फिट इंडिया के लिये मैराथन दौड़ हुई

नीमकाथाना खेतड़ी में फिट इंडिया के तहत हुई मैराथन दौड़ विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने झंडी दिखाकर किया रवाना राजकीय जयसिंह स्कूल से हुई मैराथन दौड़ हुई रवाना 31 अक्टूबर तक चलेगा फिट इंडिया का कार्यक्रम नगर पालिका, अस्पताल कर्मचारी, पुलिस भी हुई मैराथन दौड़ में शामिल एंकर नीमकाथाना जिले के खेतडी में फिट इंडिया के तहत मैराथन दौड का आयोजन किया गया। खेतडी नगरपालिका व पंचायत समिति के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैराथन दौड को विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। एसीबीईओं सनोज मान ने बताया कि खेतडी में फिट इंडिया के तहत मैराथन दौड आयोजित हुई। जो राजकीय जयसिंह स्कूल से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी। तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि 31 अक्टुम्बर तक फिट इंडिया अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। मैराथन दौड में स्कूली विद्यार्थियों, आंगनबाडी कर्मियों सहित पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार