सभी त्यौहार पारंपरिक ढंग से मनाये जाएं, किसी भी नई परंपरा को मान्य नहीं किया जाएगा: जिलाधिकारी, झांसी
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी
जिलाधिकारी, झांसी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झांसी राजेश एस ने संयुक्त रूप से विकास भवन सभागार में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार गणेश महोत्सव एंव बारावफात के दृष्टिगत धर्म गुरूओं, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमनान्य जनों के साथ त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाए जाने की तैयारियाँ एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा, सभी त्यौहार पारंपरिक ढंग से मनाये जाएं, किसी भी नई परंपरा को मान्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद, तहसील तथा थाना स्तर के सभी अधिकारी इन त्योहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के लिए संवेदनशीलता, अनुशासन, गरिमा का परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पर्वों एवं त्योहारों सहित अन्य आयोजनों के दृष्टिगत सभी सम्प्रदायों के धर्मगुरूओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित किया जाए। अधिकारीगण छोटी से छोटी बातों का भी संज्ञान लें। त्योहारों के आयोजकों से भी संवाद स्थापित कर समस्याओं का निराकरण कराया जाए। गणेश पण्डालों के आस-पास साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं बारावफात जुलूस के मार्ग को गड्ढामुक्त किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा, आयोजनों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के सम्बन्ध में पहले से तैयारी करने के निर्देश दिए। नदियों के प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए। मूर्ति विसर्जन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने पर्वों के दौरान साफ-सफाई, निर्बाध जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति के प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। शुद्ध पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं हर हाल में सुनिश्चित की जाएं। आने वाले त्योहारों की तैयारियां की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति राज्य सरकार की जीरो टालरेंस की नीति है। अराजकता व अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। पर्वों व त्योहारों की आड़ में अव्यवस्था व अराजकता को किसी भी प्रकार की छूट न मिले समय रहते कार्रवाही हो। क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च व फुट पेट्रोलिंग की जाए। अभिसूचना से जानकारी प्राप्त होने पर तुरन्त कार्रवाई हो। संवेदनशील स्थानों व जनपदों में पूरी सजगता व सतर्कता बरती जाए। अफवाहों को स्थान न मिले। सोशल मीडिया के प्रति निरन्तर सतर्कता बनी रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने गणेश प्रतिमा पंडालों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतेजामात सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा, सभी स्थानों पर पुलिस बल मुस्तैद रहे। जुलूस के दौरान तैनात सिपाही संवेदनशील होकर अपनी दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में अध्यक्ष जल विहार समिति मुकेश अग्रवाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में 19 विमान निकलेंगे। सभी विमान बहुमूल्य आभूषणों से सुसज्जित होंगे, इन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाए। उन्होंने विसर्जन मार्ग को गड्ढा मुक्त किए जाने का सुझाव दिया। विश्व हिंदू परिषद विनोद अवस्थी ने बैठक में बताया कि नगर क्षेत्र में 5 मुख्य स्थान हैं, जहां गणेश प्रतिमा विर्सर्जन किया जाता है। उन्होंने विसर्जन के दौरान दुर्घटना ना हो उसके लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया। बैठक में याकूब अहमद मंसूरी ने बताया कि 16 सितंबर को सुबह 8 बजे नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकलेगा। जुलूस के मार्ग को साफ सुथरा किया जाए। शिया धर्म गुरू ने शिया मस्जिद के पास बिजली एवं केबल के तारों को तत्काल ठीक किए जाने का सुझाव दिया, इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था को तत्काल सुधारे जाने की माँग की। बैठक में पंडित कैलाश नारायण पाठक, शहर काजी मुफ्ती साबिर, अतुल अग्रवाल काल्पनिक, पियुष रावत, पंडित वसंत गोलवलकर, पण्डित राजेश बिरथरे, मुफ्ती खालिद अंसारी, पं रवीश त्रिपाठी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर के विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरूओं, सामाजिक संगठन के अतिरिक्त व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, जाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सिंघवाल, सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार सहित नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी पुलिस व लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जलसंस्थान, पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।