उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों का होगा फायर सेफ्टी आडिट: ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड जैसी दुर्घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए आज लखनऊ में अधिकारियों के साथ विषेश बैठक की और कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों की फायर सेफ्टी ऑडिट कराने और अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये। श्री पाठक ने यह भी आदेश दिया कि अस्पताल में किसी भी स्थिति में विद्युत लोड बिना सहमति के नहीं बढ़ेगा और वार्डो में टम्परेरी वायरिंग नहीं कराई जाये। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा के महानिदेशक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। आज एक हम जियो जारी कर रहे हैं। सभी हॉस्पिटल्स का। हम फायर सेफ्टी ऑडिट पुनः कराने जा रहे हैं। जो हमारे फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स हैं, उनका भी ऑडिट कराएंगे जो फायर फाइटिंग सिस्टम है। उच्च दुरुस्त व्यवस्था में चलता रहे इसको सुनिश्चित करेंगे। 24 घंटे हर वार्ड में एक व्यक्ति ट्रेंड रहेगा। जो हमारा वार्ड वॉय या पैरामेडिकल स्टाफ हो सकता है। जिसको ट्रेनिंग दी हुई आठ आठ घंटे कम से कम एक व्यक्ति 24 घंटे में वार्ड में उपस्थित रहेगा इस बात के भी निर्देश दिये गये हैं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार