प्रधानमंत्री ने आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने नेत्रालय में प्रवेश किया जो कांची मठ से संचालित होता है। उन्होंने कांची के शंकराचार्य से मुलाकात की। इसके पहले प्रधानमंत्री ने पूर्व शंकराचार्य की प्रतिमा के समक्ष जाकर दर्शन-पूजन किया जिसके बाद फीता काटकर नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कुछ बच्चों को चश्में भी प्रदान किए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नेत्र चिकित्सालय आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम है, यह चिकित्सालय रोजगार के नए अवसर लेकर आया है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार