जन्म दिवस पर याद किए गए भारत के दो विलक्षण सपूत

राष्ट्र एवं समाज हित में महात्मा गांधी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत 

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

जनपद सोनभद्र शाहगंज के स्थानीय बाजार में स्थित श्री संकटमोचन मंदिर प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतिमूर्ति व देश के लोकप्रिय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर कांग्रेस जनों ने दोनों महापुरूषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्म दिवस मनाया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में उपस्थित विचारकों ने कहा, सत्य, अहिंसा और बंधुत्व के मार्ग का अनुसरण कर गांधी जी ने भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाई। आज पूरी दुनिया उनको आदर्श मानकर उनके बताए रास्ते पर चलने का कार्य कर रही है। विचारकों ने कहा, आज उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भी उनके आगे नत मस्तक हैं और उनके विचारों को शोध कर रहे हैं। राष्ट्रपिता बापू जैसे बिरले धरती पर कभी-कभी जन्म लेते हैं। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही सांप्रदायिकता, आतंकवाद, हिंसा और भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों को दूर किया जा सकता है।

इस दौरान कांग्रेस जनों ने कहा, मुगलसराय में जन्म लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी अपने भारत को एक सशक्त भारत बनाने का काम किये थे। गरीबों के आंगन से उठकर देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित करने वाले शास्त्री जी ने पड़ोसी मुल्क को करारा तमाचा दिया। वही, देश को विकसित और सशक्त बनाने में शास्त्री जी का अभूतपूर्व योगदान रहा है।

कार्यक्रम में मोहम्मद सेराज हुसैन, संतोष कुमार नागर, चंद्रशेखर सिंह, राहुल सिंह पटेल, पंकज कुमार मिश्रा, रामरूप शुक्ला, शिवपूजन विश्वकर्मा, नीरज कुमार केसरी, रवि शंकर तिवारी, सीमू पटेल, शाहिद अली, आशु दूबे, विजय पटेल, सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार