कामदगिर पर्वत की परिक्रमा किया मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के चित्रकूट प्रवास के दूसरे दिन सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामतानाथ धाम पहुंचकर उन्होंने सप्तनीक पूजन अर्चन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने 5 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा की। सीएम मोहन यादव ने परिक्रमा मार्ग में बैठे निशक्तजनों संग राम धुन गाई और इस दौरान लाड़ली बहन की दुकान पर चाय बनाई और यात्रियों को वितरित भी की। दो दिवसीय चित्रकूट दौरे के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भक्तिभाव से पांच किलो मीटर की कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई गई। खुश मिजाज मुख्यमंत्री मोहन यादव राधा के बुलाने पर उसकी छोटी सी दुकान पर पहुंचे, और खुद ही चाय बनाने लगे। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी सीमा यादव भी चाय बनाने में अपने पति मुख्यमंत्री मोहन यादव का सहयोग करती नजर आईं। चाय बनने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं ही चाय को छानकर सहयोगियों को पिलाई गई। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। यात्री सुगमता को बनाए रखने के लिए उन्होंने चित्रकूट विकास प्राधिकरण के तहत शुरू होने वाले कार्यों को देखा तथा उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।