जब मजबूर असहाय जनता उतरी सड़कों पर तो, शासन प्रशासन को लगा ग्यारह हजार बोल्ट बिजली का झटका

- मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या

जब ग्रामवासी मजबूर असहाय हो गए तो उन्हें अपने हक के लिए मजबूरन सड़क पर चक्का जाम करना पड़ा। ये पूरा मामला अयोध्या जिले के तहसील मिल्कीपुर का है। वही मिल्कीपुर विधानसभा जहाँ पर उप चुनाव होने है, ऐसे मे यदि ग्रामसभा के सभी ग्रामीण सड़क पर धरना-प्रदर्शन करें तो शासन-प्रशासन के तो फेफड़े फुलेंगे ही।

मिल्कीपुर विधानसभा मे एक गांव नेवली है जहाँ पर ग्रामीणों की मांग एक अच्छी सड़क हो आने-जाने के लिए क्योंकि सड़क जो है उसमे गड्ढे ऐसे है की बोलेरो जैसी बड़े टायर के गाड़ी को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसा भी नहीं की इस सड़क की मांग आनन-फानन मे हुई हो, इस सड़क को लेकर ग्रामीणों का कहना है इसकी शिकायत हमने जब बाबा गोरखनाथ विधायक थे तो उनसे की थी। उन्होंने कहा आप लोग चिंता न करें सड़क बन जायेगी किन्तु सड़क आज तक नहीं बनी फिर अवधेश प्रसाद ने भी झूठा वादा किया, सिर्फ आश्वासन दिया सड़क बनने का किन्तु आज तक नहीं बना।

ग्रामीणों का कहना है हम लोग कहाँ से आए-जाए यदि शासन प्रशासन के पास इसका कोई जवाब हो तो हमें भी बताएं। धरना-प्रदर्शन ग्रामीणों का चल ही रहा था की मिल्कीपुर तहसील के एस.डी.एम. प्रदर्शनकारियों के पास पहुचे और ग्रामीणों को कहा आप लोग ये गलत कर रहे है, जब हमने आप लोगों से वादा किया की जाँच कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी तो आप लोग ये प्रदर्शन क्यों कर रहे है। ग्रामीणों ने वहीं एस.डी.एम. से कहा आप ने कहा था तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जायेगी किन्तु आज तक जाँच करने भी कोई अधिकारी नहीं आए तो कार्यवाही कहाँ से होगी। वही ग्रामीण एस.डी.एम. से विनती करने लगे साहब आप आए है तो एक बार चलकर सड़क देख लीजिये आप की मेहरबानी होगी आप को स्वयं पता चल जाएगा हम लोग कितने तकलीफ मे है सड़क न होने से किन-किन परेशानियों का सामना हम लोगो को करना पड़ता है आप को पता चल जाएगा।

ग्रामीणों की बात सुनकर एस.डी.एम. अपने दायित्व को निभाते हुए मौके का जायजा लेने निकल पड़े ग्रामीणों के साथ किन्तु जैसे ही कुछ दूर गये उनकी गाड़ी ने मना कर दिया आगे जाने से इतना बड़ा गड्ढा था। वहाँ की एस.डी.एम. की बोलेरो को वापस मोड़ना पड़ा जो गाड़ी बैक करने मे भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

किन्तु वहाँ का जायजा लेते ही एस.डी.एम. गुस्से से लाल होकर तुरंत अधिकारियो को फोन लगा कर गुस्से मे कहा ये सड़क जल्द से जल्द बनानी चाहिए आज अभी एक घंटे के अन्दर काम चालू हो जाना चाहिए।

एक बार फिर से बात सच साबित हुई की नेता सिर्फ वादा करते है वादे के लिए न की वादा निभाने के लिए। ग्रामीणों का रोष मे एक ही नारा था रोड नहीं तो वोट नहीं। एक बात तो तय है की मिल्कीपुर विधानसभा मे होने वाले उपचुनाव मे इस प्रदर्शन का बड़ा असर पड़ने वाला है। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा मे होने वाले उपचुनाव को देखा जाए तो लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी मे ही है। अब भाजपा इस लड़ाई मे अपने किस प्रत्याशी को अखाड़े मे उतारती है इसका इंतजार मिल्कीपुर की जनता बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रही है।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार