देश में हमेशा याद रक्खेगा इन्दिरा जी का बलिदान: शत्रोहन सोनकर
जयन्ती के अवसर पर जिला चिकित्सालय में पालिकाध्यक्ष ने मरीजों को किया फल वितरण
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित श्रीमती इंदिरा गांधी की जयन्ती के अवसर पर जनपद रायबरेली में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद रायबरेली के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर द्वारा जिला चिकित्सालय रायबरेली में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। पालिकाध्यक्ष ने इंदिरा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाँजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री सोनकर ने कहा कि इंदिरा जी ने विश्व पटल में रायबरेली जिले को पहचान दी, 20 अक्टूबर 1984 को उनकी जिले में अन्तिम यात्रा थी। 31 अक्टूबर 1984 को उन्हें स्वयं के सुरक्षागार्डो द्वारा मार दिया गया। देश के प्रति उनका यह बलिदान देशवासी हमेशा याद रक्खेंगे। इंदिरा जी ने रायबरेली जनपद की न केवल राजनैतिक पहचान करायी वरन् कई कल कारखाने, शारदा नहर, पम्प कैनाल, एनटीपीसी आदि विकसित कर युवाओं, किसानों, व्यापारियों, मजदूरों, छात्रों आदि के विकास के लिए कार्य किये। जनपद के अलावा देश के विकास में अद्वितीय कार्य करते हुए अपनी विदेश नीति का विश्व के देशों में लोहा मनवाया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के. शुक्ला, विजय शंकर अग्निहोत्री, राजकुमार दीक्षित, मनोज मिश्रा, सी.एम.एस. डा0 प्रदीप अग्रवाल, डा0 अल्ताफ हुसैन सहित चिकित्सालय के तमाम चिकित्सक एवं कर्मचारी एवं कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।