संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्टीचेस मैंस कोरियन सरकुलस का भव्य उद्घाटन

चित्र
- राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ झांसी जनपद झांसी के सैयर गेट अंदर हरदौल लाला मंदिर के पास स्टीचेस मैंस कोरियन सरकुलस नाम से जींस, शर्ट, टी-शर्ट आदि कपड़ों की दुकान का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डा. संदीप सरावगी उपस्थित रहे।  उक्त प्रतिष्ठान के बारे में जानकारी देते हुए प्रोपराइटर ऋषभ अग्रवाल ने बताया हमारी दुकान में उच्च गुणवत्ता वाले मैंस वियर की भारी मात्रा में उपलब्धता है। प्रतिष्ठान के शुरूआती दिनों में विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर भावना अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, साहिल कुशवाहा, ऋषभ अग्रवाल, राहुल यादव, यश कुशवाहा, अनीता कुशवाहा, तिखल रायकवार, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।  

रूप चौदस दीपावली के पूर्व महिलाओ के सजने-संवरने का दिन

चित्र
रूप चौदस दीपावली पूर्व महिलाओं के सजने-संवरने का दिन रूप चौदस चतुर्दशी महिलाओं के सजने-संवरने का दिन रूप चैदस दीपावली पूर्व महिलाओ के सजने-संवरने का दिन इस दिन को छोटी दीपावली और नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। पांच दिवसीय दीपावली पर्व में दीपावली से एक दिन पूर्व रूप चौदस के रूप में मनाया जाता है। जिसको लेकर अलग-अलग मान्यताएं ओर किदवंतिया है। इस दिन महिलाओ के लिए भी माना जाता है, जिसमे दीपावली से पहले महिलायें खुद को संवार सके। रूप चौदस पर महिलाओ की भीड़ उमड़ती देखी गई। महिलाओं से आज के दिन के महत्व पर जब बात की गई तो महिलाओ ने कहा कि दीपावली से पहले घर की साफ-सफाई की जिम्मा हमारे ही कंधों पर होता है। ऐसे में हम भी दीपावली मना सके इसी लिए आज का दिन अर्थात रूप चौदस हमारे लिए होता है। बहुत खास इस दिन को नरक चतुर्दशी वह छोटी दीपावली भी कहा जाता है।  दीपावली के एक दिन पूर्व कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को छोटी दीपावली के रूप में मनाये जाने की परंपरा के साथ ही रूप चौदस वह नरक चतुर्दशी के रूप में भी इस दिन का अपना महत्व है। टोंक जिले में महिलाओं को आज के दिन खुद की सजने-संवरने के किये ब

छात्रों ने हर्षोल्लास से मनाई दीपावली

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के सभी 21 कैम्पस के 63,000 से अधिक छात्रों ने आज अपने-अपने विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ दीपावली समारोह मनाया। जहाँ एक ओर, सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने मार्च निकालकर ‘पटाखा रहित दीवाली’ मनाने की जोरदार अपील की, तो वहीं दूसरी ओर, सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित दीवाली वर्कशाप में छात्र-छात्राओं ने बड़े ही सुन्दर दीये बनाकर इको-फ्रेण्डली दीवाली का अलख जगाया। इसके साथ ही, क्विज, लघु नाटिका, नृत्य-संगीत, रंगोली व विभिन्न रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा पटाखा रहित दीवाली मनाने की अपील की। कुल मिलाकर, दीवाली के इस पावन पर्व पर सी.एम.एस. के सभी 63,000 से अधिक छात्रों ने पटाखा रहित दीवाली मनाने का संकल्प लिया और अपने पास-पड़ोस के बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करने की आवाज बुलन्द की। इस अवसर पर सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं ने समस्त देशवासियों खासकर स्कूली बच्चों से अपील की कि वे देश हित में, समाज हित में, पर्यावरण के हित में एवं स्वयं खुद के जानमाल के हित में पटाखा रहित दीवाली मनाएं और बुराई से अच्छाई की ओर अग

स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्राओं को गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्राओं सर्वग्य सागर सिंह एवं आराध्या नारायण ने 17वीं जूनियर यूपी स्टेट रोल बॉल चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह चैम्पियनशिप यूपी रोल बॉल स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में गाजियाबाद में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से भारी संख्या में छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस चैम्पियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने रोलर कन्ट्रोल क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया एवं अपनी खेल प्रतिभा, तकनीक कौशल, चुस्ती-फूर्ती व दमखम के बलबूते गोल्ड मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्

