13वां मेडिकल एक्सपो लखनऊ-2024 तीन द्विवसीय 20 दिसम्बर से आयोजित होगी
- विशेष संवाददाता
13वां मेडिकल एक्सपो लखनऊ 2024 इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दिनांक 20,21 और 22 दिसंबर 2024 तक अयोजित किया जायेगा। समय प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक का रहेगा।
13वां मेडिकल एक्सपा में चिकित्सा उपकरण, नैदानिक उपकरण, लैब उपकरण, मेडिकल डिस्पोजेबल और उपभोग्य वस्तुएं, सर्जिकल उपकरण, अस्पताल फर्नीचर, आईसीयू और एनआईसीयू उपकरण आदि की अग्रणी प्रदर्शनी है।
कार्यक्रम की मुख्य बातें :-
हेल्थकेयर लीडर्स के साथ 3 दिवसीय बैठक
200 ब्रांड
5000 अस्पताल उत्पाद
अस्पताल के लिए उपकरण खरीदें
नवोन्वेषी चिकित्सा प्रौद्योगिकी प्राप्त करें
लाइव प्रदर्शन प्राप्त करें
विशेषज्ञ के नेतृत्व वाली कार्यशालायें और सेमिनार
निःशुल्क पास प्राप्त करें’।
https://medicaleupoindia-com/get & free & pass
हमें काल करें:-
91+7268955763, 91+ 8726999966