वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन आयोजित

सम्पूर्ण देश से क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे व अपने-अपने राज्यों के क्षत्रिय बंधुओं का प्रतिनिधित्व किया 

दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उदयपुर राजस्थान में सम्मिलित हुए। विवेकानंद सभागार, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर, राजस्थान में समस्त क्षत्रिय संगठनों के मध्य पारस्परिक समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक विकास के उद्देश्य से आयोजित वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उपस्थित हुए, तत्पश्चात राजकुमार मेवाड़ श्री विश्वराज सिंह जी युवरानी महिमा कुमारी जी के साथ चेतक के प्रतिरूप अश्व का पूजन किया और क्षत्रिय धर्म के अनुरूप भगवान श्री रामजी, महाराणा प्रताप जी के आदर्शों पर चले समाज के गौरवशाली इतिहास को आने वाली पीढ़ियां अंगीकार करें, इसके प्रयास किए जाने चाहिए जैसे सुझाव दिए। कार्यक्रम में सम्पूर्ण देश से क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे व अपने-अपने राज्यों के क्षत्रिय बंधुओं का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम में आये हुए सभी सम्मानित साथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने व मुझे इतना मान सम्मान देने के लिए सिंह ने धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार