किसान मेला एवं प्रदर्शनी आयोजन

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

जनपद सोनभद्र के राबर्टसगंज उद्यान विभाग लोढ़ी में दो दिवसीय श्री अन्न महोत्सव किसान मेला एवं प्रदर्शनी आयोजन  किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने किया। मंत्री श्री गौड़ ने श्री अन्न को किसानों से अपने मुख्य फसल से जोड़ने के लिए उत्साहित किया।  

उपस्थित जिला अधिकारी सोनभद्र, उप कृषि निदेशक सोनभद्र, जिला कृषि अधिकारी एवं के.बी.के. से आए वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे। सभी लोगों ने अपने-अपने राय एवं विचारों को प्रदर्शित किया बताया जिसमें जिले के दूर-दूर से किसान उस मेले में प्रदर्शनी को देखने के लिए शामिल हुए। जिसमें मिलेट्स  (श्री अन्न) एवं जैविक खेती पर जोर दिया गया उसके बारे में उसकी उपलब्धता उसके फायदे को भी बताया गया। 

जिसमें सोनभद्र में 40 क्लस्टर चल रहे परंपरागत कृषि योजना के अंतर्गत ब्रह्म अर्पण आगौड़ आर्गेनिक लिमिटेड कंपनी भी शामिल रही जिसमें आर्गेनिक खेती पर विशेष ध्यान आकर्षण किया गया एवं इसमें जीवामृत वीजामृत बनाने की विधि भी बताई गई एवं उसके उपयोग को भी बताया एवं दर्शाया गया।


 



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार