संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परिषदीय विद्यालयों के बच्चे खेलकूद में विभाग का नाम कर रहे रोशनः हर्षिता माथुर डीएम रायबरेली

चित्र
बच्चे जीत हार नहीं बल्कि खेल भावना से करें प्रतियोगिता में प्रतिभाग: एसपी रायबरेली आज प्रतियोगिता में जीते बच्चे कल के बनेंगे नेशनल चैम्पियनः सीडीओ रायबरेली बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को पुलिस लाइंस के मैदान रायबरेली में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह और सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने किया। हल्की ठंडी हवाओं के बीच में मैदान पर बच्चों के थिरकते कदम, तयताल के साथ चलते बच्चों के आगे बढते कदम और नौनिहालों का बहता पसीना एक अलग ही जोश पैदा कर रहा था प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आज नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में खेलकर विभाग और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। आज यहां के बच्चे शिक्षकों की मेहनत की वजह से शूटिंग और आर्चरी जैसे गेम्स में प्रतिभाग कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ ही साथ अब बच्चे शिक्षकों के सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता स्तर पर भी बेह

विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन 22 नवम्बर से सी.एम.एस. में

चित्र
54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊ विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 25वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ आगामी 22 नवम्बर, शुक्रवार से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में प्रारम्भ हो रहा है। सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीशों समेत 54 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् लखनऊ पधार रहे हैं। यह जानकारी आज यहाँ सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सम्मेलन की संयोजका एवं  सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने दी। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी एवं सम्मेलन के जनरल सेक्रेटरी श्री आर. सी. गुप्ता भी उपस्थित रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रो. किंगडन ने बताया कि ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन ‘ए गवर्नेन्स फॉर द फ्यूचर’ थीम पर आधारित है एवं विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर व सुखमय भविष्य को समर्पित

कितने बेचारे है एमपी चित्रकूट के रहवासी

चित्र
आज तक सड़क तक तो बनी नहीं, बस अयोध्या जैसा विकास कराने का सपना दिखा रहे है - संदीप रिछारिया आंख खोलकर देखे तो आज एकादशी का पर्व है। वास्तव में चित्रकूट के निवासियों के लिए यह यहां का सबसे बड़ा पर्व है। छोटी या बड़ी अमावस्या हो या फिर बड़े पर्व यूपी के चेहरे चमकते दिखाई देते है तो एमपी के चेहरे बेजान से नजर आते है। इसका कारण है कि यूपी का चित्रकूट चमक रहा है। पिछले 8 साल में सड़क, पानी, बिजली के साथ भव्य गेट सहित अन्य काम हुए है। पिछले कुछ साल से दीपावली और अन्य त्योहारों पर भी यूपी में रौनक ज्यादा दिखाई देती है। रामघाट, सड़क, परिक्रमा में सफाई की व्यवस्था एमपी की अपेक्षा बेहतर रहती है। अतिक्रमण विरोधी अभियान में भी वास्तविकता दिखाई देती है। यूपी में जहां पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए, वही एमपी में न केवल सड़क पर बल्कि परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण कारी खुले आम प्रशासन को मुंह चिढ़ा रहे है। अपराध की बात करे तो मादक पदार्थों की बिक्री और देहव्यापार भी एमपी में खुले आम हो रहा है। कई बार एमपी के होटलों में नगर बधुओं को पकड़कर थाने से छोड़ा गया है। मादक पदार्थों की बिक्री और देहव्यापार यूपी में भी एक दो ज

गणित प्रतियोगिता में अर्शी स्टेट चैम्पियन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्रा अर्शी शर्मा ने राज्य स्तरीय एबेकस एवं मेंटल अर्थमेटिक कम्पटीशन में ‘स्टेट चैम्पियन’ का खिताब अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक प्रोग्राम यूनिवर्सल कान्सेप्ट ऑफ मेन्टल अर्थमेटिक सिस्टम (यूसीएमएएस - यूपी चैप्टर) के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश भर के प्रतिष्ठित विद्यायों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने महज 8 मिनट में 200 सवालों के सटीक जवाब निकालकर गणित में अपनी महारत सिद्ध करने के साथ ही बौद्धिक व तार्किक प्रतिभा का परचम लहराया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने अर्शी की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए चैंपियन्स ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित क

