पिता ने हत्या की बेटे की, पुलिस ने मामले का खुलासा किया

हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में गन्ने के खेत में 11 वर्षीय आयुष की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार देर शाम बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि बेटे के दोस्त आयुष को गला दबाकर मारने के पीछे हादसे और डर की वजह थी। एसपी नीरज जादौन ने जानकारी दी कि लालपुर गांव के रहने वाले नेतराम ने 18 अक्टूबर 2024 को अपने बेटे आयुष के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आयुष अंबेडकर पार्क में खेलकर घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में लापता हो गया। पुलिस ने 23 अक्टूबर को गन्ने के खेत से आयुष का शव बरामद किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। जांच के दौरान गांव के ही छोटेलाल पर शक गहराया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आ गई। आरोपी ने बताया कि उसका बेटा विनोद आयुष के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान आयुष ने विनोद से 5 रुपये जीत लिए और वह रकम लेकर भागने लगा। भागते वक्त आयुष ठोकर खाकर ईंट पर गिर गया और बेहोश हो गया। आरोपी छोटेलाल ने बताया कि आयुष को बेहोश देखकर वह उसे अपने घर ले गया, लेकिन जब काफी देर तक होश नहीं आया, तो उसे डर सताने लगा कि कहीं उसका बेटा विनोद इस मामले में फंस न जाए। इसी डर के चलते छोटेलाल ने आयुष का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तहकीकात जारी है। बाइट -अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार