अग्रवाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी
जनपद झांसी में अग्रेसन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज सेवा समिति सीपरी बाजार द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के मुख्य आतिथ्य में महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की बच्चों प्रतियोगितायें आयोजित की गयी, उसके उपरान्त प्रतिभाग किए गए विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। तदोपरांत अग्रवाल समाज के मेधाबी छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल ने की। संचालन प्रेम प्रकाश अग्रवाल एवं राजीव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया गया एवं बैज लगा करके स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की महिला मंडल द्वारा अग्रसेन महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
इस दौरान विशाल अग्रवाल सीए, नवल अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अभिषेक बंसल, नितिन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशु मित्तल व अभिषेक बंसल, कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री संतोष अग्रवाल, संगठन मंत्री संजीव गर्ग, प्रचार मंत्री नरेश अग्रवाल, विधि सलाहकार राकेश अग्रवाल, आडिटर मनोज अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य नवल अग्रवाल, सदस्य में नीरज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, ध्रूव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, संतोष, धीरेन्द्र, राहुल, प्रमोद, सचिन, नितिन, वरूण, राजीव अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज सीपरी बाजार सभी 350 परिवार के लोग मौजूद रहे।