शिक्षकों ने अहिंसा मार्च निकालकर बापू के सपनों को साकार करने का संदेश दिया
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के तीन हजार से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाओं व कार्यकर्ताओं ने आज गाँधी जयन्ती के पावन अवसर पर दुग्ध धवल सफेद खादी वस्त्रों में ‘अहिंसा मार्च’ निकालकर महात्मा गाँधी के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके सपनों को साकार करने का संदेश दिया। सी.एम.एस. शिक्षकों का यह अहिंसा मार्च गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस स्टेशन से सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम तक निकाला गया। इस विशाल मार्च में सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन, सी.एम.एस के सभी 21 कैम्पसों की प्रधानाचार्याओं समेत कई प्रख्यात हस्तियों ने शामिल होकर ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का अलख जगाया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान, मंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग, उ.प्र., ने सी.एम.एस. शिक्षकों के इस विशाल अहिंसा मार्च की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में श्री सचान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने अपने आदर्शो से आजादी दिलाई थी और उसी का प्रतिफल है कि हम एक सुरक्षित समाज में रह रहे हैं और हमारा देश लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है।अहिंसा मार्च के उपरान्त सी.एम.एस. शिक्षकों ने बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में ‘अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ मनाया। इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों ने विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम से अहिंसा की भावना को प्रचारित किया। विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षा के गाँधी एवं सी.एम.एस. संस्थापक स्व. डा. जगदीश गाँधी को भावपूर्ण श्रद्धान्जलि अर्पित की।सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गाँधी के आदर्शो पर चलकर ही विश्व एकता की मंजिल मिलेगी।