सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा 21 नम्बर से 29 नम्बर को बागेश्वर धाम से रामराजा ओरछा तक
बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में श्रृद्धालुओं की भीड मौजूद रही
बाबा बागेश्वर वीरेन्द्र शास्त्री ने भक्तों को मंदिर जाने की दिलायी शपथ
बरूआसागर में भव्यता से हुआ पदयात्रा का स्वागत
जगह-जगह लोगों ने पुष्प बरसा कर उनका स्वागत किया
लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
पदयात्रा के चलते 18 घण्टे झांसी-कानपुर राजमार्ग पर डायवर्ड रहा ट्रैफिक
- राजेन्द्र कुमार
जनपद झांसी के बरूआसागर सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के आठवें दिन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर वीरेन्द्र शास्त्री के साथ रामनामी धुन गुनगुनाते श्रृद्धालु साथ चल रहे थे जगह-जगह लोगों ने पुष्प बरसा कर उनका स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान वीरेन्द्र शास्त्री ने श्रृद्धालुओं से कहा, सनातन की रक्षा से ही राष्ट्र रक्षा सम्भव है। आजाद भारत के देश को छुआछूत, जातपांत एंव ऊंच-नीच से आजादी चाहिये, देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है इससे एक होकर निपटना होगा। उन्होंने वह किसी के विरोध में नहीं है। बल्कि हिंदुओं की एकता की लिए पदयात्रा निकल रहे हैं। उनको उनकी मंगवा में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आठवें दिन गुरूवार की देर शाम ओरछा तिगेला पहुंची तिगेला में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को यात्रा 8 किलोमीटर की दूरी तय कर ओरछा स्थित रामराजा सरकार मंदिर पहुंचेगी यहां यात्रा का समापन होगा बृहस्पतिवार की सुबह यात्रा की शुरूआत मध्य प्रदेश की निवाड़ी रेस्ट एरिया से हुई पहले राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया यहां से लगभग 16 किलोमीटर का सफर तय करते हुए यात्रा ओरछा तिगेला पहुंची इस दौरान यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे यात्रा मार्ग पर दूर-दूर तक भगवा ध्वज नजर आया पर यात्रा का बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उनकी पदयात्रा हिंदुओं में भेदभाव और छुआछूत को मिटाने के लिए जातीवादी विचारधारा को जलाने के लिए इसका सभी को समर्थन करना चाहिए सहम हिंदुओं को जगाने का काम कर रहे हैं किसी को भड़काने के लिए पद यात्रा नहीं निकल जा रही है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी वृंदावन से आए मलूक पीठाधीश्वर वैदेही बल्लभ शरण महाराज, कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, नरोत्तम मिश्रा, विधायक राजीव सिंह परीक्षा, जवाहरलाल राजपूत समेत कई प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हुए सांसद अनुराग शर्मा की ओर से ओरछा तिगेला पर यात्रा का स्वागत किया गया। इसके पूर्व में बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री महाराज द्वारा नगर के प्रतिष्ठित पाण्डेय मिष्ठान भण्डार परिवार का मंच के उद्बोधन में सबसे पहले दिया साधुवाद।
इसी क्रम में वनगुवां पौधशाला के पास अनुराग शर्मा सांसद द्वारा खिचड़ी भोज कराया गया। मंडल अध्यक्ष हरिमोहन की देखरेख में बुलडोजर द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संजीव अग्रवाल लाला, मनमोहन गेंडा, आचार्य हरिओम पाठक, अमित साहू, अमित चिरवारिया, राजेश त्रिपाठी, रोहित गोठनकर, धीरज मिश्रा, शिवप्रसाद अग्रवाल, आनंद सोनी, विनोद कुमार, वीरेन्द्र, राष्ट्रीय सनातन सेवा के अध्यक्ष पं. दीपक तिवारी, पं. भगवती शुक्ला, फिल्मी अभिनेता संजय दत्त, खली पहलवान, दिल्ली सांसद मनोज तिवारी, संजीव सिंह ऋषि, राजाभैया, मण्डल अध्यक्ष हरिमोहन सोनी, राजीव सेन, हरीश दर्द, श्रीमती संगीता, मालती, रेखा, प्रतिमा, मीनाक्षी, कपाली सानू, मनीष कुमार जैन, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र तिवारी, विधायक प्रतिनिधि रूपेश नायक, उद्भव दीक्षित, इंजी. अशोक कुमार अग्रवाल, पं. दिनेशप्रसाद मिश्रा, रज्जू साहू, राकेश नगरिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, हरिमोहन अग्रवाल, जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार आदि मौजूद रहे। अंत में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था दुरूस्त रही उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की पुलिस प्रशासन ने कमान संभाली।