क्वीन्स कॉमनवेल्थ निबन्ध प्रतियोगिता में अभिराज ने सिल्वर मेडल जीता

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ के कक्षा-8 के छात्र अभिराज प्रताप सिंह नेगी ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्वीन्स कॉमनवेल्थ निबन्ध प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता लंदन की रॉयल कॉमनवेल्थ सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हुई जिसमें विश्व के 60 देशों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस अन्तर्राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने सर्वोत्कृष्ट लेखन द्वारा पर्यावरणीय समस्या, युवा नेतृत्व की भूमिका एवं लैंगिक समानता पर अभिनव विचार प्रकट करते हुए युवा पीढ़ी को सकारात्मक बदलाव हेतु प्रेरित किया। इसके अलावा, आदर्श विश्व व्यवस्था की रूपरेखा प्रदर्शित करने के साथ ही विश्वव्यापी समस्याओं के रचनात्मक समाधान भी सुझाये। रॉयल कॉमनवेल्थ सोसाइटी, लंदन ने अभिराज की लेखन शैली एवं विश्वव्यापी मानवीय एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. के इस होनहार छात्र की उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

भृगु संहिता के उपचार

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!