कुसी निस्फ-खेल-कूद के मैदान का मामला तूल पकड़ता जा रहा

चित्र
ग्राम प्रधान पर मनमानी रवैया अपनाने का आरोप कुसी निस्फ में खेल-कूद मैदान को लेकर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों में बढ़ता जा रहा तनाव प्रशासन और विधायक से न्याय की गुहार - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज घोरावल विधानसभा अंतर्गत कुसी निस्फ, नौडीहा में खेल-कूद के मैदान को लेकर ग्राम प्रधान की मनमानी रवैया को लेकर ग्रामीण युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। इसके चलते गांव में ग्राम प्रधान और ग्रामीण युवाओं के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। संदर्भ में सैकड़ों ग्रामीण युवाओं ने रविवार को क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार मौर्य से उनके आवास पर मिलकर समस्याओं को लिखित रूप से अवगत कराते हुए उसके त्वरित निराकरण कराने की मांग किया है।  इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्या एवं भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल उर्फ छोटू पटेल मौजूद रहे। इस कड़ी में राम केश कुशवाहा, मनोज कुमार, छोटे लाल, अजय पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय, अभिजीत, यश कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार, लवकुश, अवधेश, दीपक, रितेश, विकास, संजय सिंह, लाल मोहन दुबे, सुचित वर्मा, अश्विनी सिंह, महेन्द्र नाथ समेत तमाम यु

अपने लिए एवं अपनों के लिए हेलमेट अवश्य पहनें

चित्र
यातायात जागरूकता अभियान के दौरान हेलमेट धारक बाइक सवारों को दिया गुलाब का फूल - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में यातायात जागरूकता अभियान के दौरान हेलमेट धारक दो पहिया वाहन चालकों एवं सीट बेल्ट धारक चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। यातायात जागरूकता अभियान के संभागीय परिवहन विभाग के सहायक मुख्य अतिथि एआरटीओ संजय सिंह ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने को आवश्यक बताया। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को पंपलेट्स देकर जागरूक किया गया। उनको बताया गया कि जीवन अनमोल है। अपने लिए एवं अपनों के लिए हेलमेट अवश्य पहनें। यातायात नियमों के पालन पर बल दिया गया। इस दौरान सेकेंड इचार्ज इंस्पेक्टर संत कुमार, ट्रैफिक पुलिस से टीएसआई प्रेमपाल सिंह, कृष्ण कुमार, चमनगंज चैकी प्रभारी अमित तोमर, सिविल डिफेंस कोर के पूर्व चीफ वार्डन बाल किशन कुशवाहा, कार्यक्रम  संयोजक यातायात पुलिस में ट्रैफिक वार्डन कुमारी प्रगति शर्मा, दीपशिखा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समाजसेवी मंटू साहू व छात्रप यशवी शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक संयोज

चेपुआ मछली खानी हो तो कुशीनगर आयें

चित्र
चेपुआ मछली में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 के साथ ही प्रोटीन, जिंक, मैगनीशियम, कैल्सियम, आयरन और पोटेशियम जैसे तमाम पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं - राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के पनियावां में सन 2015 में अमेरिकन फूड सोसायटी ने भारत, नेपाल के वैज्ञानिकों की मदद से नारायणी गंडक की चेपुआ मछली पर एक अध्ययन शुरू कराया, जो करीब दो साल तक चला यह शोध आज पनियावां की चेपुआ मछली को ग्लोबली इंटरेस्ट पर लाकर खड़ा कर दिया है। नेपाल से निकलकर यूपी-बिहार में बहने वाली बड़ी गंडक (नारायणी) नदी, कुशीनगर के पनियावाँ चैराहे से मात्र 3 किलोमीटर के किनारे पर ही स्थित है। चेपुआ का वैज्ञानिक नाम एस्पिडोपोरिया मोरर है यह केवल नारायणी नदी में ही पायी जाती है नेपाल के नवलपरासी से कुशीनगर के पनियावाँ व बिहार तक गंडक नदी में यह मछली छह स्थानों पर ही दिखेगी। पनियावाँ में सबसे अधिक मिलने वाली कुल मछलियों की प्रजातियों में 50 फीसदी चेपुआ प्रजाति की है, और इन दिनों पनियावां पर चेपुआ से जुड़े ढाबों को संख्या की कोई गिनती ही नहीं है। इसी गलोबली इंटरेस्ट के चलते आज इस चेपुआ की कीमत 480 रूपए किलो

अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड स्पर्धा-2024 का भव्य समापन

चित्र
सिटी माण्टेसरी स्कूल लखनऊ आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य समापन आज रंगारंग शिक्षात्मक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। चार दिनों तक चले खेलों के इस महाकुंभ में श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे 500 से अधिक बाल खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। स्पर्धा-2024 के अन्तर्गत ट्रैक एण्ड फील्ड, बैडमिन्टन, जूडो, कराटे, ब्रश एण्ड बियोण्ड एवं एग्री टु डिसएग्री (वाद-विवाद) प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया।एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं की चैम्पियनशिप पर सेंट मारिया गोरेटी इण्टर कालेज, बरेली की टीम ने कब्जा जमाया तो वहीं दूसरी ओर बैडमिन्टन में सेंट मैरी कान्वेन्ट इण्टर कालेज, लखनऊ की टीम चैम्पियन रही। श्रीलंका स्कूल जूडो एसोसिएशन ने जूडो में चैम्पियनशिप जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया। इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह के साथ स्पर्धा-2024 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का  शुभारम्भ ह

स्व. डा. जगदीश गाँधी जयन्ती की पूर्व संध्या पर सी.एम.एस. शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने अर्पित की हार्दिक श्रद्धान्जलि

चित्र
विभिन्न धर्मावलम्बियों की उपस्थिति से ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना से ओतप्रोत हुआ वातावरण सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ के हजारों शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने आज अपने आध्यात्मिक अभिभावक स्व. डा. जगदीश गाँधी की 90वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर अपनी भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। भैंसाकुण्ड के नजदीक स्थित बहाई धर्म स्थल पर आयोजित श्रद्धान्जलि सभा में सी.एम.एस. शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने शिक्षा जगत के महानायक डा. जगदीश गाँधी को न सिर्फ बड़ी शिद्दत से याद किया अपितु उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा भी ग्रहण की। विदित हो कि प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डा. जगदीश गाँधी विगत 22 जनवरी 2024 को पंचतत्व में विलीन हुए। डा. जगदीश गाँधी का सम्पूर्ण जीवन विश्व के दो अरब से अधिक बच्चों के उज्जवल भविष्य को समर्पित रहा है। आपने विश्व एकता व विश्व शान्ति की स्थापना हेतु आजीवन अनवरत प्रयास किये एवं इस दिशा में अनेकों मील के पत्थर स्थापित किये। डा. जगदीश गाँधी का जीवन शिक्षा जगत के नवनिर्माण, भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास एवं विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित व सुखमय भविष्य की अनुपम मिसाल है। इस अवसर पर स्व. डा. जग

विश्व उर्दू दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 30 व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी में विश्व उर्दू दिवस एवं उर्दू समाचार पत्र दैनिक इंकिशाफ के स्थापना दिवस पर उर्दू भाषा और हमारी जिम्मेदारी विषय पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झांसी दुर्ग के समीप स्थित राजकीय संग्रहालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डा. संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. मुहम्मद नईम स. आचार्य (बु. वि. झाँसी), प्रो. शहनाज अयुब निदेशक (बी.आई.ई.टी.) झाँसी उपस्थित रहे।  अतिथियों के आगमन पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ शिक्षिकाओं द्वारा कौमी तराना सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत प्रस्तुत कर किया गया। विश्व उर्दू दिवस पर प्रवक्ताओं द्वारा उर्दू भाषा की महत्वता पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विशेष रूप से डा. मो. आफताब आलम (वेलफेयर आफिसर मेल, झाँसी), परवीन खान (सदस्य-मजिस्ट्रेट सीडब्ल्यूसी झाँसी), आसिफ नियाजी, पंकज सक्सेना (महामंत्री पत्रकार भवन) उपस्थित रहे।

पत्रकारों को अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह बिना किसी भेद-भाव के समाज एवं राष्ट्र हित में करना चाहिए: मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी

चित्र
सभी पत्रकारों को सरकारी स्तर से मिले सुविधा और सुरक्षा: मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज में ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के सभी पत्रकारों को सरकारी स्तर से मिले सुविधा एवं सुरक्षा। उक्त बातें निकटवर्ती खजुरी खुर्द में नव निर्मित श्रीपैलेश के सभागार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम आफ इंडिया के राष्ट्रीय संरक्षक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा, पत्रकारों को अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह बिना किसी भेद-भाव के समाज एवं राष्ट्र हित में करना चाहिए। श्री द्विवेदी ने आगे कहा, संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों को एक दूसरे के  सुख-दुःख में शामिल होकर यथासंभव मदद के लिए आगे आना चाहिए। 73 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार श्री द्विवेदी स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद पत्रकारों के कार्यक्रम में पहुंचकर उनका मार्गदर्शन करने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने मीडिया फोरम आफ इंडिया का गठन भी करवाया। जिसमें एक बार फिर से जिला अध्यक्ष के रूप में सर्वेश श्रीवास्तव को सोनभद्र की कमान सौंपी गई है। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि स

लखनऊ में पालि साहित्य सम्मेलन का आयोजन

चित्र
- प्रमोद कुमार अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान (संस्कृति विभाग, उ.प्र. शासन), गोमती नगर लखनऊ द्वारा 9 से 11 नवम्बर, 2024 को त्रिदिवसीय पालि साहित्य सम्मेलन-2024 का आयोजन किया जा रहा है। बुद्धविहार शान्ति उपवन लखनऊ में यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन की थीम है-विश्व-शान्ति एवं सद्भाव में पालि साहित्य का योगदान। देशभर से 800 से अधिक बौद्ध भिक्खु, आचार्य, विद्वान तथा बौद्ध उपासक-उपासिकाएँ इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष हरगोविन्द कुशवाहा (बौद्ध) ने बताया कि ‘केन्द्रीय मन्त्री-मण्डल द्वारा 3 अक्टूबर, 2024 को पालि भाषा को शास्त्रीय भाषा (क्लासिकल लैंग्वेज) का दर्जा दिया गया। इस ऐतिहासिक एवं अनुपम कार्य हेतु प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी सहित सम्पूर्ण मन्त्री-मण्डल का अभिनन्दन तथा धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन एक महत्त्वपूर्ण अवसर है तथा पालि भाषा एवं साहित्य के लिए उत्सव सदृश होगा। उत्तर प्रदेश शासन के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामले एवं संसदीय कार्यम

काँटे के मुकाबलों में अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया बाल फुटबालरों ने

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में चैक स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल इण्टर-स्कूल फुटबाल टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन आज विभिन्न छात्र टीमों के बीच काँटे का मुकाबला देखने को मिला और लगभग सभी टीमों ने अपने शानदार खेल से दर्शकों को प्रभावित किया। इस टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत आज कुल छः मैच खेल गये, जिसमें बाल फुटबालरों ने असाधारण प्रतिभा और टीम वर्क का प्रदर्शन का किया।  इस टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत आज खेले गये पहले मैच में सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस ने सी.एम.एस. चैक कैम्पस को 2-0 से हराया। सी.एम.एस. राजाजीपुरम की ओर से श्रेष्ठ ने छठे मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जबकि इसी टीम के सिद्धान्त ने 20वें मिनट में एक और गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया और यह बढ़त खेल के अन्त तक बरकरार रही। एक और मुकाबले में सेठ ए आर जयपुरिया स्कूल, गोल्फसिटी ने सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस को 2-1 से हराया। विजयी टीम की ओर से दिवित ने 22वें एवं 42वें मिनट में दो शानदार गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी प्रकार, डेल

सी.एम.एस. की शिक्षिका सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस लखनऊ की शिक्षिका सुश्री पूजा टंडन को छात्रों के सर्वांगीण विकास की उनकी प्रतिबद्धता एवं नृत्य के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान हेतु ‘आउटस्टैंडिंग डांस टीचर अवार्ड’ से नवाजा गया है। अभी हाल ही में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सुश्री टंडन को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि पंद्रह वर्षों से अधिक के अपने शानदार करियर में सुश्री टंडन ने कथक और वेस्टर्न डांस दोनों में उल्लेखनीय योगदान दिया है एवं नृत्य के माध्यम से छात्रों की नैसर्गिक रचनात्मकता, अनुशासन एवं कलात्मकता  को निखारने व संवारने के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास में अतुलनीय भूमिका निभाई है। आपके मार्गदर्शन में अनेक छात्रों ने नृत्य एवं संगीत के क्षेत्र में  राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस उपलब्धि हेतु सुश्री पूजा टंडन को हार्दिक बधाई दी है। श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यन

अयोध्या में वर्ष छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है

चित्र
अयोध्या में छठ पूजा का उल्लास, महिलाओं की श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला - मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या में इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। जिसमें माता-बहनों की भारी भीड़ देखी जा रही है। गुप्तार घाट और सरयू नदी के तीर पर महिलाएं श्रद्धा और भक्ति के साथ सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित कर रही हैं। इस धार्मिक अवसर पर, महिलाएं अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए पूजा अर्चना कर रही हैं। महिलाएं इस पूजा को लेकर अत्यधिक उत्साहित नजर आईं और मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि छठ मैया सभी दुखों का नाश करती हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं। विशेष रूप से, जो महिलाएं पुत्रविहीन हैं, उन्हें छठ मैया से पुत्र की प्राप्ति होती है, जबकि पुत्रवती महिलाएं अपने पुत्रों के कष्टों से मुक्त हो जाती हैं। इस दौरान, महिलाएं आधे जल में खड़ी होकर सूर्य देवता की प्रतीक्षा करती हैं। जैसे ही सूर्य देवता उगते हैं, वे पहले उन्हें अर्घ्य अर्पित करती हैं। यह दृश्य अत्यंत भावनात्मक और श्रद्धा से भरा हुआ है। इस आयोजन में श्रद्धालु पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ व्

छठ पूजा पर्व पर रायबरेली में 8 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित

चित्र
9 नवम्बर को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति रहेंगे खुले जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने मैनुअल ऑफ गवर्नमेन्ट आर्डस (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 (सी) की व्यवस्था अंतर्गत जिलाधिकारी अपने स्तर से 3 स्थानीय अवकाश घोषित कर सकते हैं, के अनुसार 8 नवम्बर 2024 (दिन शुकवार) को छठ पूजा पर्व के उपलक्ष मे जनपद रायबरेली में स्थानीय अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने यह भी बताया है कि शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त 1 नवम्बर 2024 (दिन शुकवार) को सार्वजनिक अवकाश निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अधीन घोषित किया गया है। दीपावली के सार्वजनिक अवकाश 1 नवम्बर 2024 को इस शर्त के अधीन घोषित किया जाता है कि  9 नवम्बर 2024 (दिन शनिवार) को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेगें।  

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य उद्घाटन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री आशीष कुमार सिंह, विधायक, बिलग्राम-मल्लावां, हरदोई, ने दीप प्रज्जवलित कर ‘स्पर्धा-2024’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विश्व एकता व विश्व शान्ति के गीत गाते देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों की उपस्थिति से लघु विश्व का दृश्य साकार हो उठा। इससे पहले, ‘स्पर्धा-2024’ का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि सी.एम.एस. छात्रों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वजों को हाथों में लहराते हुए सारे विश्व में शान्ति रहे का सन्देश दिया। इस अवसर पर देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री आशीष सिंह ‘आशू’ ने कहा कि अनुशासन, राष्ट्रप्रेम तथा खेल भावना ही एक अच्छे और अनुशासित खिलाड़ी की पहचान है, जो उसे समाज व राष्ट्र का आदर्श नागरिक बनाती है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि ‘स्पर्धा-2024’ विश

कुशीनगर के सुदीन अंसारी हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए नजीर बनें

चित्र
- राजीव प्रताप सिंह, सहायक संपादक बदलते परिवेश में जहां एक ओर नफरत भरे माहौल है वहीं दूसरी तरफ सुदीन अंसारी निवासी साखोपार जनपद कुशीनगर जैसे लोग भी हैं, जो समाज में एक स्वस्थ्य उदाहरण पेश कर रहे हैं। सुदीन अंसारी अपने नाती के लिए छठ माता की कोसी भरने की मन्नत मांगे थे, उसी क्रम में सुदीन द्वारा कसया नवीन सब्जी मंडी में पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ छठ माता के त्यौहार के लिए एक-एक सामान खरीदते देख लोगों में कौतूहल बना रहा। सभी दुकानदारों सहित खरीदारी करने वाले लोगों ने इसकी जमकर सराहना कर रहे है।  इस तरह की सोच से दो समुदायों के बीच सद्भावना, मानवता का गुण है और इससे आपसी बैर, दुव्र्यवहार, दुर्भावना, और शत्रुता जैसी भावनाएं दूर होती हैं।  

निवेशकों से किए गए हर वादे पर खरा उतर रहे योगी आदित्यनाथ

चित्र
- संदीप कुमार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की विकास यात्रा में औद्योगिक समूहों को सहभागी बनाने के प्रदेश सरकार के संकल्प को साझा करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि निवेशकों से किए वादे को धरातल पर उतारने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री का मानना है कि आज यूपी, भारत के विकास का बैरियर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए देश के ग्रोथ इंजन के रूप में कार्य कर रहा है। निवेशकों को सहूलियत देने के लिए शासन की नीति के तहत डबल इंजन की सरकार सारे बैरियर तोड़ेगी। अपराध, अपराधी और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।  प्रदेश में आए बदलाव का जिक्र करते हुए योगी ने बताया कि वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में अव्यवस्था, अराजकता और अपराध का माहौल था, क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार के पास कोई विजन नहीं था। आज प्रदेश में कानून का राज और निवेश का बेहतर माहौल है। यही वजह है कि निवेश के मामले में यूपी भारत का ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए बताया कि जिनके लिए प्रदेश मे

कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ हुई

चित्र
- राजेन्द्र कुमार झांसी जनपद के ग्वालियर रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर विवाह वाटिका में सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया कार्यक्रम में कथा व्यास के रूप में अयोध्या धाम से पधारी राष्ट्रीय कथा वाचक सोनम जी उपस्थित रही। सात दिवसीय इस भागवत कथा के मुख्य आयोजक पुष्पलता गुप्ता एवं राजेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन सोमवार को कलश यात्रा के पश्चात भागवत कथा का प्रारंभ हुआ जिसमें भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा का वचन कथा व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं श्री गहोई वैश्य पंचायत के पंच संदीप सरावगी अपनी पत्नी सपना सरावगी सहित उपस्थित रहे मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजकों द्वारा चंदन एवं तिलक लगाकर पट्टिका पहनाई गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे डीजे के साथ भक्तिगीतों की धुन पर सभी श्रद्धालु नृत्य करते हुए यात्रा का आनंद ले रहे थे यात्रा में रथ पर विराजमान कथा वाचक सोनम जी जनता को दर्शन लाभ दे रही थी। भागवत कथा में चरण सेवक कृष्णा,

विशाल मार्च निकालकर छात्रों ने चरित्र निर्माण की पुरजोर अपील की

चित्र
सी.एम.एस. के मेधावियों का हुआ भव्य सम्मान सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि डा. प्रदीप कुमार, संयुक्त निदेशक, शिक्षा, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस भव्य समारोह में आई.एस.सी. (कक्षा-12) की द्वितीय इण्टर-कैम्पस कम्परेटिव परीक्षा में 94.63 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप करने वाली सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की छात्रा आरुषी सिंह चौहान को खास तौर पर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. प्रदीप कुमार ने कहा कि शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ ही व्यक्तित्व विकास की भी अनिवार्य आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ ही टोटल क्वालिटी परसन बना रहा है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि नेशनल एजूकेशन पालिसी-2020 के अस्तित्व में आने के बाद शैक्षणिक परिदृष्य पर काफी सकारात्मक बदलाव हुए हैं।  इससे पहले, सी.एम.एस. की सुपीरियर प्रिन्सिपल एवं क्वालिटी एजुकेशन एवं इनोवेशन वि

समाज सेवी प्राग दत्त का 87 वां जन्म दिवस मना

चित्र
परस्पर मिल-जुलकर रहने में ही संतोष हैरू प्राग दत्त पुत्र ने पिता के जन्म दिवस पर कार की भेंट    - विशेष संवाददाता समाज सेवी, पत्रकार व पूर्व लेखाधिकारी प्राग दत्त का 87 वां जन्म दिवस उत्सव हर्षोल्लास के साथ स्थानीय कैलाशपुरी-ई, लखनऊ में परिजनो, मित्रजनों द्वारा मनाया गया। परिजनों ने मधुमेह को देखते हुए दो प्रकार का सूजी का केक तैयार कराया, जिसमे एक सुगर फ्री व दूसरा सुगर युक्त। केक को घरेलू शेफ सत्य प्रकाश तिवारी द्वारा तैयार किया गया। समाज सेवी प्राग दत्त ने केक काटने के उपरान्त सभी आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा, मिलजुल कर रहने में ही शक्ति व संतोष है परपस्पर एक-दूसरे का ख्याल रखे मोबाइल संदेशों से नहीं, बल्कि घर जाकर कुशल क्षेम पूछे व सूक्ष्मजल पान भी करे, इससे एक अपार संतुष्टि मिलती है। निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी, प्रो. डा. रिंकी खन्ना, हार्दिक खन्ना दुबई से ई. रविदत्त, आरती दत्त, इ. सुनील दत्त, डा. गायत्री दत्त, डा. लीपाक्षी दत्त, विशेषज्ञ डा. इन्द्रा राजेश, डा. सुरेश कुमार, इ. विशाल, आयुष वर्मा, इ. अनुदत्त, डा. प्रतीक, डा. उमादत्त, इ. अभिषेक दत्त, आयुष, सोनाक्षी, डा

वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण के निधन पर शोक सभा का आयोजन

चित्र
वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण के निधन के उपरान्त रायबरेली क्लब में एक श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन। स्वर्गीय पत्रकार राधेश्याम लाल कर्ण का निधन हृदय गति रूक जाने से गत 25 अक्टूबर को हो गया था। स्व. कर्ण प्रदेश महामंत्री उपज संगठन की रीढ़ की हड्डी थे। जिससे संगठन के साथ-साथ रायबरेली जनपद में उनके निधन से अपूर्णनीय क्षति हुई है। इसी क्रम में रायबरेली के पत्रकार, समाजसेवियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन शिव नारायण सोनी द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता रवीन्द्र सिंह ने राधेश्याम लाल कर्ण के निधन पर अपनी संवेदनाये प्रकट की और कहा कि रायबरेली में कर्ण जी के निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी भरपायी आसान नहीं होगी। समाज सेवी राकेश सिंह भदौरिया ने स्व. कर्ण को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कांग्रेसी नेता दिनेश शुक्ला  ने कहा कि स्व. कर्ण एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और प्रायः पत्रकार हितों के बारे में सोचा करते थे। मिंलिद द्विवेदी ने इस अवसर पर स्व. कर्ण को पुष्पांजलि अर्पित

अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया

चित्र
गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लाठीचार्ज के विरोध में दुद्धी के अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया, सौंपा ज्ञापन - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के दुद्धी में गत दिनों गाजियाबाद के जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना की घोर निंदा व भत्र्सना करते हुए दुद्धी नगर में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिवक्ता जुलूस के शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुँचे जहाँ मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम दुद्धी निखिल यादव को सौंपा है। अधिवक्ताओं ने दिए ज्ञापन में अवगत कराया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता अपने आप को काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अधिवक्ता पूरी ईमानदारी से विधि व्यवसाय का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। अधिवक्ताओं पर आए दिन अत्याचार हो रहा है। अधिवक्ता बेवजह मारे जा रहे हैं। जिससे अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। पिछले दिनों की घटना कासगंज के अधिवक्ता मोहनी तोमर की हत्या व हापुड़ प्रकरण पर प्रदेशव्यापी अधिवक्ता बार एसोसिएशन व बार काउंसिल समेत अधिवक्ता आंदोलित थे। हम अधिवक्तागण निष्प

ऊषा पांडेय सम्पति देवी गृह लक्ष्मी सम्मान से सम्मानित

चित्र
सम्पति देवी की पांचवी पुण्यतिथि 11 जुलाई पर घोषित सम्मान समिति के पदाधिकारियों द्वारा को किया गया - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के सोनांचल नव निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र की पूज्यनीया माता जी सम्पति देवी की पांचवी पुण्यतिथि पर संस्था सोनांचल नव निर्माण समिति द्वारा घोषित संपति देवी गृह लक्ष्मी सम्मान रविवार देर शाम संस्था के पदाधिकारियों द्वारा राबर्ट्सगंज निवासी सेवा निवृत शिक्षिका वरिष्ठ महिला ऊषा पांडेय को उनके निवास स्थान पर दिया गया। जिसमे संस्था के पदाधिकारियों द्वारा ऊषा पांडेय को अंगवस्त्र, संपति देवी स्मृति गृह लक्ष्मी सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान से अभिभूत ऊषा पांडेय ने संस्था सोनंचल नव निर्माण समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं इस सम्मान को पाकर बहुत ही अभिभूत हूं और संस्था के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित करती हूं। इस मौके पर आयोजित सम्मान सभा को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने बताया कि उनक

