यालय चैकी क्षेत्र में शाम होते ही पियक्कड़ों का जमावड़ा लग जाता है। भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में लोग खुलेआम शराब पीते नजर आते हैं। सड़क किनारे बाइक लगाकर लोग शराब पीते हैं, जिसकी वजह से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है।
ज्ञात हो इस दुकान से महज चंद कदमों की दूरी पर विश्वविद्यालय चौकी है बावजूद इसके लोग खुलेआम शराब का सेवन करते हैं।
इस क्षेत्र के रहने वाले आस-पास के लोगों का कहना है की शाम होते ही घर से निकलना दूभर हो जाता है, शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
समाचार के सूत्रों ओर स्थानीय निवासियों के अनुसार सबंधित चौकी क्षेत्र के खास के रहमोकरम पर इन अवैध दुकानों पर खुलेआम सड़कों पर शराब परोसने का खेल जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार अंधेरा होते ही यहां भीड़ लग जाती है। कई बार तो मारपीट की नौबत तक आ जाती है।
जबकि मुख्यमंत्री योगी सरकार ने सख्त हिदायत दे रखी है कि कहीं भी खुले में शराब नहीं पिलायी जा सकती। लेकिन आरोप है कि मिलीभगत से यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है।