यथार्थ हास्पिटल को बदनाम करने की थी साजिश: डा. नितिन चौधरी
तीमरदारों की आड़ में उपद्रवियों ने जमकर किया था बबाल
डाक्टरों-कर्मचारियों के साथ की थी उपद्रवियों ने जमकर मारपीट- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी
बुंदेलखंड में निर्धन और असहाय लोगों का निशुल्क उपचार व परामर्श करने वाले यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, झांसी में 1अक्टूबर को उपद्रवियों द्वारा उपद्रव कर अराजकता माहौल बना कर बदनाम की खूब कोशिश की गयी। सोशल मीडिया पर भी उपद्रवियों पर हास्पिटल प्रबंधन द्वारा हल्का बल प्रयोग की खूब विडियो वायरल हुई पर जब उपद्रवी तीमरदार की आड़ में डाक्टरों व अन्य कर्मचारियों की जमकर मारपीट कर रहे थे उस दौरान की विडियो ना तो सोशल मीडिया पर वायरल हुई ने ही अन्य किसी यूटयूब चैनलो ने चलाई। मारपीट की वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर नितिन चौधरी और जीएम विकास से संपर्क किया तब उन्होंने पूरे घटना क्रम से अवगत कराया और सच्चाई निकल कर सामने आयी।
फैसिलिटी डायरेक्टर ने बताया की हास्पिटल में एक गंभीर स्थिति में मरीज को उसके परिजनों ने भर्ती करवाया था। मरीज की गंभीर स्थिति का हास्पिटल के डाक्टर ने परजिनों को अवगत कराया था। गंभीर मरीज की मृत्यु के बाद उसके परिजन और उनके साथ लगभग एक दर्जन से ऊपर लोगों ने आकर रूपयो की डिमांड की। अन्यथा की स्तिथि में उन लोगों ने डाक्टरों और कर्मचारियों की लात-जूतों व लाठी-डण्डों व बेल्टों से जमकर मारपीट की जब तक इसकी सूचना हास्पिटल के बाहर खड़े गार्ड को हुई, तो उन्होंने हल्का बल प्रयोग कर मारपीट कर रहे लोगों से लाठी, डंडे व बेल्ट छुड़ाए। उन्होंने बताया की कुछ उपद्रवी जो यथार्थ हास्पिटल को बदनाम करना चाह रहे वह पूरी प्लानिंग के साथ अस्पताल में आये और तोड़फोड़ की। जब सुरक्षकर्मियो ने उपद्रवियों के लाठी-डण्डे व बेल्ट छुड़ाए तो उन्होंने उसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया व यूटयूब चैनल को दिया। हालांकि यथार्थ हास्पिटल के जिम्मेदारों इस घटना क्रम की तुरन्त जानकारी ने पुलिस व प्रसाशन को दी है। जिससे आगे इस प्रकार की घटना हास्पिटल परिसर में नहीं हो।