9 गोल्ड मेडल समेत 14 पदक जीते सी.एम.एस. छात्रों ने

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ के मेधावी छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्तर-विद्यालयी ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड प्रतियोगिता में 9 गोल्ड मेडल समेत 14 पदक अर्जित विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस के 9 मेधावी छात्रों में अनुरिमा मोबर, अवीशा अवस्थी, अन्विका मिश्रा, निवान कुमार, आइजा अख्तर, अव्यांश वर्मा, अयांश वर्मा, शिवाय सिंह यादव एवं अमृतांश दीक्षित शामिल हैं। इसके अलावा, 5 छात्रों ने सिल्वर मेडल अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इन प्रतिभाशाली छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्र

पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों-कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र में पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश स्तर से गठित पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश के बैनर तले दर्जनों शिक्षक कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से हजारों की संख्या में हाइडिल मैदान से कलेक्ट्रेट तक मोटर साइकिल रैली निकालकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी जी को सौंपा। रैली में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पांडेय ने कहा, पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने को दृढ़ संकल्पित है। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने कहा, पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सड़क पर संघर्ष चलता रहेगा। डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाण्डेय ने कहा, ये आंदोलन पेंशन बहाल न होने तक आंदोलन निरंतर चलता रहेगा। डिप्लोमा इंजिनियर महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा, पुरानी पेंशन बहाल होने तक लगातार संघर्ष होता रहेगा। लोक निर्माण विभाग के जिलाध्यक्ष मिथिलेश ने कहा, सरकार को हम कर्मचारियों का ये हक हमें दे देना चाहिए। चतुर्थ श्रेणी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजा र
चित्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने गुजरात के वडोदरा में 'टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स' का उद्घाटन संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। 

रामलीला के मंचन से अनेकों शिक्षाएं मिलती हैं: बीएल वर्मा केंद्रीय मंत्री

चित्र
बदायूं में रामलीला ग्राउंड में चल रही रामलीला के समापन समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा नें शिरकत की। इस दौरान भाजपा के कई नेता और विधायक मौजूद रहे। समारोह में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा नें कहा कि रामलीला के मंचन से अनेकों शिक्षाएं मिलती हैं। उन्होंने कहा कि सभी को भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए आगामी उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया।

कामदगिर पर्वत की परिक्रमा किया मुख्यमंत्री मोहन यादव

चित्र
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामतानाथ धाम पहुंचकर उन्होंने सप्तनीक पूजन अर्चन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने 5 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा की। सीएम मोहन यादव ने परिक्रमा मार्ग में बैठे निशक्तजनों संग राम धुन गाई और इस दौरान लाड़ली बहन की दुकान पर चाय बनाई और यात्रियों को वितरित भी की। दो दिवसीय चित्रकूट दौरे के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भक्तिभाव से पांच किलो मीटर की कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई गई। खुश मिजाज मुख्यमंत्री मोहन यादव राधा के बुलाने पर उसकी छोटी सी दुकान पर पहुंचे, और खुद ही चाय बनाने लगे। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव भी चाय बनाने में अपने पति मुख्यमंत्री मोहन यादव का सहयोग करती नजर आईं। चाय बनने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं ही चाय को छानकर सहयोगियों को पिलाई गई। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। यात्री सुगमता को बनाए रखने के लिए उन्होंने चित्रकूट विकास प्राधिकरण के तहत शुरू होने वाले कार्यों को देखा तथा उपस्थित अ

वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन आयोजित

चित्र
सम्पूर्ण देश से क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे व अपने-अपने राज्यों के क्षत्रिय बंधुओं का प्रतिनिधित्व किया   दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उदयपुर राजस्थान में सम्मिलित हुए। विवेकानंद सभागार, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान में समस्त क्षत्रिय संगठनों के मध्य पारस्परिक समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक विकास के उद्देश्य से आयोजित वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उपस्थित हुए, तत्पश्चात राजकुमार मेवाड़ श्री विश्वराज सिंह जी युवरानी महिमा कुमारी जी के साथ चेतक के प्रतिरूप अश्व का पूजन किया और क्षत्रिय धर्म के अनुरूप भगवान श्री रामजी, महाराणा प्रताप जी के आदर्शों पर चले समाज के गौरवशाली इतिहास को आने वाली पीढ़ियां अंगीकार करें, इसके प्रयास किए जाने चाहिए जैसे सुझाव दिए। कार्यक्रम में सम्पूर्ण देश से क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे व अपने-अपने राज्यों के क्षत्रिय बंधुओं का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम में आये ह

सी.एम.एस. राजाजीपुरम में डा. जगदीश गाँधी ऑडिटोरियम का उद्घाटन

चित्र
रोबोटिक्स एवं ए.आई लैब समेत कई अति आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हुआ सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ में सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी की स्मृति में नवनिर्मित ‘डा. जगदीश गाँधी ऑडिटोरियम’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य ने किया। इसी के साथ डा. दिनेश शर्मा ने विद्यालय में नवनिर्मित रोबोटिक्स एवं ए.आई लैब, साइंस लैबोरेटरी, कम्प्यूटर लैब, अति-आधुनिक लाइब्रेरी, आर्केस्ट्रा रूम आदि विभिन्न सुविधाओं का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया तथापि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य श्री अवनीश कुमार सिंह ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि स्व. डा. जगदीश गाँधी का सम्पूर्ण जीवन एकता, शान्ति, सौहार्द व भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को समर्पित रहा है। ऐसे में, यह ऑडिटोरियम उन्हीं के सपनों को पूरा करने की एक कड़ी है, जहाँ से एकता, समता

शरीर की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है त्रिफला

चित्र
- राकेश ललित हजारों वर्ष पूर्व भारत में अपनी उत्पत्ति के साथ, आयुर्वेद को दुनिया की सबसे प्राचीन औषधीय प्रणालियों में से एक माना जाता है। सर्वोत्तम आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में से एक, त्रिफला, विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार करने में सर्वोत्तम है और शरीर की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है।  त्रिफला औषधि से मानव शरीर को मिलने वाले अनगिनत फायदों के कारण यह दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है। आप त्रिफला का सेवन विभिन्न रूपों में कर सकते हैं, जैसे त्रिफला पाउडर, त्रिफला जूस, त्रिफला चाय, त्रिफला टैबलेट या कैप्सूल। त्रिफला खाने से कई अदभुत स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। टाइप 2 मधुमेह में सहायक:-   आम तौर पर, टाइप 2 मधुमेह एक ऐसा चरण है जिसमें व्यक्ति का रक्त शर्करा स्तर बढ़ जाता है और बढ़ा हुआ ही रहता है। त्रिफला मधुमेह चिकित्सा के लिए एक सबसे अच्छी जड़ी बूटी है। इसमें टैनिन जैसे पालीफेनोल्स होते हैं जो प्रोटीन से कुशलता पूर्वक मिलकर ग्लाइकोलाइटिक एंजाइमों को नहीं बनने देते हैं, जिससे रक्त शर्करा के स्तर में कमी आती है। त्रिफला का रस पाचन और स्टार्च के अवशोषण को धीमा करके भोजन के बाद रक्त शर्करा में

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में क्षेत्र के लोग हुए लामबंद

चित्र
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में क्षेत्र के लोग एक बार फिर से लामबंद हो गए। लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट विस्तार के नाम पर 30 हजार लोगों को उजाडना बंद करे सरकार। एयरपोर्ट के साथ लगते क्षेत्रों के लोगों ने विस्तारीकरण के विरोध में इच्छी से गगल चैक तक काली झंडियों के साथ रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में प्रभावित हो रहे लोगों के साथ कांगड़ा के विधायक पवन काजल और एयरपोर्ट संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश मोना भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। 1500 परिवार 700 दुकानदार उजड़ेंगे कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने कहा कि हवाई पटटी को 1370 मीटर से बढ़ाकर 3110 मीटर किया जा रहा है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के चलते 1500 परिवार और गगल बाजार में 700 के लगभग छोटे-बड़े दुकानदार उजड़ रहे हैं। विस्तार के विरोध में संघर्ष समिति ने प्रदर्शन करके सरकार से यह आग्रह करने का प्रयास किया है कि अभी भी समय है, सरकार इस बारे पुर्नविचार करे।  काजल ने कहा, एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर करीब 8 हजार करोड़ रूपये का खर्च आएगा, मेरा मानना है कि यदि दूसरी जगह बनाते तो शायद कम खर्च आता। प्रभावितों

झांसी के मेट्रो शूज शोरूम में आग लगी

चित्र
- राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ झांसी झांसी जनपद के प्रमुख चैराहा स्थित जूते का शोरूम है, झोकन बाग निवासी फैजल खान की ईलाइट चैराहा नगर निगम गेट के पास मेट्रो शूज के नाम से जूते-चप्पलों का शोरूम खुला है। प्रतिदिन की तरह देर रात शोरूम बंद कर वह अपने घर चले गए। आज लगभग सुबह 5 वहां से गुजर रहे कोतवाली क्षेत्र निवासी आजाद खान ने डायल 112 पर सूचना दी और कहां की नगर निगम गेट के बगल में बने जूते के शोरूम में भयंकर धुआ निकल रहा है, और तेज धमाके की आवाज आ रही हैं।  इस सूचना पर तत्काल पुलिस और 5 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक धुआ आग में तब्दील हो गया था। दमकल  ने आग पर काफी परेशानी के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक शोरूम में रखा लाखों कीमत का माल जलकर नष्ट हो गया। घटना का कारण शार्ट सर्किट के कारण बताया जा रहा है। 

