मिगसन सेन्ट्रल बुकलेट का विमोचन

मिगसन जनपद व मिगसन सेंट्रल प्राइम लोकेशन पर: प्रमोद’

न्यूज डेस्क व सोशल मीडिया डेस्क भी

- विशेष संवाददाता 

अच्छी जीवन शैली के लिये खान-पान, रहन-सहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ ही मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखकर सजग रहने की जरूरत है। पद-प्रतिष्ठा, धन-सम्पत्ति आदि को तवज्जो दो पर रिश्तों की मर्यादा व उसकी गम्भीरता को बनाये रखने की भी जरूरत है। 

राजधानी स्थित पांच सितारा द सेन्ट्रम होटल के सभाकक्ष में मिगसन जनपथ व मिगसन सेन्ट्रल के एक कार्यक्रम में उक्त विचार पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा, बेहतर भविष्य के लिये आज की बचत कल की मुस्कान भी जरूरी है, इसके लिये बचत इन्वेस्टमेन्ट से भविष्य के लिये सुखद तभी है, जब वह सही जगह, सही काम के लिये तथा विवादों से दूर हो। इन्वेस्टमेन्ट व अच्छी संगत, सही सुरक्षित लाभप्रद व वर्तमान परिवेश को देखकर ही किया जाये। मिगसन सेन्ट्रम व मिगशन जनपथ के प्रतिनिधि ब्रजेश त्रिपाठी शांडिल्य, महेश त्रिपाठी, मनीष मिश्र ने मिगसन सेन्ट्रम व मिगसन जनपद निर्माणाधीन भवनों की जानकारी देते हुए बताया कि ये भवन आधुनिकता के साथ ही तमाम नयी-नयी तकनीकी व सुविधाओं से युक्त है। मिगसन प्रमुख सुनील मिग्लानी व एस. मिग्लानी की देख-रेख में मिगसन जनपद व मिगसन सेन्ट्रल तैयार किया जा रहा है। शहीद पथ, लुलुमाल, इकाना स्टेडियम, डेमसन पाम होटल, सुशान्त गोल्फ सिटी आदि के निकट प्राइम लोकेशन पर है इसकी विस्तृत जानकारी ब्रजेश त्रिपाठी डब्लूसी 9821071007, मनीष मिश्र- 8354865699 आदि से सम्पर्क किया जा सकता है। पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने मिगसन सेन्ट्रल की फोटो डिटेल आदि जानकारियों की बुक का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि मिगसन जनपद भवन में दैनिक देवव्रत समाचार पत्र, सत्ता एक्सप्रेस, सृष्टि जागरण, इडियन स्पीड, अमृत विचार, लखनऊ न्यूज आदि की न्यूज डेस्क स्थापना के लिये प्रभारी समाचार पत्र से वार्ता की जायेगी। 

इस मौके पर ओम सिंह, सुनील, श्रेष्ठा, महेश मनीष, अश्वनी, शुभम गर्ग आदि भी उपस्थित रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार