यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल की विशेषताओं की जानकारी दी
- विष्णु प्रजापति, छायाकार, झांसी
यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल, ओरक्षा तिगैला झांसी के संदर्भ में प्रेसवार्ता की गई। नितिन चैधरी फैस्लिटी डायरेक्टर एवं डाक्टर विकास ने मीडिया को यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल की विशेषताओं की जानकारी देते हुये बताया कि इस संस्थान में उपलब्ध सुविधायें क्या-क्या है और अभी तक जनहित के कार्यो एवं लगाये गयें कैम्पों की भी जानकारी दी।