भारत की मिट्टी में है कुछ खास: डा. जयनारायण तिवारी

चित्र
वाद-विवाद प्रतियोगिता में बी.ए. की फिजा प्रथम रही सरदार पटेल के कृतित्व-व्यक्तित्व पर जमकर बोली छात्राएं ईश्वर प्रसाद पी.जी. कालेज की पहल कामयाब रही - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र जनपद के ईश्वर प्रसाद पी.जी. कालेज के सभागार में सरदार पटेल के कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि ई. डा. जयनारायण तिवारी ने कहा, भारत की मिट्टी में कुछ खास है जिसके कारण सरदार पटेल जैसा व्यक्तित्व राष्ट्रीय एकता के लिए सफल प्रयास किए।  विशिष्ट अतिथि बी.बी.सी. और प्रसार भारती से जुड़ी ध्वनि पत्रकार इंदु पाण्डेय ने वल्लभ भाई पटेल को समय का पुरोधा बताया। महाविद्यालय में सरदार पटेल के कृतित्व-व्यक्तित्व  विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुल 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीन सदस्यीय निर्णायक समिति ने बी.ए. की छात्रा फिजा को प्रथम, आरती मौर्या को द्वितीय तथा पूजा मौर्या को तृतीय स्थान प्रदान किया। सबसे पहले सरदार पटेल और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। अध्यक्षता करते हुए पी.जी. कालेज के प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंगव

रोबोटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ की मेजबानी में आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी रोबोटिक्स चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मुख्य अतिथि डा. जी. के. गोस्वामी, ए.डी.जी.पी. एवं डायरेक्टर, यूपी स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइन्सेज ने चैम्पियशिप का विधिवत् शुभारम्भ किया तथापि इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एवं कमाण्ड नेटवर्क के जनरल मैनेजर, डा. आरिफ सिद्दीकी समेत विज्ञान, शिक्षा व साहित्य जगत की प्रख्यात हस्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. जी. के. गोस्वामी ने कहा कि वैज्ञानिक प्रगति, तकनीकी उन्नति व आटिफिशियल इन्टेलीजेन्स के इस दौर में मानवतावादी दृष्टिकोण की महती आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप परमात्मा की बनाई इस सृष्टि के सबसे आधुनिक व सर्वोत्तम अविष्कार हैं, ऐसे में भावी पीढ़ी के कंधों पर समाज के नवनिर्माण की महती जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने देश के वि

बुंदेलखंड में दीपावली और धनतेरस पर चांदी की मछली की पूजा की जाती है

चित्र
- राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ झांसी झांसी जनपद के बरूआसागर में उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्रों में दीपावली और धनतेरस पर चांदी की मछली की पूजा की जाती है, यह परंपरा यहां की प्राचीन परंपरा है। हिंदू धर्म में मछली को शुभ माना जाता है, और चांदी की मछली को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार छोटी-बड़ी मछली खरीदकर उनकी पूजा करते हैं। बुंदेलखंड में चांदी की मछली के बिना धनतेरस और दीपावली की पूजा अधूरी मानी जाती है। बाजार में 7 ग्राम से 500 ग्राम वजन तक   उपलब्ध है। जिसकी कीमत 700 रूपए से लेकर 50.000 तक इनकी कीमत है। भारतीय परंपरा में आस्था और विश्वास के आधार पर खास पर्वों पर चांदी की मछली रखना शुभ माना जाता है।  

राजा बुंदेला बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए संघर्ष कर आंदोलन तेज करेंगे

चित्र
- राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ झांसी झांसी जनपद में बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा की पदयात्रा जेल चैराहा, गोविंद चैराहा, झोकनबाग से ईलाइट चैराहे पर समापन हुआ। इस दौरान पूरे बुंदेलखंड से आए लोगों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने जमकर  नारेबाजी करते हुए बुंदेलखंड राज निर्माण की मांग की। बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला के नेतृत्व में 12 अक्टूबर 2024 को जिला ललितपुर से शुरू शुरू हुई पदयात्रा बुंदेलखंड के समस्त जिलों में भ्रमण करते हुए लोगों को बुंदेलखंड के प्रति जागरूक किया। 13 दिन बाद झांसी के ईलाइट चैराहे पर इसका समापन हुआ। इस दौरान पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे अभिनेता राजा बुंदेला ने शंकर लाल मल्होत्रा के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।  उन्होंने कहा, वह देश के प्रधानमंत्री के समक्ष बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को रख चुके हैं और बुंदेलखंड वासियों की आवाज लगातार केंद्र सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे इस दौरान कई संगठनों में बुंदेलखंड राज बनाने की मांग को लेकर समर्थन दिया है, राजा बुंदेला ने बताया कि य

युवती को राइफल की 750 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया

चित्र
ट्रेन में राइफल की सैकड़ों गोलियां लेकर सफर कर रही थी युवती, बलिया में जीआरपी ने दबोचा, छपरा में होनी थी डिलेवरी - मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या उत्तर प्रदेश के बलिया में जी.आर.पी. ने बुधवार को वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से एक युवती को राइफल की 750 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर की युवती ट्राली बैग में कपड़ों की जगह गोलियां भरकर छपरा जा रही थी। पुलिस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। गोलियों की सप्लाई छपरा में ही किसी को होनी थी। 315 बोर की इन गोलियों का इस्तेमाल राइफल के अलावा अवैध कट्टा और तमंचा में अपराध करते हैं। पूछताछ में दो अन्य लोगों का नाम सामने आया है। उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। एसपी (गोरखपुर) के निर्देश पर बुधवार को जी.आर.पी. ने ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी बीच, वाराणसी से चलकर छपरा को जाने वाली सवारी गाड़ी सुबह करीब 8.40 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंची। इसमें दूसरी बोगी में बैठी एक युवती के सीट के नीचे ट्राली बैग को जी.आर.पी. ने चेक किया तो उसमें सैकड़ों कारतूस देख हैरान रह गई। बैग सहित युवती को स्टेश

शिक्षक कौशल निर्माण कार्यशाला आयोजित

चित्र
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन.ई.पी.-2000) की सिफारिशों के अनुरूप सीआईएससीई ने अपने संबद्ध स्कूलों में वैश्विक मानकों के अनुरूप कॉम्पिटेन्सी बेस्ड शिक्षा को लागू करने के लिए नई पहल की हैं। इसी कड़ी में काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन्स (सी.आई.एस.सी.ई.) एवं आर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-आपरेशन एण्ड डेवलपमेन्ट (ओ.ई.सी.डी.) के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों के कौशल विकास हेतु पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 21 से 25 अक्टूबर 2024 तक हैदराबाद में सीआईएससीई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया जा रहा है। यह कार्यशाला ‘एजूकेशनल मेजरमेन्ट एण्ड आइटम डेवलपमेन्ट’ थीम पर आयोजित की जा रही है, जिसमें सी.एम.एस. के 12 वरिष्ठ शिक्षकों के साथ ही देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के 150 से अधिक माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।  सम्मेलन का उद्घाटन सीआईएससीई के चीफ एक्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी डा. जोसेफ इमैनुएल ने किया तथापि श्री नाथनियल रेनरस्टेन, एनालिस्ट, ओ.ई.सी.डी. डायरेक्टोस्टेट समेत कई प्रख्यात शिक्षाविदों ने अपने सारगर्भित संबोधन से 21वीं सदी की शिक्षा के अनुरूप शिक्षकों के कौशल विक

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार की पुण्यतिथि मनाई गई

चित्र
सेनानी के कुसुम्हा गांव के प्रवेश द्वार पर बनेगा द्वार - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र जनपद के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार का 75 वा परिनिर्वाण दिवस 23 अक्टूबर को देर शाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार की जन्मस्थली स्मारक प्रांगण कुसुम्हां में मनाया गया। पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल बियार जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना तन-मन-धन न्यौछावर कर दिया था, अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करने के जुर्म में उन्हें जेल, जुर्माना की सजा हुई थी, जेल से छूटने के बाद वह स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन दीपक कुमार केसरवानी ने कहा, सोनभद्र में स्वतंत्रता आंदोलन की शुरूआत सन 1921 से ही हो गई थी, महात्मा गांधी के आवाहन पर घोरावल क्षेत्र के कसुम्हा गांव के देशभक्त सेनानी मंगल बियार ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया था। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में वाराणसी दूरदर्शन केंद्र द्वारा मंगल बियार के जीव

अनीता सहगल की प्रथम कहानी संग्रह नया सवेरा का विमोचन

चित्र
राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा, साहित्यकार डा. शंभुनाथ, फिल्म हास्य अभिनेता संजय मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की  विशेष संवाददाता ग्लोबल क्रिएशन्स, लखनऊ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, में भारत गौरव डा. अनीता सहगल ‘वसुधरा’ द्वारा लिखित प्रथम कहानी संग्रह ‘नया सवेरा’ का भव्य विमोचन समारोह दीप प्रज्जवलन कर के किया गया। अतिथियों का स्वागत सत्कार दिनेश कुमार सहगल एवं डा. अनीता सहगल ‘वसुन्धरा’’ द्वारा बुके, स्मृति चिन्ह्  और शाल उढ़ाकर किया गया। यह संग्रह समाज और जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करता है और मानवीय संवेदनाओं को बारीकी से छूता है। मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा, नया सवेरा न केवल समाज के संघर्षों को प्रदर्शित करती है, बल्कि यह आशा और बदलाव की दिशा में प्रेरणा भी देती है। डा. अनीता सहगल ने इस संग्रह में बेहद संवेदनशील विषयों को खूबसूरती से उकेरा है, जो हर पाठक के दिल को छूएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. शंभुनाथ, पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन एवं वरिष्ठ साहित्यकार ने कहा, नया सवेरा उन कहानियों का

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता

चित्र
- राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ झांसी झांसी जनपद में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के तत्वाधान में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई। मुख्य अतिथि प्रांतीय महासचिव विनोद सरावगी एवं अध्यक्ष डा. कृष्ण मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रतियोगिता शुभारंभ हुई। राष्ट्रीय गान समूहगान प्रतियोगिता में सिमरन रैकवार, जागृति अंबिका, राधिका लखेरा, साजिया बानो, वैष्णवी कुशवाहा, निशा पांचाल, शामिनी ने प्रथम स्थान पाया।  इस अवसर पर प्रिंस, दिशा, वंशका धारा वैष्णवी, सिद्धि तनिष्का, प्रियांशी, गार्गी, निशा माझी आदि बच्चों द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांतीय महासचिव विनोद सरावगी ने सभी को प्रस्तुत किया इस अवसर पर सचिव अनिल कुमार तिवारी प्रधानाचार्य कल्पना सिंह, अशोक बिलगैया, मंजू अग्रवाल, अनुपमा खन्ना, दिनेश यादव, संजय अरोड़ा आदि मौजूद रहे।  

विश्व पर भारत की शक्ति और सामर्थ का प्रभाव दिखने लगा है: आनंदीबेन पटेल, राजपाल उ.प्र

चित्र
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय  दीक्षांत  समारोह में राजपाल  आनंदीबेन पटेल ने बांटे 82 पदक व 110 छात्र-छात्राओं को शोध उपाधियां दी - राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ झांसी बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय का 29वां  दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान कीं, साथ ही प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं द्वारा समूह बनाकर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी और उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ जीवन और पर्यावरण के पांच तत्वों- आकाश, वायु, जल, पृथ्वी और अग्नि पर काव्य पाठ से हुआ। अतिथियों का स्वागत कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने एकल पुष्प एवं चंदन, रूद्राक्ष, शमी, एवं नीम के पौधे देकर किया गया। कार्यक्रम के उपरांत श्रीराम वाटिका में अर्पित किया जाएगा। कुलाधिपति एवं अतिथियों द्वारा विभिन्न स्नातक एवं परास्नातक पाठयक्रमों के सर्वोच्च छात्रों को मेडल प्रदान किए ग

आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर हिन्दू आस्था पर चोट पहुंचाया

चित्र
हिन्दू आस्था व सामाजिक प्रतिष्ठा पर विरूद्ध टिप्पणी को लेकर आसरा एनजीओ ने ज्ञापन दिया नगर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर हिन्दू आस्था व सामाजिक प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाई  - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी की समाज सेवी संस्था आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर बताया कि सूर्यवंशी निवासी राजगढ़ थाना, प्रेमनगर द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर यू-टयूब चैनल, सोशल मीडिया साईट व फेसबुक पर वायरल की गयी। जिसमे भारतीय सनातनी सांस्कृति व हिन्दू सभ्यता पर चोट पहुंचाई, हिन्दू समाज में रह रहे महिला-पुरूष पर वीडियो के माध्यम से तीखी टिप्पणी दृष्टिमान की गयी है, जिससे हिन्दू सनातन धर्म व संस्कृति पर बुरा प्रभाव मढ़ा है, जिस पर आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने संज्ञान लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की की माँग की। उन्होंने मांग की वायरल फेस आई.डी. अभि सूर्यवंशी व यू-टयूब आई.डी. अभि सूर्यवंशी एक्शन 5957 पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जाये व तत्काल प्रभाव से वीडियो मीडिया से डिलीट कर शेष प्रतिष्ठा व छबि व संस्कृति धूमिल होने से बचायी जाये इस दौरान

गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता का स्वागत किया

चित्र
- राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ झांसी झांसी जनपद के दीनदयाल सभागार में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता का लोगों ने उनका स्वागत और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा, आज नवजात शिशुओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई बीमारियों की चपेट में है इसका मूल कारण हम सबके द्वारा गौ माता और जैविक खेती से दूर होना है, भैंस दूध देती है, गाय अमृत देती है, गाय की एक-एक चीज अमूल है चाहे गोबर हो या मूत्र इसलिए हमारी सनातन परंपरा में कन्यादान से पहले गोदान किया जाता (दीनदयाल सभागार में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया सजिसमें उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता कल लोगों ने उनका स्वागत और शुभकामनाएं दीस इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज नवजात शिशुओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई बीमारियों की चपेट में है इसका मूल कारण हम सबके द्वारा गौ माता और जैविक खेती से दूर होना है भैंस दूध देती है गए अमृत देती है गाय की एक-एक चीज अमूल है चाहे गोबर हो या मूत्र इसलिए हमारी सनातन परंपरा में कन्यादान से पहले गोदान किया जाता रहा है

यूनिवर्सिटी फेयर का भव्य आयोजन,

चित्र
17 देशों के 130 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि हुए शामिल सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर आस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, अमेरिका, फ्राँस, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर, स्विटजरलैण्ड, जापान, फिनलैण्ड, आयरलैण्ड, इटली,  यू.ए.ई., साइप्रस, ग्रीस, एन्टीगुआ एवं भारत समेत 17 देशों के 130 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने छात्रों को उच्चशिक्षा से सम्बन्धित सारगर्भित जानकारी प्रदान की। इसके अलावा, छात्रों ने अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का चुनाव करना, स्वयं को उसके लिए तैयार करना व लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी योजना बनाने के गुर भी सीखे। इस यूनिवर्सिटी फेयर में कक्षा 10 से 12 तक के हजारों छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमीशन, स्कॉलरशिप व उपलब्ध पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर छात्रों से मुलाकात कर उन्हें उच्च सफलता हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर प्रो. किंगडन ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि

फिट इंडिया के लिये मैराथन दौड़ हुई

चित्र
नीमकाथाना खेतड़ी में फिट इंडिया के तहत हुई मैराथन दौड़ विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने झंडी दिखाकर किया रवाना राजकीय जयसिंह स्कूल से हुई मैराथन दौड़ हुई रवाना 31 अक्टूबर तक चलेगा फिट इंडिया का कार्यक्रम नगर पालिका, अस्पताल कर्मचारी, पुलिस भी हुई मैराथन दौड़ में शामिल एंकर नीमकाथाना जिले के खेतडी में फिट इंडिया के तहत मैराथन दौड का आयोजन किया गया। खेतडी नगरपालिका व पंचायत समिति के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैराथन दौड को विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। एसीबीईओं सनोज मान ने बताया कि खेतडी में फिट इंडिया के तहत मैराथन दौड आयोजित हुई। जो राजकीय जयसिंह स्कूल से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी। तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि 31 अक्टुम्बर तक फिट इंडिया अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। मैराथन दौड में स्कूली विद्यार्थियों, आंगनबाडी कर्मियों सहित पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।

व्यापारियों की सुरक्षा हेतु प्रभावी कदम उठाये सरकार: पवन अग्रहरि

चित्र
जनपद रायबरेली के ऊँचाहार क्षेत्र में हुई सर्राफा व्यवसायी शोभित कौशल के अपहरण के बाद की गई निर्मम हत्या से वैश्य समाज आक्रोशित है।  शहर की ख्याति प्राप्त लब्ध प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय वैश्य स्वाभिमान संघ (पंजी) के जिलाध्यक्ष पवन अग्रहरि के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के लोगों ने स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को मांग-पत्र सौंपा।  दिये गये माँग-पत्र में लिखा गया है पुलिस की लचर कार्यशैली एवं लापरवाही से एक नौजवान व्यापारी ने अपने प्राणों की आहूति दे दी, यदि समय रहते पुलिस चेत जाती तो आज वैश्य समाज का यह नौजवान अपने परिवार के साथ होता।  श्री अग्रहरि ने जिलाधिकारी से मांग की है कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाया जाये, पीड़ित परिवार को मुख्यमन्त्री राहत कोष से एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दिलायी जाए, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय, परिजनों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने के साथ-साथ व्यापारियों की सुरक्षा हेतु प्रभावी कदम उठाये जायें

योग प्रतियोगिता में C.M.S. छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्राओं हिमन्या वर्मा एवं हर्षिता पाण्डेय ने डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्टस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता का आयोजन डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन, लखनऊ के तत्वावधान में के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया, जिसमें सी.एम.एस. की इन होनहार छात्राओं ने अण्डर-14 गर्ल्स रिदमिक पेअर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार अर्जित अपने योग कौशल का परचम लहराया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्राओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की इन छात्राओं ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर सिद्ध कर दिया कि निकट भविष्य में ये छात्र

किसान मेला एवं प्रदर्शनी आयोजन

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के राबर्टसगंज उद्यान विभाग लोढ़ी में दो दिवसीय श्री अन्न महोत्सव किसान मेला एवं प्रदर्शनी आयोजन  किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने किया। मंत्री श्री गौड़ ने श्री अन्न को किसानों से अपने मुख्य फसल से जोड़ने के लिए उत्साहित किया।   उपस्थित जिला अधिकारी सोनभद्र, उप कृषि निदेशक सोनभद्र, जिला कृषि अधिकारी एवं के.बी.के. से आए वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे। सभी लोगों ने अपने-अपने राय एवं विचारों को प्रदर्शित किया बताया जिसमें जिले के दूर-दूर से किसान उस मेले में प्रदर्शनी को देखने के लिए शामिल हुए। जिसमें मिलेट्स  (श्री अन्न) एवं जैविक खेती पर जोर दिया गया उसके बारे में उसकी उपलब्धता उसके फायदे को भी बताया गया।  जिसमें सोनभद्र में 40 क्लस्टर चल रहे परंपरागत कृषि योजना के अंतर्गत ब्रह्म अर्पण आगौड़ आर्गेनिक लिमिटेड कंपनी भी शामिल रही जिसमें आर्गेनिक खेती पर विशेष ध्यान आकर्षण किया गया एवं इसमें जीवामृत वीजामृत बनाने की विधि भी बताई गई एवं उसके उपयोग को भी बताया एवं दर्शाया गया।    

सुनील कुमार कंजर समाज उत्थान समिति झांसी के जिला अध्यक्ष बने

चित्र
- राजेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ झांसी झांसी जनपद के ग्राम परवाई दपतपर नगर में कंजर समाज उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष बने। सुनील का कंजर समाज उत्थान समिति के लोगों ने भव्य स्वागत किया। सुनील कुमार ने कहां, समाज ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झांसी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जयदेव पुरोहित एवं पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार, सखी हनुमान मंदिर के पुजारी अर्पित महाराज, संतराम पेंटर वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी, रामपाल जय नारायण. राहुल कंजर, बैकुंठ सिंह आदि मौजूद रहे।  

देश में समान नागरिक संहिता कितनी प्रासंगिक

चित्र
- रेखा त्रिगुणायत समान नागरिक संहिता का जिक्र भारतीय संविधान में उल्लिखित है। राजनीतिक तौर पर समान नागरिक संहिता का मुद्दा आर.एस.एस. ‘संघ’ के अहम मुद्दों में शामिल रहा है। यह अलग बात है कि इस मुद्दे पर उन्हें पर्याप्त जनमत का समर्थन नहीं मिला अथवा उन्होंने शिद्दत से जन-समर्थन जुटाने की कोशिशें ही नहीं कीं। सवाल हिंदू व मुसलमान के धार्मिक आजादी का नहीं है। बल्कि बुनियादी सरोकार यह है कि एक संप्रभु राष्ट्र में, एक ही समान कानून की व्यवस्था क्यों नहीं है? अलग-अलग धर्मों, जातियों, संप्रदायों से लेकर कबीलों तक अपने-अपने नियम-कानून हैं। क्या यही भारत की अनेकता में एकता की संवैधानिक स्थिति है? आधुनिक भारतीय समाज एकरूप होता जा रहा है। धर्म, जाति और समुदाय के पारंपरिक अवरोध समाप्त हो रहे हैं। समाज में तेजी से हो रहे बदलाव की वजह से अंतरधार्मिक और अंतरजातीय विवाह या तलाक में परेशानियां हो रही हैं। युवा पीढ़ी को इन दिक्कतों का सामना न करना पड़े, लिहाजा समान नागरिक संहिता का होना जरूरी है। समान नागरिक संहिता लागू करने का यह सबसे माकूल वक्त है। धार्मिक आजादी के लबादे में वे ही विरोध कर रहे हैं, जो का