आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर हिन्दू आस्था पर चोट पहुंचाया

हिन्दू आस्था व सामाजिक प्रतिष्ठा पर विरूद्ध टिप्पणी को लेकर आसरा एनजीओ ने ज्ञापन दिया

नगर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर हिन्दू आस्था व सामाजिक प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाई 

- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी

जनपद झांसी की समाज सेवी संस्था आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर बताया कि सूर्यवंशी निवासी राजगढ़ थाना, प्रेमनगर द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर यू-टयूब चैनल, सोशल मीडिया साईट व फेसबुक पर वायरल की गयी। जिसमे भारतीय सनातनी सांस्कृति व हिन्दू सभ्यता पर चोट पहुंचाई, हिन्दू समाज में रह रहे महिला-पुरूष पर वीडियो के माध्यम से तीखी टिप्पणी दृष्टिमान की गयी है, जिससे हिन्दू सनातन धर्म व संस्कृति पर बुरा प्रभाव मढ़ा है, जिस पर आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने संज्ञान लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की की माँग की। उन्होंने मांग की वायरल फेस आई.डी. अभि सूर्यवंशी व यू-टयूब आई.डी. अभि सूर्यवंशी एक्शन 5957 पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जाये व तत्काल प्रभाव से वीडियो मीडिया से डिलीट कर शेष प्रतिष्ठा व छबि व संस्कृति धूमिल होने से बचायी जाये इस दौरान आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा व जानवी झा सहित एनजीओ के सदस्य मौजूद रहे।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार