ओबीसी आरक्षण का लाभ कुछ ही जातियां ले रही है: ओमप्रकाश राजभर
जनपद चन्दौली के सैदुपुर स्थित बौद्ध स्थल घुरहूपुर मे आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आये प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए जीरो पावर्टी स्कीम के बारे में बताते हुए कहा, बीते 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया है, इस स्कीम से गरीबी में जिंदगी गुजर बसर करने वालों का विकास कर, उनकी जिंदगी को बेहतर किया जायगा जिसके लिए सर्वे का काम शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि अब कक्षा 8 पास नौजवानों को अपना रोजगार करने के लिए सरकार 5 लाख रूपये का ऋण राज्य सरकार दे रही है, जिसका ब्याज भी सरकार भरेगी। उन्होंने घुरहूपुर को पर्यटन स्थल बनाए जाने की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर, इसे पर्यटन स्थल घोषित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, अपने समाज की ताकत के बल पर ही आज महाराजा सुहेलदेव के बारे में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में भी सुनने को मिल रहा है रोहिणी आयोग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, इसके द्वारा पिछड़े वर्ग की सभी जातियों को बराबरी का हक देने की बात हो रही है। जिसको लेकर विरोधी दलों में खलबली मच गई है। जनसभा के बाद सूबे श्री राजभर ने मीडिया से वार्ता में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, रेप के मामले में सपा के लोग, हत्या के मामले में सपा के लोग, फर्जी नकली नोट छापने में सपा के लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अपराधियों से समाजवादी पार्टी से सांठ-गांठ है। समाजवादी पार्टी के नेता केवल मंगेश यादव के मामले को स्वजाति होने पर उठा रहे हैं जबकि सबसे अधिक अन्य जाति के अपराधियों के का एनकाउंटर हुआ है। अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है। ओबीसी आरक्षण की कैटेगरी बनाने पर समाजवादी पार्टी को आईना दिखाते हुए उन्होंने कहा, ओबीसी आरक्षण का लाभ कुछ ही जातियां ले रही है। उन्होंने दलित, गरीबों, पिछड़ों का मसीहा बनने वाले नेताओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्यों रोहिणी आयोग के ओबीसी कैटेगरी आरक्षण पर विरोध कर रहे हैं।