अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की सांस्कृतिक संध्या
अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि रहे । पदम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर के प्रांगण में रात्रि सांस्कृतिक संध्या का आनंद उठाने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस दौरान स्थानीय स्कूलों के छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों के बाद पहाड़ी कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान इंडियन आइडल फेम नेहा, तांतरा बॉयज एवं इंद्रजीत ने खूब समा बांदा और दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। उल्लेखनीय है कि शिमला जिला के रामपुर बुशहर में हर वर्ष 11 से 14 नवम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लोगों एवं बाहर से आए व्यापारियों के मनोरंजन के लिए रात्रि संस्कृत संध्याएं का भी आयोजन होता है। इस में हिमाचली सुप्रसिद्ध कलाकारों से लेकर मुंबईया कलाकार भी शामिल होते हैं ।
तीसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के सांस्कृतिक संध्या मंच पहुंचने पर जिलाधीश शिमला एवं मेला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कश्यप ने स्थानीय परंपरानुसार स्वागत किया। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी, नगर परिषद अध्यक्षा मुस्कान नेगी, भी उपस्थित रही।