अखिल भारतीय प्रतियोगिता में अग्रिम सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ के कक्षा-8 के प्रतिभाशाली छात्र अग्रिम मिश्रा ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ‘ब्रेनोब्रेन वण्डरकिड्स कम्पटीशन’ में 8वीं ऑल इण्डिया रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस शानदार प्रदर्शन हेतु अग्रिम को प्रशस्ति पत्र, मेडल, ट्राफी एवं पन्द्रह सौ रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अभूतपूर्व प्रदर्शन कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है।यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ

खुली नाली से संक्रामक रोग फैलन की आशंका

चित्र
विकास नगर वार्ड नंबर 5 में नाली के टूटे ढक्कन बदलने की मांग समाजसेवी अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र खुली नाली से संक्रामक रोग फैलने और उसमे राहगीरों व पशुओं के गिरने से दुर्घटना की जताई आशंका - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के समाज सेवी और संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के वार्ड नंबर 5 विकास नगर में मार्ग के बीचों बीच बनी नाली  के टूटे ढक्कन बदलने और उसे जल्द ढकने की मांग की है। श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि विकास नगर वार्ड नंबर 5 में आने-जाने वाले राहगीरों को नाली के ढक्कन टूटे होने के कारण नाली के सड़े गंदे पानी से निकलने वाली भयंकर बदबू से बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ता है और साथ ही ढक्कन टूटने एवं नाली खुली होने के कारण राहगीरों और छुट्टा पशुओं के नाली में गिरने का भय बना रहता है। श्री मिश्र ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में  मांग किया है कि वार्ड 5 के रहवासियों को संक्रामक रोग से बचाने के लिए और खुली नाली में राहगीरों को गिरने से बचाने के

बद्री प्रसाद ने नौ वर्ष की उम्र में थामा था तिरंगाः शत्रोहन सोनकर

चित्र
- स्वतन्त्रता सेनानी की 27 वीं पुण्यतिथि एकता दिवस के रूप में मनी - चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित की गयी गोष्ठी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी बद्री प्रसाद यादव की 27वीं पुण्य तिथि चन्द्रशेखर आजाद पार्क रायबरेली में एकता दिवस के रूप में विभिन्न संगठनों द्वारा मनायी गयी।  इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी एवं संचालन सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने कहा कि बद्री प्रसाद यादव ने 9 वर्ष की आयु में 6 जनवरी 1921 को अपने पिता सद्धू प्रसाद यादव एवं माता श्रीमती इंदिरा यादव के साथ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ तिरंगा थामा था और जेल गये थे।  गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि अंग्रेजों के चाटुकार सरदार निहाल सिंह ने जिल्ला जलाने व फसल नष्ट करने का झूठा मुकदमा थाना जगतपुर में लिखाकर जेल भिजवाया था। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि बद्र

सरदार पटेल आचार्य नरेन्द्र देव का देश की आजादी में अहम भूमिकाः वीरेन्द्र यादव

चित्र
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं महान दार्शनिक शिक्षाविद समाजवादी आन्दोलन के नायक आचार्य नरेन्द्र देव की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट रायबरेली में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर विचार गोष्ठी आयोजित कर मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव का देश की स्वतंत्रता में बड़ा योगदान रहा। पेशे से शिक्षक एवं वकील आचार्य नरेन्द्र देव को असहयोग आंदोलन एवं नमक सत्याग्रह एवं बाद में करो या मरो आन्दोलन में अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें कई कई महीने जेल में रखा। उन्होंने डा. राम मनोहर लोहिया,लोकनायक जय प्रकाश नारायण आदि के साथ कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना कर भारत में समाजवाद को किसानों के सवाल और राष्ट्रीयता से जोड़कर भारतीय समाजवाद को स्थायी रूप से स्थापित किया।जिला अध्यक्ष ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि वह दृढ़ निश्चयी व्यक्तित्व के धनी थे देश की स्वतंत्रता में अग्रणी भूमिका के साथ खेड़ा संघर्ष,बारडोली आन्दोलन सहित अनेकों आन्दोलनों