सी.एम.एस. राजाजीपुरम में डा. जगदीश गाँधी ऑडिटोरियम का उद्घाटन

रोबोटिक्स एवं ए.आई लैब समेत कई अति आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हुआ सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ में सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी की स्मृति में नवनिर्मित ‘डा. जगदीश गाँधी ऑडिटोरियम’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य ने किया। इसी के साथ डा. दिनेश शर्मा ने विद्यालय में नवनिर्मित रोबोटिक्स एवं ए.आई लैब, साइंस लैबोरेटरी, कम्प्यूटर लैब, अति-आधुनिक लाइब्रेरी, आर्केस्ट्रा रूम आदि विभिन्न सुविधाओं का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया तथापि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य श्री अवनीश कुमार सिंह ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि स्व. डा. जगदीश गाँधी का सम्पूर्ण जीवन एकता, शान्ति, सौहार्द व भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को समर्पित रहा है। ऐसे में, यह ऑडिटोरियम उन्हीं के सपनों को पूरा करने की एक कड़ी है, जहाँ से एकता, समता व शान्ति के विचार प्रवाहित होंगे। 

श्री शर्मा ने आगे कहा कि डा. जगदीश गाँधी के दूरदर्शी नेतृत्व ने शिक्षा के क्षेत्र में लखनऊ को विश्व पटल पर स्थापित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि यह ऑडिटोरियम स्व. डा. जगदीश गाँधी जी की भावी पीढ़ी को समर्पित समृद्ध विरासत का परिणाम है। उनका मानना था कि शान्तिपूर्ण व सुविधाजनक शैक्षिक वातावरण प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री निशा पाण्डेय ने विद्यालय में आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था हेतु सी.एम.एस. प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार