अपने लिए एवं अपनों के लिए हेलमेट अवश्य पहनें
यातायात जागरूकता अभियान के दौरान हेलमेट धारक बाइक सवारों को दिया गुलाब का फूल
- राजेन्द्र कुमार
जनपद झांसी में यातायात जागरूकता अभियान के दौरान हेलमेट धारक दो पहिया वाहन चालकों एवं सीट बेल्ट धारक चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। यातायात जागरूकता अभियान के संभागीय परिवहन विभाग के सहायक मुख्य अतिथि एआरटीओ संजय सिंह ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने को आवश्यक बताया। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को पंपलेट्स देकर जागरूक किया गया। उनको बताया गया कि जीवन अनमोल है।
अपने लिए एवं अपनों के लिए हेलमेट अवश्य पहनें। यातायात नियमों के पालन पर बल दिया गया। इस दौरान सेकेंड इचार्ज इंस्पेक्टर संत कुमार, ट्रैफिक पुलिस से टीएसआई प्रेमपाल सिंह, कृष्ण कुमार, चमनगंज चैकी प्रभारी अमित तोमर, सिविल डिफेंस कोर के पूर्व चीफ वार्डन बाल किशन कुशवाहा, कार्यक्रम संयोजक यातायात पुलिस में ट्रैफिक वार्डन कुमारी प्रगति शर्मा, दीपशिखा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समाजसेवी मंटू साहू व छात्रप यशवी शर्मा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक संयोजन द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर चीप वर्डन शिव प्रसाद तिवारी, विनय ओमहरे, राशिद, रवि साहू, टिंकल पाठक, पंकज बडोने, रामबाबू आदि सैकड़ो की संख्या में संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी शर्मा ने किया।